छ.ग. स्वास्थ्य विभाग NHM में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न जिलों में संचालित भिन्न-भिन्न कार्यक्रमों के लिए संविदा विशेषज्ञ चिकित्सक एवं चिकित्सा अधिकारी पदों की नियुक्ति हेतु राज्य कार्यालयीन पत्र कं. / एन.एच.एम. / एच.आर./202/एन.एस. -161/625 नवा रायपुर, अटल नगर दिनांक 27.08.2020 के प्रदेश में कोविड- 19 संक्रमण होने के कारण इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन निर्धारित प्रारूप में सम्पूर्ण दस्तावेजों के साथ विभागीय ईमेल के माध्यम से प्राप्त कर भर्ती किये जाने हेतु सूचना प्रकाशित किया गया है, जो आज दिनांक तक निरंतर जारी है। उक्त सूचना को निरस्त करते हुए विभागीय वेबसाईट www.cghealth.nic.in के माध्यम से संविदा विशेषज्ञ चिकित्सक एवं चिकित्सा अधिकारियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित कर नियमानुसार पदस्थापना हेतु कार्यवाही किया जावेगा। इसके अलावा अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन-पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे ।
ऑनलाईन आवेदन करने मात्र से किसी का नियुक्ति सुनिश्चित नहीं होगा । आदेश जारी करने के पूर्व मूल प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी। इसमें सही पाये जाने पर ही उनके पदस्थापना हेतु अग्रिम कार्यवाही की जावेगी ।
विस्तृत जानकारी हेतु अभ्यर्थी निरंतर www.cghealth.nic.in का अवलोकन करें।
1. – आवेदन पत्र के संबंध में
- आवेदक द्वारा विभागीय वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन पत्र भरा जावेगा । इसके अलावा अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन-पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे ।
- अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन मान्य नहीं किये जावेगें ।
2. – आयु सीमा
- जनवरी 2024 को आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 70 वर्ष होना चाहिए। आयु की गणना दिनांक 01 जनवरी 2024 से की जावेगी ।
- (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छ.ग. द्वारा जारी मानव संसाधन नीति 2018 के सभी नियम व शर्ते के अनुसार लागू होंगे)।
3. दस्तावेज परीक्षण के समय निम्न अभिलेखो के साथ अभ्यार्थियों को होना अनिवार्य है-
- 10 वीं / 12 वीं की अंकसूची (जन्मतिथि के प्रमाण हेतु ) स्नातक एवं स्नाकोत्तर परीक्षा व समस्त वर्षो की अंकसूची · इंटर्नशीप की प्रति ।
- संबंधित डिग्री (स्थायी / अस्थायी) प्रमाण पत्र की प्रति ।
- छ.ग. मेडिकल कौंसिल में जीवित पंजीयन (स्थायी / अस्थायी) प्रमाण पत्र की प्रति ।
- एम. सी. आई / एन. बी. ई. परिणाम प्रमाण पत्र ।
- सक्षम अधिकारी द्वारा प्रदत्त जाति प्रमाण पत्र ।
- मूल निवास प्रमाण पत्र ।
- विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)।
- स्वयं पहचान पत्र ( ID Proof), Passport size Photo ( 1 ) एवं Address proof अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को आवेदन स्वास्थ्य समिति, जिला रायपुर के नाम से 650/- शुल्क हेतु Demand Draft राज्य देय होगा ।
- उक्त अभिलेखों का एक स्वाप्रमाणित सेट अभ्यार्थियों को दस्तावेज परीक्षण के समय प्रस्तुत करना होगा।
विभागीय विज्ञापन देखे – click here