छत्तीसगढ़ पुलिस CAF भर्ती 2024: 133 पदों के लिए Online आवेदन शुरू

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Cg Police CAF Bharti 2024: छत्तीसगढ़ में पुलिस के 133 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। 10वीं, 12वीं पास को मौका, एग्जाम के बेसिस पर सिलेक्शन

Chhattisgarh Police Recruitment 2024: पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़ द्वारा “ छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल” के आरक्षक ( बैण्ड )”, “ आरक्षक ( श्वान दल ) ” “ सहायक प्लाटून कमाण्डर (नर्सिंग), प्रधान आरक्षक (नर्सिंग) ”, “ मेल नर्स, फिमेल नर्स, लैब टेक्निशियन, फार्मासिष्ट, नर्सिंग असिस्टेंट, कम्पाउण्डर ड्रेसर”, सीधी भर्ती प्रक्रिया वर्ष – 2023 अन्तर्गत 133 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु दिनांक 06.10.2023 को विज्ञापन जारी किया गया है । जारी विज्ञापन के तारतम्य में छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट https://cgpolice.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि 01.01.2024 ( सोमवार) प्रातः 10:00 बजे से अंतिम तिथि 15.02.2024 (गुरूवार) रात्रि 11.59 तक निर्धारित की गई थी ।

cg caf police vacancy 2024

रिक्त पदों का विस्तृत विवरण

फीमेल नर्स0418 वर्ष से 30 वर्ष
लैब तकनीशियन0118 वर्ष से 30 वर्ष
फार्मासिस्ट1318 वर्ष से 30 वर्ष
नर्सिंग असिस्टेंट0718 वर्ष से 30 वर्ष
कंपाउंडर1218 वर्ष से 30 वर्ष
ड्रेसर0318 वर्ष से 30 वर्ष
आरक्षक (श्वान-दल)0518 वर्ष से 28 वर्ष
सहायक प्लाटून कमांडर1318 वर्ष से 28 वर्ष
प्रधान आरक्षक – नर्सिंग6218 वर्ष से 28 वर्ष
आरक्षक-बैण्ड0318 वर्ष से 28 वर्ष
कुल योग133
cg caf police vacancy 2024

CG Police Bharti 2024

छत्तीसगढ़ शासन, गृह (पुलिस) विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटलनगर का आदेश क्रमांक एफ-2-04/2023/ दो-गृह / रापुसे, नवा रायपुर दिनांक 30.07.2024 के द्वारा “ सशस्त्र सहायक प्लाटून कमाण्डर (नर्सिंग), प्रधान आरक्षक (नर्सिंग), मेल नर्स, फिमेल नर्स, लेब टेक्निशियन, फार्माशिष्ट, नर्सिंग असिस्टेंड, कम्पाउण्डर ड्रेसर, आरक्षक ( बैण्ड), आरक्षक ( श्वान दल ) भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2023 अन्तर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों के अनारक्षित प्रवर्ग (UR) को निर्धारित

अधिकतम आयु सीमा के अतिरिक्त एक बार के लिये 05 वर्ष की छूट एवं आरक्षित प्रवर्ग (SC,ST,OBC) को पूर्व से 05 वर्ष की आयु शिथिलीकरण के अतिरिक्त एक बार के लिए मंत्रिपरिषद के (आयटम क्रमांक – 11.2 ) दिनांक 09.07.2024 निर्णयानुसार निर्धारित आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट प्रदान किया गया है। “

सैलरी कितना है

  • छत्तीसगढ़ सशक्त बल आरक्षक भर्ती 2024 के लिए चयनित अभियार्थी का वेतन मैट्रिक्स लेवल 4 के अनुसार 19500 प्रतिमाह तथा शासन द्वारा समय समय पर स्वीकृत देय भत्ते प्रदान करने का निर्णय किया गया हैं |

आयु सीमा

  • अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से अधिक और 30 वर्ष होनी चाहिए।

उपरोक्त आदेश के परिप्रेक्ष्य में ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने हेतु अतिरिक्त समय प्रदान करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों के इच्छुक पात्र उम्मीदवारों से छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट https://cgpolice.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं ।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि – 09.09.2024 (सोमवार) प्रातः 10:00 बजे से
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि – 29.09.2024 (रविवार) रात्रि 11.59 बजे तक

cg caf police vacancy 2024

“छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के 133 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु दिनांक 06.10.2023 को जारी विज्ञापनों के तारतम्य में पूर्व में ऑनलाइन आवेदन-पत्र भर चुके उम्मीदवारों को पुनः भरने की आवश्यकता नहीं है। विज्ञापनों के अन्य प्रावधान पूर्वानुसार रहेंगे ।

आवेदन शुल्क

  • सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग : 200 रुपए
  • अनुसूचित जनजाति : 125 रुपए

पदों की अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है।

विषयसुचना
विभागीय विज्ञापन क्लिक हियर
पुराना विज्ञापनक्लिक हियर
विभागीय वेबसाइट https://cgpolice.gov.in/
ऑनलाइन अप्लाई
व्हाट्सएप ग्रुपज्वाइन
टेलीग्रामज्वाइन
छत्तीसगढ़ पुलिस CAF भर्ती 2024

17 thoughts on “छत्तीसगढ़ पुलिस CAF भर्ती 2024: 133 पदों के लिए Online आवेदन शुरू”

Leave a Comment