Samagra Shiksha Raipur Bharti 2024: रायपुर में फ़िज़ियोथेरेपिस्ट की भर्ती हेतु विज्ञापन 2024

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

राज्य परियोजना कार्यालय रागग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर का पत्र क्रमांक / 805 /SS /24/ 58 ( 23 ) / प्रारं / 2024 रायपुर दिनांक 10.06.2024 के तहत भारत शासन के महत्वाकाक्षी योजना समावेशी शिक्षा में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोडने हेतु विकासखण्ड स्तर पर संसाधन स्त्रोत केन्द्रो की स्थापना की गई है। इन केन्द्रो के लिए 02 फिजियो थैरेपीस्ट पद पर 31.03. 2025 तक के लिए मानदेय पर पूर्णतः अस्थाई रूप से रखा जाना है। इस हेतु दिनांक 30.09.2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। भर्ती एवं पात्रता की शर्तें एवं आवश्यक शैक्षणिक आर्हताए संबंधी विस्तृत जानकारी निम्नानुसार है ।

आवदेनकर्ता को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है। संबंधित विकासखण्ड के उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जावेगी ।

 भर्ती हेतु रिक्त पद का विवरण :-

  • प्रतिमाह मानदेय 20000/-
  • पदनाम फिजियो थैरेपीस्ट
  • कुल योग : 2

न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता (फिजियो थैरेपिस्ट पद हेतु ) :-

  • 1. शासकीय मान्यता प्राप्त संस्था से बैचलर ऑफ फिजियोथैरेपी डिग्री कोर्स ।
  • 2. छ.ग. फिजियोथैरेपी परिषद में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है।

मानदेय :-

1. फिजियो थैरेपीस्ट पद हेतु निश्चित एवं एकमुश्त मानदेय पर रू.20000/- (अक्षरी – बीस हजार रूपये मात्र) प्रतिमाह दिया जावेगा। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के अन्य भत्ते की पात्रता नही होगी।

फिजियो थैरेपीस्ट का कार्य दायित्व :-

  • 1. विकासखण्ड में चिन्हांकित विशेष आवश्यता वाले बच्चों की सूची एवं केस स्टडी, विकासखण्ड संसाधन स्त्रोत केन्द्र में सुनियोजित तरीके से संधारित करना ।
  • 2. विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को थैरेपी प्रदान करना ।
  • 3. विकासखण्ड संसाधन स्त्रोत केन्द्रों में थैरेपी के लिए प्रयुक्त सहायक सामग्री एवं उपकरणों के उपयोग का संपूर्ण दायित्व वहन करना।
  • 4. संसाान केन्दों में थेरेपी के लिए विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को बी. आर. पी. के सहयोग से संसाधन स्त्रोत केन्द्रों तक पहुंच बनाने में सहायता करना / पालकों के साथ काउंसलिंग करना, अभिभावको को प्रेरित व मार्गदर्शन प्रदान करना ।
  • 5. आवश्यतानुसार अन्य विकासखण्डों में भी विशेष आवश्यता वाले बच्चों को थैरेपी प्रदान करना । 6. राज्य / जिला / विकासखण्ड स्तर से सौपे गये अन्य कार्यों का निर्वहन ।

चयन प्रक्रिया :-

  • 1. कक्षा 12वीं के प्रप्तांक का 20% ।
  • 2. निर्धारित न्यूनतम योग्यता का 70% ।
  • 3. आवेदित पद पर कार्यानुभव 10 अंक (प्रतिवर्ष पर 01 अंक अधिकतम 10 अंक)
  • 4. चयन के समय किसी पद पर समान अंक के आवेदक होने स्थिति में जिन आवेदक की जन्मतिथि पहले की होगी उसका चयन किया जावेगा।

आवेदन जमा करने की प्रक्रिया :-

1. आवेदन निर्धारित प्रारूप में किया जावे तथा पासपोर्ट साईज का रंगीन फोटो वस्पा कर निर्धारित शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र एवं अन्य सभी प्रमाण पत्रों की अभिप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है ।

2. समग्र शिक्षा, जिला कार्यालय, डाक में विलंब के लिए जिम्मेदार नही रहेगा, जिला द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त आवेदन को अस्वीकृत कर दिया जायेगा । आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि तक के पूर्व अर्जित की गई शैक्षणिक एवं अन्य व्यवसायिक योग्यता ही मान्य होगी।

3. आवेदक को लिफाफे के उपर स्पष्ट अक्षरो में आवेदित पद का नाम उल्लेखित करना अनिवार्य होगा । आवेदित पद के लिए आवेदन पृथक-पृथक भरा जावें ।

4. आवेदन के साथ डाक टिकट चस्पा किया हुआ स्वयं का वर्तमान निवास का पता लिखा 02 लिफाफा संलग्न किया जाना अनिवार्य होगा ।

5. अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन मान्य नही किये जायेगें। अमान्य आवेदनो के संबंध में पृथक से सूचना नही दी जावेगी ।

6. आवेदन पत्र जिला परियोजना कार्यालया समग्र शिक्षा कक्ष क्र. 37 कलेक्ट्रेट परिसर जिला रायपुर छ.ग. के नाम से स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रेषित किया जावेगा। निर्धारित अंतिम तिथि पश्चात आवेदन पर विचार नही किया जावेगा ।

आवेदन पत्र की उपलब्धता :- आवेदन पत्र का प्रारूप एवं विस्तृत जानकारी रायपुर जिले के वेबसाईड raipur.govt.in पर देखी जा सकती है। दावा आपत्ति हेतु मेरिट सूची एवं चयन सूची भी वेब साईड व कार्यालय में देखी जा सकती है ।

अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है।

विषयसुचना
विभागीय विज्ञापनDownload
विभागीय वेबसाइटraipur.gov.in
व्हाट्सएप ग्रुपज्वाइन
टेलीग्रामज्वाइन
महासमुन्द आवास मित्र भर्ती 2024 | Mahasamund Awas Mitra Bharti 2024

job न्यूज़ पाने के लिए हमारे ग्रुप को ज्वाइन करे

Leave a Comment