राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा अभियान छत्तीसगढ रायपुर के पत्र क्र. 805 / समग्र शिक्षा / 24 / 58 (23)/प्रारंभिक-माध्यमिक / 2024-25 रायपुर, दिनांक 10.06.2024 के अनुसार समग्र शिक्षा के तहत विलासपुर जिले के विकासखण्ड कोटा में संचालित समावेशी संसाधन स्त्रोत केन्द्र कोटा में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों हेतु हेल्पर / आया / अटेण्डेंट की सुविधा प्रदान करने हेतु 31 मार्च 2025 तक कार्य पर रखे जाने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र दिनांक 14/10/24 तक आमंत्रित किया जाता है। पद का विवरण निम्नानुसार है
आवश्यक योग्यता
- 1. हेल्पर / आया / अटेंडेंट पद हेतु
- 1. न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हाई स्कूल (दसवीं) उत्तीर्ण ।
- 2. छत्तीसगढी का ज्ञान ।
- 3. स्थानीय निवासी को प्राथमिकता ।
नियम एवं शर्ते
1. कार्य पर रखे जाने की अधिकतम अवधि 31 मार्च 2025 तक के लिए होगी। तत्पश्चात् कार्य योग्यता, कार्य क्षमता एवं व्यवहार तथा विभाग के आवश्यकता के आधार पर एवं चयनित व्यक्ति की उपयुक्तता का आंकलन कर आगे बढाने का निर्णय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा बिलासपुर द्वारा लिया जा सकेगा, अन्यथा निश्चित अवधि की समाप्ति पर सेवा स्वयमेव समाप्त मानी जावेगी ।
2. कार्य पर रखे जाने की अवधि में वेतनमान छ.ग. शासन द्वारा स्वीकृत नियमित वेतनमान नहीं होगा, बल्कि भारत सरकार द्वारा अनुशंसित वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट में स्वीकृति अनुसार हेल्पर / आया / अटेंडेंट हेतु प्रतिमाह राशि रु.7000/- मानदेय प्रदाय होगा ।
3. कार्य पर रखा जाना पूर्णत अस्थाई होगा। कार्य संतोषजनक पाये जाने पर सेवा अवधि में वृद्धि किया जा सकेगा । चयनित व्यक्ति को बिना कारण बताये कभी भी समाप्त की जा सकती है। निश्चित अवधि के दौरान दोनो पक्षों में से किसी एक पक्ष द्वारा एक माह की पूर्व सूचना या इसके एवज में एक माह का मानदेय देकर नियुक्ति समाप्त की जा सकती है। सेवा समाप्ति के बाद कर्मचारी को किसी प्रकार के पेंशन, भत्ता या अन्य राशि प्रदान नहीं की जावेगी । 4. आवेदक की आयु दिनांक 01.10.2024 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकमत 35 वर्ष होनी चाहिए अधिकतम आयु सीमा में छूट के संबंध में छ.ग. शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा नियम लागू होंगे।
5. अनुबंध के आधार पर अस्थाई रूप से रखे गये उम्मीदवार मानदेय वृद्धि और नियमितीकरण हेतु नियोक्ता को आवेदन / न्यायालय में याचिका दायर नही करेगा।
6. चयनित उम्मीदवार को जिला मिशन समन्वयक के साथ एक अनुबंध करार पर हस्ताक्षर करना होगा और करार अनुबंध के उल्लंघन के मामले में अनुबंध रद्द माना जावेगा। जिसकी सूचना नहीं दी जावेगी और सेवा स्वमेव समाप्त मानी जावेगी ।
7 रिक्तियों की संख्या परिवर्तनीय है ।
8. चयन न्यनूतम शैक्षणिक योग्यता में प्राप्तांक के आधार पर मेरिट बेसिस पर होगा ।
9. चयनित व्यक्ति को कार्य पर रखे जाने संबंधी पत्र पत्र प्राप्ति होने के पश्चात निर्धारित अवधि में कर्तव्य में उपस्थित होना पडेगा, अन्यथा मेरिट सूची के अगले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जावेगी और अलग से आवेदक को औपचारिक सूचना नहीं दी जावेगी ।
10. टी. ए/ डी. ए. एवं अन्य भत्ते की पात्रता नहीं होगी।
11. एस. टी. / एस. सी. / ओ.बी.सी. महिला एवं अन्य हेतु आयु सीमा में छूट शासकीय नियमानुसार ही होगा।
12. शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्था से होने पर ही मान्य किया जावेगा।
13. आवेदन निर्धारित प्रारूप में जमा किया जावेगा । आवेदन के साथ वांछित प्रमाण पत्र एवं अंकसूची स्वप्रमाणित होनी चाहिए ।
आवेदन की अंतिम तिथि
अंतिम तिथि | 14 अक्टूबर 2024 |
अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है
विषय | सुचना |
सूचना | डाउनलोड |
विभागीय वेबसाइट | bilaspur.gov.in |