Shri Kuleshwar Mahadev Govt College Professor Vacancy 2024

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Gobra Nawapara Raipur Professor Vacancy 2024

/ / अतिथि व्याख्याता हेतु विस्तृत विज्ञापन / / आदेशानुसार कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा विगाग का क्र. के 574 / 126 / आउशि / राज. स्था. / 2024 दिनांक 06/07/2024 अतिथि व्याख्याता नीति के विरुद्ध अतिथि व्याख्याता / अतिथि शिक्षण सहायक हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता है। इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवार दिनांक 22/07/2024 शाम 5.00 बजे तक पंजीकृत डाक से अथवा स्वयं महाविद्यालय के कार्यालय अवधि में उपस्थित होकर आवेदन जगा कर सकते है। संपूर्ण योग्यता तथा चयन प्रक्रिया ” अतिथि व्याख्याता नीति – 2024 ” के परिपालन में किया जायेगा। अतिथि व्याख्याता नीति 2024 का अध्ययन – महाविद्यालय के वेबसाइट www.gcgn.in से किया जा सकता है।

पदों की जानकारी एवं शैक्षणिक / योग्यताएँ, निर्धारित मापदण्ड निम्नानुसार है:-

संस्था का नाम श्री कुलेश्वर महादेव गवर्नमेंट कॉलेज रायपुर (छ.ग.)
पद का नामTeacher /ग्रंथपाल
पदों की संख्या10
कैटेगरीसंविदा नौकरी
आवेदन मोडऑफलाइन
नौकरी स्थानछत्तीसगढ़
अंतिम तिथि22.07.2024
ऑफिशियल वेबसाइटwww.gcgn.in

रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है :-

विषय प्राध्यापक सहायक प्राध्यापक
वाणिज्य0102
रसायन शास्त्र0102
अर्थशास्त्र0101
राजनीती विज्ञान0101
अंग्रेजी
कुल 0406
Shri Kuleshwar Mahadev Govt College Professor Vacancy 2024

शैक्षणिक योग्यताएँ

  1. अतिथि शिक्षण सहायक / ग्रंथालय सहायक / क्रीड़ा सहायक के लिये स्नातकोत्तर स्तर पर न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए परन्तु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिये स्नातकोत्तर स्तर पर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए ।
  2. स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालयों में कार्य करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता के साथ-साथ आवेदकों को अंग्रेजी माध्यम से अध्यापन का अनुभव तथा अध्यापन के दौरान छात्र / छात्राओं से अंग्रेजी माध्यम में संवाद कर पाठ्य विषय से संबंधित जिज्ञासाओं का भी निराकरण करने में सक्षम होना अनिवार्य होगा।

आयु सीमा

  • अधिकतम 65 वर्ष तक

महत्वपूर्ण तिथियाँ Important Dates क्या है :-

  1. पोस्ट जारी होने तिथि : 06 जुलाई 2024
  2. आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 10/07/2024
  3. आवेदन की अंतिम तिथि : 22/07/2024 तक 
  4. माध्यम : Speed Post / Dak / Self 
  5. Merit List : वेबसाइट में जारी किया जायगा
  6. इंटरव्यू की तिथि : वेबसाइट में जारी किया जायेगा 

वेतनमान Salary :-

  • 30 हजार रूपये प्रतिमाह

आवेदन शुल्क

  • शुल्क नहीं लगेगा।

आवेदन कैसे करे

इसके लिए आफिशियल नोटिस देखे |

अधिक जानकारी के लिए एनआईसी पोर्टल http://www.gcgn.in/ या rojgarniyojan.in पर अवलोकन कर सकते है ।

Titlefile
recruitmentclick here
व्हाट्सएप ग्रुपज्वाइन here

कोई भी सवाल है तो निचे कमेन्ट करे

Leave a Comment