अभिलाषा महिला उत्पादक कंपनी लिमिटेड पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा में भर्ती 2024

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

भर्ती विज्ञापन ::- कार्यालय जिला पंचायत जांजगीर चांपा का पत्र क्रमांक / 9772 / एनआएलएम / जिपं / 2024 पामगढ़, दिनांक 03.07.2024 के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार अभिलाषा महिला उत्पादक कंपनी लिमिटेड पामगढ़ का गठन किया गया है। उक्त उत्पादक कंपनी में कृषक उत्पादक संगठन एफपीओ से संबंधित कार्यो कुशल वित्तीय प्रबंधन मार्केटिंग सहयोग लेखा संधारण, नियोजन इत्यादि कार्य को सुचारू रूप से संचालित किये जाने हेतु पदनाम कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) का चयन हेतु निम्नांकित शर्तो के अधीन आमंत्रित किया जाता है।

अतः इच्छुक महिला / पुरुष उम्मीदवार दिनांक 24.02:24 समय शायं 05.00 बजे तक कार्यालयीन समयावधि में रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते है।

भर्ती हेतु रिक्त पद का विवरण :-

पाठ्यक्रम / विभाग पदों की संख्या
कृषक उत्पादक संगठन मुख्य संगठन मुख्य कार्यपालन अधिकारी (एफपी – ओसीईओ)01
total01

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता

  1. शैक्षिणक योग्यता- शासन द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि, कृषि विपणन, उद्यानिक, कृषि व्यवसाय प्रबंधन में स्नातक या बीबीए या समकक्ष होना चाहिए।
  2. यदि स्व सहायता समूह में संलग्न सदस्य एवं उसके परिवार के सदस्य द्वारा उपरोक्त मानदण्डों को पूरा करते हैं, तो चयन हेतु प्राथमिकता पर विचार किया जा सकता है।
  3. ग्रामीण क्षेत्रों में एग्री उत्पाद, वनोपज, स्थानीय उत्पाद के प्रसंस्करण, ग्रेडिंग एवं मार्केटिंग में न्यूनतम 03 वर्ष का कार्यानुभव |

अन्य आवश्यक योग्यता

  • हिन्दी एंव अंग्रेजी भाषा में कार्य करने में सक्षम। साथ ही स्थानीय भाषा का ज्ञान हो !
  • कम्प्यूटर एवं एम.एस. ऑफिस में कार्य करने में दक्ष हो ।
  • रिपोर्ट लेखा एवं डेटा प्रबंधन में दक्षता ।
  • आयु सीमा – अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01 जनवरी, 2024 की स्थिति में 21 वर्ष से अधिक तथा 45 वर्ष से कम हो ।
  • स्वयं का वाहन ( दो-पहिया) क्षेत्र भ्रमण के लिए ।

अधिक जानकारी के लिए विभागीय पोर्टल https://janjgir-champa.gov.in/सरकारी वेबसाइट पर अवलोकन कर सकते है ।

Titlefile
recruitmentclick here
व्हाट्सएप ग्रुपज्वाइन here

Leave a Comment