लाईवलीहुड कॉलेज जगदलपुर में अतिथि शिक्षक भर्ती 2024

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

लाइवलीहुड कॉलेज जगदलपुर में पूर्णतः अस्थायी प्रशीक्षकों के चयन हेतु वाक इन इंटरव्यू सूचना

Livelihood College Baster Recruitment 2024

जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज, जगदलपुर में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत् संचालित विभिन्न कोर्स में कौशल प्रशिक्षण हेतु अंशकालीन पूर्णतः अस्थायी कुशल अतिथि प्रशिक्षकों की आवश्यकता है, जिसका वॉक-इन-इन्टरव्यू दिनांक 18/07/24 को समय प्रातः 10:00 बजे से जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज, नकटी सेमरा, आड़ावाल, जगदलपुर में किया जाना है। इच्छुक व्यक्ति कोर्स एवं पाठ्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी cssda.cg.nic.in में प्रदर्शित कोर्स लिस्ट से एवं आवेदन पत्र का प्रारूप जिला बस्तर के वेबसाईट www.bastar.gov.in से प्राप्त कर सकते है। अद्योवर्णित पद व उनके सम्मुख दर्शाये विवरण अनुसार इच्छुक एवं पात्र आवेदक जो इस पद के लिये निर्धारित अर्हताओं को पूरी करते हो अपने पूर्ण बायोडाटा के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज, आड़ावाल जगदलपुर जिला बस्तर में वॉक-इन-इन्टरव्यू में सम्मिलित हो सकते है। अतिथि प्रशिक्षकों की निर्धारित योग्यता का विवरण निम्नानुसार है :-

पद का नामपद की संख्या
01. Capital Goods01
02. Construction Skill Development Council of India (CSDCI)01
03. Tourism & Hospitality01
04. Tourism & Hospitality01
05. Handicrafts and Carpet01
06. Green Jobs01
07. Construction Skill Development Council of India (CSDCI)01
08. Management & Entrepreneurship and Professional Skills Council (MEPSC)01
कुल पद 08

आवेदन फ़ीस

GEN / OBC Category0 रूपये
SC / ST Category0 रूपये

आयु सीमा

  • 18 से 40 वर्ष तक

सैलरी

  • 22500 हजार महिना

आवेदन की तिथि

  • प्रारंभिक तिथि 03.07.2024
  • अंतिम तिथि 18.07.2024

अधिक जानकारी के लिए एनआईसी पोर्टल bastar.gov.in या rojgarniyojan.in पर अवलोकन कर सकते है ।

Titlefile
recruitmentclick here
व्हाट्सएप ग्रुपज्वाइन here

शैक्षणिक अर्हता एवं योग्यताः

  • 10+12वी पास

आपका कोई सवाल है तो निचे कमेन्ट क

नियुक्ति संबंधी नियम एवं शर्ते :-

01. इच्छुक उम्मीदवार को अपना पंजीयन एवं दस्तावेज सत्यापन निर्धारित समयानुसार कराना होगा। पंजीयन एवं सत्यापन हेतु आवेदक को आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक / तकनीकी अर्हता, अनुभव पमाण पत्र, आयु आदि के प्रमाण हेतु सभी आवश्यक मूल दस्तावेज व उसकी स्व-प्रमाणित 02 छायाप्रति अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।

02. आवेदक अपनी अर्हताएँ, संबंधित अनुभव की जाँच स्वयं कर एवं विज्ञापित पद के लिये निर्धारित अर्हताएँ, अनुभव एवं शर्तों को पूरा करने उपरान्त ही वॉक-इन- इटरव्यू में सम्मिलित होगे। चयन एवं सेवा के किसी भी स्तर पर आवेदक के अयोग्य पाये जाने पर या असत्य जानकारी आदि दिये जाने पर आवेदन / नियुक्ति निरस्त कर दिया जावेगा। जिसके लिये वह स्वयं जिम्मेदार होगा।

03. साक्षात्कार हेतु निर्धारित समय के दो घण्टे उपरान्त आवेदन स्वीकार नही किये जावेगे ।

04. यदि उम्मीदवार एक से अधिक ट्रेड के लिये सक्षम है, पृथक-पृथक आवेदन करें।

05. अभ्यार्थियों का चयन साक्षात्कार के आधार पर चयन समिति द्वारा किया जावेगा ।

06. आवेदक द्वारा दिये गये अनुभव की जॉच करायी जावेगी जॉच में किसी भी प्रकार से गलत जानकारी प्राप्त होने की स्थिति में आवेदन को अमान्य किया जावेगा ।

