Bemetara Thakur Maharaj Singh College Guest Teacher Vacancy 2024

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

ठाकुर महाराज सिंह शासकीय महाविद्यालय, थानखम्हरिया अतिथि व्याख्याता/ अतिथि शिक्षण सहायक द्वारा अध्यापन व्यवस्था हेतु विज्ञापन

कार्यालय आयुक्त, उच्च शिक्षा के आदेश क्र. 574 / 126 / आउशि / राजस्था/2024. नवा रायपुर अटल नगर, दिनांक 06/07/2024 एवं छ.ग. शासन उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय का पत्र क्र./एफ3/54/स्था / 2020 / 38 / 1 नवा रायपुर, अटल नगर दिनांक 20/06/2024 के आदेशानुसार अतिथि व्याख्याता नीति 2024 के अन्तर्गत स्व. ठाकुर महाराज सिंह शासकीय महाविद्यालय थानखम्हरिया, जिला बेमेतरा में रिक्त प्राध्यापक / सहायक प्राध्यापक पद के विरूद्ध अतिथि व्याख्याता / अतिथि शिक्षण सहायक हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता है । इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवार दिनांक 22/07/2024 को सायं 5:00 बजे तक पंजीकृत डाक से अथवा स्वयं महाविद्यालय के कार्यालय म उपस्थित होकर समस्त प्रमाण पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन जमा कर सकते ह । चयन प्रक्रिया ” अतिथि व्याख्यता नीति- 2024″ के परिपालन में किया जायेगा। अतिथि व्याख्याता नीति – 2024 का अध्ययन महाविद्यालय के सूचना पटल/वेबसाइट http://www.govtcollegethankhamaria.in/ से किया जा सकता है। रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है:-

thakur maharaj singh college bemetara guest teacher vacancy

पदों की जानकारी एवं शैक्षणिक / योग्यताएँ, निर्धारित मापदण्ड निम्नानुसार है:-

संस्था का नामठाकुर महाराज सिंह शासकीय महाविद्यालय थानखम्हरिया जिला बेमेतरा
पद का नामप्राध्यापक / सहायक प्राध्यापक
पदों की संख्या13
कैटेगरीसंविदा नौकरी
आवेदन मोडऑफलाइन
नौकरी स्थानछत्तीसगढ़
अंतिम तिथि22.07.2024
ऑफिशियल वेबसाइटhttp://www.govtcollegethankhamaria.in/

शैक्षणिक योग्यताएँ

  1. अतिथि शिक्षण सहायक / ग्रंथालय सहायक / क्रीड़ा सहायक के लिये स्नातकोत्तर स्तर पर न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए परन्तु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिये स्नातकोत्तर स्तर पर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए ।
  2. स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालयों में कार्य करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता के साथ-साथ आवेदकों को अंग्रेजी माध्यम से अध्यापन का अनुभव तथा अध्यापन के दौरान छात्र / छात्राओं से अंग्रेजी माध्यम में संवाद कर पाठ्य विषय से संबंधित जिज्ञासाओं का भी निराकरण करने में सक्षम होना अनिवार्य होगा।

आयु सीमा

  • अतिथि व्याख्याता / अतिथि शिक्षण सहायक अधिकतम 65 वर्ष तक । अतिथि ग्रंथपाल / अतिथि क्रीड़ा अधिकारी एवं अतिथि ग्रंथालय सहायक / क्रीड़ा सहायक अधिकतम 62 वर्ष तक ।

महत्वपूर्ण तिथियाँ Important Dates क्या है :-

  1. पोस्ट जारी होने तिथि : 10 जुलाई 2024
  2. आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 10/07/2024
  3. आवेदन की अंतिम तिथि : 22/07/2024 05:00 बजे तक 
  4. माध्यम : Speed Post / Dak / Self 
  5. Merit List : वेबसाइट में जारी किया जायगा
  6. इंटरव्यू की तिथि : वेबसाइट में जारी किया जायेगा 

वेतनमान Salary :-

  • 30 हजार रूपये प्रतिमाह

आवेदन शुल्क

  • शुल्क नहीं लगेगा।

आवेदन कैसे करे

इसके लिए आफिशियल नोटिस देखे |

अधिक जानकारी के लिए एनआईसी पोर्टल www.govtcollegethankhamaria.in/ या rojgarniyojan.in पर अवलोकन कर सकते है ।

Titlefile
recruitmentclick here
formclick here
व्हाट्सएप ग्रुपज्वाइन here
टेलीग्रामज्वाइन here

Leave a Comment