शासकीय महाविद्यालय भानुप्रतापपुर उत्तर बस्तर कांकेर में ग्रंथपाल और व्याख्याता के पदों पर भर्ती 2024

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Chattisgarh Govt College Maharshi Valmiki Bhanupratappur Uttar Bastar Kanker Recruitment 2024

शासकीय महर्षि वाल्मीकि स्नातकोत्तर महाविद्यालय भानुप्रतापपुर में योग्य एवं निर्धारित अर्हताधारी आवेदकों से अतिथि ग्रंथपाल / अतिथि कीड़ा अधिकारी / ग्रंथालय सहायक / कीड़ा सहायक हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदक अपने समस्त प्रमाण-पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज के साथ दिनांक 15/07/2024 को सायं 05:30 बजे तक केवल रजिस्टर्ड डाक अथवा वाहक के हस्ते (कार्यालय से पावती प्राप्त करें ) प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा ।

रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है :-

संस्था का नामशासकीय महाविद्यालय भानुप्रतापपुर उत्तर बस्तर कांकेर (छ.ग.)
पद का नामक्रीड़ा अधिकारी
पदों की संख्या5
कैटेगरीसंविदा नौकरी
आवेदन मोडऑफलाइन
नौकरी स्थानछत्तीसगढ़
अंतिम तिथि15.07.2024
ऑफिशियल वेबसाइटwww.gdcbhanupratappur.com/
शासकीय महाविद्यालय भानुप्रतापपुर उत्तर बस्तर कांकेर में ग्रंथपाल और व्याख्याता के पदों पर भर्ती 2024

शैक्षणिक योग्यताएँ

1. अतिथि ग्रंथपाल /अतिथि कीड़ा अधिकारी / अतिथि व्याख्याता को कार्य करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में शिक्षकों और अन्य शैक्षिक कर्मचारी की नियुक्ति हेतु न्यूनतम अर्हताएं तथा उच्चतर शिक्षा में मानकों के रख-रखाव हेतु अन्य उपाय) संबंधी विनियम, 2018 के प्रावधानों के अनुरूप होगी। इस व्यवस्था के अंतर्गत ग्रंथालय सहायक / कीड़ा सहायक के लिये स्नातकोत्तर स्तर पर न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए परन्तु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिये स्नातकोत्तर स्तर पर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए ।

2. आयु सीमा अतिथि ग्रंथपाल / अतिथि कीड़ा अधिकारी / ग्रंथालय सहायक / कीड़ा सहायक अधिकतम 62 वर्ष तक ।

3. छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी ।

निर्देश

  • 01. आवेदन के साथ मूल निवासी प्रमाण पत्र, 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, सेट / नेट, एम. फिल. / पी-एच.डी. अनुभव प्रमाण पत्र संलग्न करें।
  • 02. दिनांक तक कार्यालयीन समय में डाक के माध्यम से अथवा स्वयं उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं, प्राप्त आवेदनों को ही गुणानुकम सूची में शामिल किया जावेगा। ई-मेल से भेजे गये आवेदन को मान्य नहीं किया जावेगा। वर्तमान में आफलाईन अथवा डाक के माध्यम से आवेदन स्वीकार किये जा रहे है। भविष्य में आवेदन स्वीकार करने की इस प्रक्रिया में आनलाईन पोर्टल तैयार होने पर आवश्यकतानुसार परिवर्तन संभावित होगा ।
  • 03. अंतिम तिथि तक महाविद्यालय में प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार मेरिट सूची तैयार की जावेगी।
  • 04. प्राप्त आवेदनों की पदवार अनंतिम मेरिट सूची का प्रकाशन दिनांक 16/07/2024 को महाविद्यालय के सूचना पटल व वेबसाईट पर प्रकाशित किया जावेगा ।
  • 05. गुणानुक्रम अनुसार अनंतिम सूची में दावा आपत्ति की तिथि – 19/07/2024 तक होगी।
  • 06. अंतिम सूची का प्रकाशन दिनांक- 22/07/2024 को किया जावेगा जिसका अवलोकन महाविद्यालय की वेबसाईट अथवा सूचना पटल में किया जायेगा ।
  • 07. आमंत्रित अभ्यर्थी को कार्यभार ग्रहण करने के समय इस आशय का शपथ पत्र देना होगा कि संबंधित के विरूद्ध पुलिस / न्यायालय में कोई अपराधिक प्रकरण विचाराधीन नहीं है। साथ ही अभ्यर्थी किसी अन्य शासकीय / अर्द्धशासकीय सेवा में नहीं है एवं पूर्व में किसी विश्वविद्यालय/महाविद्यालय में शिकायत / कार्य संतोषजनक नहीं पाये जाने के आधार पर अभ्यर्थी की सेवायें समाप्त नहीं की गई है।
  • 08. आवेदन उपरांत संबंधित आमंत्रित चयनित अभ्यर्थी यदि समय सीमा में कर्तव्य स्थल पर उपस्थित नहीं होता है, तो उसे उस दशा में अगले चरणों में सम्मिलित नहीं किया जाएगा।
  • 09. अतिथि ग्रंथपाल / अतिथि कीड़ा अधिकारी / ग्रंथालय सहायक / कीड़ा सहायक की सेवायें भविष्य में नियमितीकरण का आधार नहीं होगा।
  • 10. अतिथि व्यवस्था के अंतर्गत देय मानदेय निम्नानुसार होगा :-

आयु सीमा

  • अतिथि व्याख्याता / अतिथि शिक्षण सहायक अधिकतम 65 वर्ष तक । अतिथि ग्रंथपाल / अतिथि क्रीड़ा अधिकारी एवं अतिथि ग्रंथालय सहायक / क्रीड़ा सहायक अधिकतम 62 वर्ष तक ।

महत्वपूर्ण तिथियाँ Important Dates क्या है :-

  1. पोस्ट जारी होने तिथि : 10 जुलाई 2024
  2. आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 10/07/2024
  3. आवेदन की अंतिम तिथि : 15/07/2024
  4. माध्यम : Speed Post / Dak / Self 
  5. Merit List : वेबसाइट में जारी किया जायगा
  6. इंटरव्यू की तिथि : वेबसाइट में जारी किया जायेगा 

वेतनमान Salary :-

  • 30 हजार रूपये प्रतिमाह

आवेदन शुल्क

  • शुल्क नहीं लगेगा।

आवेदन कैसे करे

  • इसके लिए आफिशियल नोटिस देखे |

अधिक जानकारी के लिए एनआईसी पोर्टल www.govtcollegethankhamaria.in/ या rojgarniyojan.in पर अवलोकन कर सकते है ।

Titlefile
recruitment 1click here
recruitment 2click here
व्हाट्सएप ग्रुपज्वाइन here
टेलीग्रामज्वाइन here

2 thoughts on “शासकीय महाविद्यालय भानुप्रतापपुर उत्तर बस्तर कांकेर में ग्रंथपाल और व्याख्याता के पदों पर भर्ती 2024”

Leave a Comment