नारायणपुर में खेल शिक्षक के पदों पर भर्ती 2024

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Narayanpur Sports Teacher Vacancy 2024: Check important dates, salary, age limit, last date to apply

Samagra Shiksha Narayanpur Bharti 2024

राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छ०ग० रायपुर का पत्र क्र.4771 / समग्र शिक्षा / पीएम श्री योजना / 2023 दिनांक 28.11.2023 के तहत जिले में संचालित पीएम श्री विद्यालय में अंशकालीन योग प्रशिक्षक / खेल शिक्षक / प्रशिक्षकों की सेवाएं लिया जाना हैं। सेवाएं इसी शैक्षणिक सत्र ( 31 मार्च 2025 तक) के लिए दिनांक .0210.2024 से 10.10.2024 तक कार्यालयीन समय 5.30 बजे तक आवेदन पत्र कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा जिला नारायणपुर में आमंत्रित किये जाते हैं एवं पात्रता की शर्तों तथा आवश्यक शैक्षिक आर्हता संबंधी विस्तृत जानकारी निम्नानुसार हैं :-

नारायणपुर में योग प्रशिक्षक, खेल शिक्षक के पदों पर भर्ती 2024 Notification

संस्था का नामजिला नारायणपुर समग्र शिक्षा
पद का नाम योग प्रशिक्षक / खेल शिक्षक / प्रशिक्षकों
पदों की संख्या 02
नौकरी स्थानछत्तीसगढ
आवेदन की अंतिम तिथि10 अक्टूबर 2024
ऑफिशियल वेबसाइटnarayanpur.gov.in
Narayanpur Sports Teacher Vacancy 2024

• शासकीय / मान्यता प्राप्त संस्था से शारीरिक शिक्षा डिग्री या शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में स्नातक की डिग्री क आधार पर ।

• शासकीय / मान्यता प्राप्त संस्था से योग प्रशिक्षक हेतु योग से संबंधित प्रमाण पत्र।

• मानदेय – अंशकालीन योग प्रशिक्षक / खेल शिक्षक / प्रशिक्षकों हेतु निश्चित एवं एक मुश्त मानदेय रू. 10000.00 (अक्षरी दस हजार रू. मात्र) प्रतिमाह दिया जायेगा, इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के अन्य भत्ते की पात्रता नहीं होगी ।

-: नियम एवं शर्ते :-

  1. छ०ग० का मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र व जाति प्रमाण पत्र आवश्यक हो तो स्वप्रमाणित प्रति संलग्न करें । उम्मीदवार को अनुबंध के आधार पर विशुद्ध रूप से अस्थाई एवं निर्धारित (31 मार्च 2025 तक) अवधि के लिए रखा जायेगा ।
  2. चयनित उम्मीदवार को एक अनुबंध करार पर हस्ताक्षर करना होगा । और करार अनुबंध के उल्लंघन के मामले में अनुबंध रद्द माना जायेगा ।
  3. चयनित उम्मीदवार
  4. कार्य करने हेतु पत्र प्राप्त होने के तुरंत बाद ही निर्धारित अवधि में उपस्थित होना होगा। अन्याथा अगले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जायेगी। आवेदक को औपचारिक सूचना नहीं दिया जायेगा।
  5. चयन समिति को विज्ञापन वापस लेन / चयन प्रक्रिया को रद्द करने के साथ ही कार्य संतोषप्रद नहीं पाये जाने की स्थिति में अथवा किसी भी अन्य विवाद की स्थिति में कार्य से पृथक करने का सम्पूर्ण अधिकार होगा ।

योग शिक्षक / खेल प्रशिक्षक का दायित्व :-

पीएम श्री शालाओं में अध्यनरत छात्र / छात्राओं को आवश्यकता अनुसार उम्र आधारित योग / खेल का प्रशिक्षण दिया जाना हैं ।

संस्था प्रमुख द्वारा दिये जाने वाले योग / खेल से संबंधित निर्देशों का पालन किया जाना अनिवार्य होगा । -:

आवेदन जमा करने की प्रक्रिया :-

आवेदक निर्धारित प्रारूप में किया जावें तथा अभिप्रमाणित छाया प्रति संलग्न कर कार्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी, समग्र शिक्षा जिला नारायणपुर छ0ग0 में दिनांक कार्यालयीन समय तक जमा किया जायेगा ।

आवेदन को लिफाफे के उपर स्पष्ट अक्षरों में आवेदित पद का नाम विद्यालय का नाम उल्लेख किया जानाहैं ।

आवेदन पत्र जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी, समग्र शिक्षा, जिला नारायणपुर छ०ग० पिन कोड 494661 के नाम से स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से ही प्रेषित किया जावें। कार्यालय में सीधे आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा ।

सैलरी कितना है

  • 10 हजार

आयु सीमा कितना है

  • आयु सीमा 18-40 वर्ष तक

आवेदन की अंतिम  तिथि

अंतिम तिथि10 अक्टूबर 2024
Narayanpur Sports Teacher Vacancy 2024

अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है

विषयसुचना
सूचनाडाउनलोड
विभागीय वेबसाइटnarayanpur.gov.in
Samagra Shiksha Narayanpur Bharti 2024

Leave a Comment