अटल बिहरी वाजपेयी गवर्नमेंट कॉलेज पाण्डातराई में व्याख्याता के पदों पर भर्ती 2024

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Atal Bihari Vajpayee Govt College Pandatarai Kabirdham Recruitment 2024

अतिथि व्याख्याता हेतु विस्तृत विज्ञापन

अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय पाण्डातराई में विषय हिन्दी प्राध्यापक 1 पद, रसायन शास्त्र प्राध्यापक – 1 पद, समाज शास्त्र प्राध्यापक 1, सहायक प्राध्यापक 1 पद, विषय अंग्रेजी सहायक प्राध्यापक 1 पद, इतिहास सहायक प्राध्यापक 1 पद, विषय वाणिज्य सहायक प्राध्यापक 1 पद, विषय वनस्पति विज्ञान सहायक प्राध्यापक 1 पद, विषय जन्तु विज्ञान सहायक प्राध्यापक 1 पद में अध्यापन व्यवस्था हेतु योग्य एवं निर्धारित अर्हताधारी आवेदकों से अतिथि व्याख्याता / अतिथि शिक्षण सहायक हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदक अपने समस्त प्रमाण पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन दिनांक 22/07/2024 को सायं 05:00 बजे तक केवल रजिस्टर्ड डाक अथवा वाहक के हस्ते (कार्यालय से पावती प्राप्त करें ) प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। अतिथि व्याख्याता नीति-2024 का अध्ययन महाविद्यालय के सूचना पटल / वेबसाइट https://abvgcp.ac.in से अवलोकन किया जा सकता है।

Atal Bihari Vajpayee Govt. College Pandatarai Vacancy 2024 Post Details

शैक्षणिक योग्यताएँ

  1. अतिथि शिक्षण सहायक / ग्रंथालय सहायक / क्रीड़ा सहायक के लिये स्नातकोत्तर स्तर पर न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए परन्तु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिये स्नातकोत्तर स्तर पर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए ।
  2. स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालयों में कार्य करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता के साथ-साथ आवेदकों को अंग्रेजी माध्यम से अध्यापन का अनुभव तथा अध्यापन के दौरान छात्र / छात्राओं से अंग्रेजी माध्यम में संवाद कर पाठ्य विषय से संबंधित जिज्ञासाओं का भी निराकरण करने में सक्षम होना अनिवार्य होगा।

आयु सीमा

  • अतिथि व्याख्याता / अतिथि शिक्षण सहायक अधिकतम 65 वर्ष तक । अतिथि ग्रंथपाल / अतिथि क्रीड़ा अधिकारी एवं अतिथि ग्रंथालय सहायक / क्रीड़ा सहायक अधिकतम 62 वर्ष तक ।

वेतनमान Salary :-

  • 30 हजार रूपये प्रतिमाह

आवेदन शुल्क

  • शुल्क नहीं लगेगा।

महत्वपूर्ण तिथियाँ Important Dates क्या है :-

  1. पोस्ट जारी होने तिथि : 10 जुलाई 2024
  2. आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 10/07/2024
  3. आवेदन की अंतिम तिथि : 22/07/2024 तक 
  4. माध्यम : केवल रजिस्टर्ड डाक अथवा वाहक
  5. Merit List : वेबसाइट में जारी किया जायगा

आवेदन कैसे करे

अधिक जानकारी के लिए एनआईसी पोर्टल https://abvgcp.ac.in/ या rojgarniyojan.in पर अवलोकन कर सकते है ।

Titlefile
Guest Lecture Policy – 2024click here
अतिथि व्याख्याता विज्ञापन सूचना click here
व्हाट्सएप ग्रुपज्वाइन here
टेलीग्रामज्वाइन here

Leave a Comment