शासकीय विजय भूषण सिंहदेव कन्या महाविद्यालय, जशपुर,संस्था में स्नातक पाठ्यक्रम के अध्यापन हेतु विज्ञापन जारी – Girls College Jashpur Vacancy 2024 : Notification Details · पदों के नाम (Name of Posts) · शैक्षणिक योग्यता (Qualification Details) आयु सीमा Age Limit, आवेदन की तिथि जैसे समस्त जानकरी आपको नीचे देखने को मिलेगा
इस संस्था में बी.पी. ई. एस. पाठ्यक्रम के अध्यापन हेतु स्व-वित्तीय मद से रिक्तियाँ विज्ञापित विरूद्ध में शिक्षकीय कार्य हेतु आवेदन पत्र दिनांक 16.07.2024 तक आमंत्रित की जाती है, जिसके किये जाते हैं।
Name of Posts रिक्त पदों का विवरण
| पाठ्यक्रम / विभाग | पदों की संख्या |
| बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन | 01 |
| total | 01 |
(रिक्तियों की संख्या परिवर्तनीय है, आवश्यकतानुसार बढ़ाई / घटाई भी जा सकती है)
चयन हेतु निर्धारित मापदण्ड- 1. मेरिट लिस्ट बनाने के लिए अधिकतम 100 मेरिट अंक रहेंगे और इसका मापदण्ड निम्नानुसार होगा.
- (क) पी.एच.डी. तथा नेट / सेट के लिए – 50 मेरिट अंक
- (ख) पी.एच.डी. के लिए – 25 मेरिट अंक
- (ग) नेट / सेट के लिए – 20 मेरिट अंक
- (घ) एम.फिल के लिए -05 मेरिट अंक
- स्नातकोत्तर स्तर पर प्राप्तांको के लिए – 50 मेरिट अंक
- (55 के लिए 5 अंक, 56 से 100 प्रत्येक 1% के लिए 1 अंक दिया जायेगा ।)
नोट:-
- 1. इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 16.07.2024 तक अपना बायोडाटा पंजीकृत डाक से अथवा स्वयं उपस्थित होकर महाविद्यालय के पते पर भेजें अथवा जमा करें। ई-मेल एवं विलम्ब से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किये जायेंगे ।
- 2. पी. एच. डी. / नेट / सेट अभ्यर्थियों को वरियता दिया जावेगा।
- 3. किसी भी प्रकार के परिवर्तन के समस्त अधिकार प्राचार्य होंगे।
- 4. आवेदन पत्र के लिफाफे के ऊपरी भाग में विषय का नाम अवश्य उल्लेख करें।
आवेदन की तिथि
- 08-07-2024
- 16-07-2024
आवेदन शुल्क
| GEN / OBC Category | 00 रूपये |
| अ.जा./अ.ज.जा. | 00 रूपये |
आवेदन कैसे करे
इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 16.07.2024 तक अपना बायोडाटा पंजीकृत डाक से अथवा स्वयं उपस्थित होकर महाविद्यालय के पते पर भेजें अथवा जमा करें। ई-मेल एवं विलम्ब से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किये जायेंगे ।
अधिक जानकारी के लिए विभागीय पोर्टल jashpur.gov.in पर अवलोकन कर सकते है ।
| Title | file |
| recruitment | click here |
| व्हाट्सएप ग्रुप | ज्वाइन here |