CG Bastar zila panchayat bharti 2024: Check important dates, salary, age limit, last date to apply
जिला बस्तर में निकली आवास समन्वयक विकासखंड समन्वयक/तकनीकी सहायक/डाटा एंट्री आपरेटर, के पदों पर भर्ती 2024
छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 20.09.2024 माध्यम से प्राप्त निर्देशानुसार एवं जिला स्तरीय चयन समिति के अनुमोदन उपरांत की गई अनुशंसा के आधार पर बस्तर जिला में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत बस्तर जिले में विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती 2024
Bastar Zila Panchayat Recruitment 2024
रिक्त पद पर चयन हेतु विस्तृत विज्ञापन, पदों की संख्या निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य जानकारी तथा आवेदन पत्र प्रारूप जिले के जनपद पंचायतों तथा कार्यालय परियोजना निदेशक जिला ग्रामीण विकास प्रशासन योजना जिला बस्तर के सूचना पटल एवं जिले के वेब साईट https://Bastar.gov.in/ पर देखा जा सकता है।
Zila Panchayat Bastar Bharti 2024 Notification
संस्था का नाम | जिला बस्तर जिला पंचायत |
पद का नाम | विकासखंड समन्वयक/तकनीकी सहायक/डाटा एंट्री आपरेटर, आवास समन्वयक |
पदों की संख्या | 05 |
नौकरी स्थान | छत्तीसगढ बस्तर |
आवेदन की अंतिम तिथि | 10 अक्टूबर 2024 |
ऑफिशियल वेबसाइट | Bastar.gov.in |
योग्यता क्या है
- सम्बंधित विषय में डिप्लोमा
शैक्षणिक योग्यता एवं एक मुश्त मासिक वेतन:–
1- प्रशिक्षण / आवास समन्वयक (संविदा) —
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर उपाधि ।
अथवा
- ग्रामीण विकास कार्यक्रम में स्नातकोत्तर उपाधि ।
- कौशल विकास / शासकीय एवं गैर शासकीय कार्यालय में 03 वर्ष का कार्य अनुभव ।
- मासिक संविदा वेतन रूपये 51,780 / – एक मुश्त ।
2-विकासखण्ड समन्वयक (संविदा):-
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से बी.ई. / बी.टेक में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण ।
अथवा
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर उपाधि ।
- कम से कम 02 वर्ष का शासकीय एवं गैर शासकीय कार्यालय अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं में क्रियान्वयन का कार्य अनुभव
- मासिक संविदा वेतन रूपये 39,875 /- एक मुश्त ।
3- तकनीकी सहायक (संविदा):-
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से बी.ई. / बी.टेक / डिप्लोमा (सिविल इंजिनियरिंग) में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण ।
अथवा
- उपरोक्त श्रेणी में अभ्यर्थी उपलब्ध न होने की स्थिति में बी.ई. / बी.टेक / डिप्लोमा (किसी भी ब्रांच में इंजिनियरिंग) न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण ।
अथवा
- उपरोक्त श्रेणी में पात्र अभ्यर्थी उपलब्ध न होने की स्थिति में एम०एस०सी० (गणित / भौतिकी) न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण |
- मासिक संविदा वेतन रूपये 35,165 / – एक मुश्त ।
आवेदन कैसे करें
दिनांक 10.10.2024 को अपरान्ह 5:00 बजे तक कार्यालय, परियोजना निदेशक जिला ग्रामीण विकास प्रशासन योजना, जिला पंचायत जिला जगदलपुर बस्तर (छ.ग.) के नाम से पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किया जाता है।
सैलरी कितना है
- 10 से 20 हजार तक
आयु सीमा कितना है
- आयु सीमा 18-40 वर्ष तक
आवेदन की अंतिम तिथि
अंतिम तिथि | 10 अक्टूबर 2024 |
अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है
विषय | सुचना |
सूचना | डाउनलोड |
विभागीय वेबसाइट | Bastar.gov.in |
zila panchayat Bastar bharti 2024
चयन प्रक्रिया:-
1- प्रशिक्षण / आवास समन्वयक (संविदा) के लिए मेरिट अंकों का निर्धारण:- हायर सेकेण्ड्री में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंकों का Weightage देते हुये 20 अंक अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंकों का Weightage देते हुये 30 अंक । शासकीय एवं गैर शासकीय कार्य का अनुभव पर 100 अंकों का Weightage देते हुये प्रत्येक वर्ष हेतु 04 अंक (अधिकतम 20 अंक निर्धारित) कम्प्युटर प्रायोगिक परीक्षा पर 100 अंकों का Weightage देते हुये 20 अंक । साक्षात्कार पर 100 अंकों का Weightage देते हुये 10 अंक
प्राथमिकताः-
- 1- उच्च शैक्षणिक संस्थाओं में कार्य अनुभव को प्राथमिकता
