Bilaspur Court Bharti 2024: बिलासपुर में स्टेनोटाइपिस्ट, भृत्य, वाहन चालक, के पदों पर निकली भर्ती

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

CG Mahadhivakta Karyalay Bilaspur Recruitment 2024: CG Office of the Advocate General, Bilaspur Recruitment 2024 Apply : Check important dates, salary, age limit, last date to apply

कार्यालय महाधिवक्ता, बिलासपुर (छ.ग.) में रिक्त पदों पर भर्ती 2024

CG Bilaspur Bharti 2024 अधिसूचना :छत्तीसगढ़ कार्यालय महाधिवक्ता छ०ग०, बिलासपुर द्वारा 15 पदों पर सरकारी नौकरी निकली है पदों का नाम स्टेनोटायपिस्ट (अंग्रेजी), वाहन चालक, भृत्य है यदि आप 8 वी और 12 पास है तो आपके लिए सुनहर अवसर है

छ०ग०, बिलासपुर की स्थापना में आकस्मिकता निधि से कलेक्टर दर पर दैनिक वेतनभोगी के कुल 15 पदों हेतु महाधिवक्ता कार्यालय, छ०ग०, बिलासपुर द्वारा दैनिक वेतन पर भर्ती हेतु अर्हता प्राप्त छत्तीसगढ़ के मूल निवासी के उम्मीदवारों से निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन आमंत्रित किया जाता है ।

Bilaspur Court Bharti 2024 Notification IN Hindi

Bilaspur Court Vacancy 2024 Notification Details

संस्था का नामकार्यालय महाधिवक्ता, छ०ग०, बिलासपुर
पद का नामस्टेनोटायपिस्ट (अंग्रेजी), वाहन चालक, भृत्य
पदों की संख्या15 पद
कैटेगरीसरकारी नौकरी
आवेदन मोडऑफलाइन
नौकरी स्थानबिलासपुर (छ.ग.)
इन्टरव्यू तिथि05 अक्टूबर 2024
ऑफिशियल वेबसाइटwww.advocategeneralcg.com
Bilaspur Court Bharti 2024

रिक्त पदों का विस्तृत विवरण

पद का नामपदों की संख्या
स्टेनोटायपिस्ट (अंग्रेजी)04
वाहन चालक04
भृत्य07
कुल पद15 पद
Mahadhivakta Karyalay Bilaspur Recruitment 2024

Mahadhivakta Karyalay Bilaspur Bharti 2024

शैक्षणिक योग्यता क्या है

1) स्टेनोटायपिस्ट (अंग्रेजी)-

  1. मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण अथवा पुरानी हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण ।
  2. अंग्रेजी शीघ्रलेखन 60 शब्द प्रति मिनट की गति का कार्य साधक ज्ञान ।
  3. मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एन्ट्री आपरेटर / प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा / प्रमाण पत्र तथा अंग्रेजी में डाटा एन्ट्री का 5,000 की डिप्रेशन प्रतिघंटा की गति ।

नोटः- स्टेनो संबंधी ज्ञान एवं कम्प्यूटर टायपिंग की गति के लिए कौशल परीक्षा ली जाएगी ।

2) वाहन चालक- अनिवार्य योग्यता-

  1. हाई स्कूल / 10वीं उत्तीर्ण ।
  2. हल्का वाहन चालन का लायसेंस (LMV) धारक होना अनिवार्य है ।
  3. नोटः- वाहन चालन संबंधी कौशल परीक्षा ली जाएगी ।

(3) भृत्य- अनिवार्य योग्यता-

  1. मान्यता प्राप्त बोर्ड / स्कूल से कक्षा 8 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  2. नोटः- सामान्य हिन्दी एवं सामान्य अंग्रेजी पढ़ने एवं लिखने संबंधी कौशल परीक्षा ली जावेगी ।

सैलरी क्या है

  • कलेक्टर बिलासपुर द्वारा समय-समय पर निर्धारित दैनिक वेतन ।

आयु सीमा

  • दिनांक 01.07.2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका हो परन्तु 35 वर्ष की आयु पूर्ण न की हो । (छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा जारी किये गये परिपत्रो के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट की पात्रता होगी)

नियम शर्त एवं चयन प्रक्रिया

  • अनुभव- विज्ञापित पद पर शासकीय विभाग में कार्य करने के अनुभव को महत्व दिया जावेगा । अनुभव प्रमाण पत्र कार्यालय / विभाग प्रमुख द्वारा जारी किया गया हो ।
  • अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए ।
  • प्रत्येक आवेदक को चाहिये कि वह विज्ञापन में दिये गये निर्देशों तथा आवेदन पत्र में वांछित सभी जानकारी देखकर अत्यंत सावधानीपूर्वक सही एवं पूर्ण जानकारी भरें । यदि आवेदन पत्र में कोई जानकारी अपूर्ण अथवा त्रुटिपूर्ण दी जाती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी आवेदक की होगी।
  • वह किसी उच्च न्यायालय, शासकीय या वैधानिक संस्था अथवा स्थानीय प्राधिकारी द्वारा सेवा से पृथक अथवा पदच्युत न किया गया हो ।
  • वह किसी नैतिक धृष्टता (Moral trupitude) हेतु दोषी न ठहराया गया हो किसी उच्च न्यायालय / संघ/ राज्य सेवा आयोग अथवा किसी अन्य चयन सेवा मण्डल या कर्मचारी चयन आयोग द्वारा स्थायी रूप से प्रतिबंधित अथवा अनर्ह न किया गया हो ।
  • एक पद हेतु एक ही आवेदन स्वीकार किया जावेगा ।

महत्वपूर्ण कार्यवाही विवरण

आवेदन की तिथि 19 सितम्बर 2024
आवेदन की अंतिम तिथि 05 अक्टूबर 2024
Bilaspur Court Vacancy 2024

आवेदन कैसे करें?

  • इच्छुक उम्मीदवारो से पात्र अभ्यर्थी दिनांक 05.10.2024 को निर्धारित समय सायंः 05:00 बजे या इससे पूर्व उच्च न्यायालय परिसर, बोदरी, बिलासपुर (छ०ग०), पिन-495220 में अनिवार्यतः आवेदन प्रस्तुत करें। इसके पश्चात आवेदन स्वीकार नहीं होगें ।

इच्छुक उम्मीदवारों को वेबसाइट www.advocategeneralcg.com को जरुर चेक करें। आवेदन भरने के लिए विस्तृत निर्देश उपर्युक्त वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आवेदन जमा करने का कोई अन्य तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा।

पदों की अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है।

विषयसुचना
विभागीय विज्ञापन क्लिक हियर
आवेदन फॉर्म क्लिक हियर
विभागीय वेबसाइट www.advocategeneralcg.com
व्हाट्सएप ग्रुपज्वाइन
टेलीग्रामज्वाइन
Bilaspur Court Bharti 2024

नौकरी से सम्बंधित जानकारी के लिए कमेन्ट करे।

Leave a Comment