07. चयन मेरिट के आधार पर होगा। चयन सूची कार्यालय के सूचना पटल व जिला के वेब पोर्टल www.bastar.gov.in पर प्रदर्शित की जावेगी। आवेदन पत्र में दूरभाष क्रमांक / मोबाईल नंबर / ई-मेल आई.डी. का उल्लेख करें ताकि संपर्क किया जा सकें।

08. चयनित अभ्यार्थियों को मासिक प्रशिक्षण पारिश्रमिक राशि रू0 22,500 / – एकमुश्त प्रशिक्षण अवधि में देय होगा, मानदेय राशि केवल प्रशिक्षण अवधि के लिये ही देय होगा, प्रशिक्षण अवधि समाप्त होने पर मानदेय की पात्रता नही होगी। किन्तु आगामी निरन्तर प्रशिक्षण कार्य संचालित होने पर प्रशिक्षक को मानदेय राशि देय होगी।

09. उम्मीदवारों का ToT-Domain Certification & Platfrom Certification / CTI सर्टिफाईड होना अनिवार्य है, ( प्रमाण पत्र संलग्न करें)। चयन में ToT – Domain Certification & Platfrom Certification / CTI अभ्यार्थी को प्राथमिकता दी जावेगी। किसी कोर्स में ToT-Domain Certification & Platfrom Certification / CTI सर्टिफाईड अभ्यार्थी न मिलने की स्थिति में ही अन्य अभ्यार्थी को साक्षात्कार का अवसर दिया जावेगा।

10. अभ्यार्थी के संबंधित SSC से ToT Domain Certification & Platfrom Certification सर्टिफाईड नहीं होने की दशा में चयन उपरान्त ज्वानिंग दिनांक से 01 माह के भीतर स्वयं के खर्चे पर संबंधित सेक्टर में ToT सर्टिफिकेशन करना अनिवार्य होगा, अन्यथा चयनित अभ्यार्थी की नियुक्ति निरस्त समझी जावेगी

11. उपरोक्त अद्योवर्णित पद के सम्मुख दर्शाये गये अनुभव का होना अनिवार्य है। समकक्ष अनुभव न होने की स्थिति में अभ्यार्थी साक्षात्कार हेतु पात्र नही होगें।

12. चयनित अभ्यार्थी को चयन उपरान्त सूचना मिलने के 07 दिवस के भीतर ज्यानिंग लेना अनिवार्य है। अन्यथा चयन स्वमेव निरस्त माना जावेगा एवं प्रतिक्षा सूची के अभ्यार्थियों को मौका दिया जावेगा।

13. भर्ती में आरक्षण संबंधी कोई नियम लागू नहीं होंगे।

14. प्रशिक्षक का चयन पूर्णतः अस्थायी होगा। कार्य संतोषजनक पाये जाने कार्य की अवधि बढ़ाई जा सकती है।

15. चयन उपरान्त यदि कार्य संतोषजनक नही पाये जाने पर चयन निरस्त किया जा सकता है।

16. उपरोक्त पदों पर भर्ती पूर्णतः अस्थायी है तथा राज्य कार्यालय से प्राप्त प्रशिक्षण लक्ष्य पर निर्भर करता है। उपरोक्त पद के विरूद्ध यदि शासन द्वारा नियमित / स्थानांतरित / संविदा नियुक्ति की जाती है, तो संबंधित मेहमान प्रशिक्षक की यह नियुक्ति स्वयंमेव समाप्त हो जावेगी ।

17. चयनित अभ्यार्थी को प्रशिक्षण कार्य के अतिरिक्त हितग्राहियों का मोबलाईजेशन, उनका कांउसलिंग एवं प्रशिक्षण उपरान्त प्रशिक्षणार्थी का 03 माह के भीतर प्लेसमेंट कराने का कार्य करना होगा।

18. संबंधित सेक्टर में प्रशिक्षण संचालन नहीं होने की दशा में नियुक्ति समाप्त की जा सकती है।

19. चयनित अभ्यार्थियों को प्रशिक्षण मानदेय के अतिरिक्त किसी अन्य प्रकार का भत्ता / सुविधा देय नहीं होगा एवं शासकीय अवकाश को छोड़कर अन्य अवकाश की पात्रता नही होगी।

20. चयनित उम्मीदवार को प्रशिक्षण कार्य सम्पन्न कराने हेतु 12 माह तक के लिए ही आमंत्रित किया जा रहा है। निर्धारित सेक्टर में कोर्स के प्रशिक्षण कार्य निरन्तर चलने व कार्य कुशलता के आधार पर कार्य अवधि बढ़ाई जावेगी ।

21. शासकीय / अर्द्धशासकीय / निजी संस्था का अनुभव मान्य होगा।

2 thoughts on “लाईवलीहुड कॉलेज जगदलपुर में अतिथि शिक्षक भर्ती 2024”

Leave a Comment