- 2- निर्माण कार्य से संबंधित प्रशिक्षण कार्य को प्राथमिकता ।
- 3- पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अन्तर्गत प्रशिक्षण कार्य को प्राथमिकता ।
2 – विकासखण्ड समन्वयक (संविदा) के लिए मेरिट अंकों का निर्धारण :- हायर सेकेण्ड्री में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंकों का Weightage देते हुये 20 अंक अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंकों का Weightage देते हुये 30 अंक । शासकीय एवं गैर शासकीय कार्य का अनुभव पर 100 अंकों का Weightage देते हुये प्रत्येक वर्ष हेतु 04 अंक (अधिकतम 20 अंक निर्धारित ) । कम्प्युटर प्रायोगिक परीक्षा पर 100 अंकों का Weightage देते हुये 20 अंक साक्षात्कार पर 100 अंकों का Weightage देते हुये 10 अंक ।
प्राथमिकताः-
- 1- उच्च शैक्षणिक संस्थाओं में कार्य अनुभव को प्राथमिकता
- 2- निर्माण कार्य से संबंधित कार्य अनुभव को प्राथमिकता ।
3- तकनीकी सहायक (संविदा) के लिए मेरिट अंकों का निर्धारण:- हायर सेकेण्ड्री में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंकों का Weightage देते हुये 20 अंक । अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंकों का Weightage देते हुये 30 अंक । शासकीय कार्य का अनुभव पर 100 अंकों का Weightage देते हुये प्रत्येक वर्ष हेतु 04 अंक (अधिकतम 20 अंक निर्धारित) । कम्प्युटर प्रायोगिक परीक्षा पर 100 अंकों का Weightage देते हुये 20 अंक । साक्षात्कार पर 100 अंकों का Weightage देते हुये 10 अंक ।
प्राथमिकताः– शासकीय व गैर शासकीय संस्थाओं में निर्माण कार्य में कार्य अनुभव को प्राथमिकता ।
4 – डाटा एण्ट्री ऑपरेटर (संविदा) के लिए मेरिट अंकों का निर्धारण :- हायर सेकेण्ड्री में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंकों का Weightage देते हुये 30 अंक । अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंकों का Weightage देते हुये 30 अंक । शासकीय कार्य का अनुभव पर 100 अंकों का Weightage देते हुये प्रत्येक वर्ष हेतु 04 अंक (अधिकतम 20 अंक निर्धारित) । कम्प्युटर प्रायोगिक परीक्षा पर 100 अंकों का Weightage देते हुये 20 अंक ।
प्राथमिकताः– प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में कार्य अनुभव को प्राथमिकता ।
अन्य शर्ते :-
- आवेदन पत्र प्रस्तुत करने का पता -आवेदक अपना आवेदन पत्र मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बस्तर जिला, जगदलपुर (छ.ग.) के पद नाम से पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रेषित कर सकते हैं। अन्य माध्यमों से प्राप्त आवेदन-पत्र स्वीकार नहीं किये जायेगें ।
- संविदा नियुक्ति छ.ग. शासन द्वारा जारी संविदा नियुक्ति नियम 2012 में निहित शर्तों के अधीन होगी ।
- निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप छानबीन उपरान्त अभ्यर्थियों की सूची दावा आपत्ति के लिए जिला पंचायत के सूचना पटल पर चस्पा किया जावेगा तद्उपरान्त पात्रता रखने वाले अभ्यर्थियों को 1:10 के मान से कम्प्यूटर प्रायोगिक परीक्षा के लिए बुलावा पत्र प्रेषित किया जावेगा ।
- उच्चतर योग्यता के आधार पर पात्रता रखने वाले अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा के लिए बुलाने का अधिकार अधोहस्ताक्षरी को होगा ।
- चयन प्रक्रिया के किसी भी स्तर पर आवेदक के अयोग्य पाये जाने पर उसके आवेदन पत्र निरस्त कर उसकी उम्मीदवारी समाप्त की जावेगी ।
- आवेदन पत्र के साथ स्वयं का पता लिखा हुआ 9X4″ साईज का दो लिफाफे जिस पर 40 एवं 40 रूपये का डाक टिकट चस्पा हो, संलग्न करना अनिवार्य है ।
- आवेदन पत्र के साथ संलग्न प्रमाण पत्रों को स्वयं के द्वारा सत्यापित कराना अनिवार्य होगा। साथ ही आवेदन पत्र प्रस्तुत करने के दिनांक तक वांछित शैक्षणिक योग्यता होना अनिवार्य है। आवेदन पत्र प्रस्तुत करने के उपरांत किसी भी प्रकार की कोई शैक्षणिक योग्यता पृथक से नही लिया जावेगा।
- छ०ग० के मूल निवासी होने के संबंध में सक्षम अधिकारी के द्वारा निर्धारित प्रारूप में प्रदत्त प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।
- रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है ।
- आरक्षण का लाभ लेने के लिए उच्च स्तरीय छानबीन समिति से सत्यापित अथवा सक्षम अधिकारी द्वारा निर्धारित प्रारूप में जारी स्थाई जाति प्रमाण-पत्र संलग्न करना अनिवार्य है ।