एतद् द्वारा सूचित किया जाता है कि निम्नानुसार आंगनबाड़ी केन्द्रों में सहायिका का पद रिक्त होने के कारण रिक्त पदों पर नियुक्ति की जानी है। इस हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप परियोजना कार्यालय कांसाबेल के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है। यह पद केवल महिलाओं हेतु है। इच्छुक एवं पात्र अभ्यार्थी अपना आवेदन पत्र दिनांक 28/06/2024 से 15.07.2024 तक कार्यालयीन समय में कार्यालय परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना कांसाबेल, जिला जशपुर (छ.ग.) को सीधा जमा कर सकते हैं। विलंब से प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे ।
रिक्त पदों की स्थिति की जानकारी निम्नानुसार हैं:-
केंद्र का नाम | ग्राम पंचायत | पद का नाम |
कांसाबेल | फरसाजुगाइन | कार्यकर्ता |
कांसाबेल | फरसाजुगाइन | कार्यकर्ता |
कांसाबेल | सागीभावना | साहियिका |
आवेदन की तिथि
- 28.06.2024 से दिनांक 15.07.2024
आवेदन किये जाने हेतु आवश्यक अर्हताएँ/ शर्ते :-
आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिये । ( एक वर्ष या अधिक सेवा का अनुभव रखने वाली कार्यकर्ता/सहायिका / सह-सहायिका / संगठिका को आयु सीमा में तीन वर्ष की छुट दी जावेगी)
2. आवेदिका उसी ग्राम की निवासी होनी चाहिये जिस ग्राम में आंगनबाड़ी केन्द्र स्थित है।
3. निवासी होने के प्रमाण में :-
(1) संबंधित ग्राम की अद्यतन मतदाता सूची में नाम दर्ज हो तो आवेदन पत्र के साथ उसके क्रं. का उल्लेख कर मतदाता सूची की सत्यापित प्रतिलिपि लगाई जावें ।
अथवा
( 2 ) ग्राम पंचायत के सरपंच / सचिव का संयुक्त हस्ताक्षर अथवा पटवारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र जिसमें ग्राम में निवासरत् रहने का पता सहित स्पष्ट उल्लेख हो, तथा सक्षम अधिकारी द्वारा निवास प्रमाण पत्र को ही मान्य किया जावेगा ।
आवेदिका की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता निम्नानुसार होनी चाहिये :-
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु | 12वीं बोर्ड उत्तीर्ण |
आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु | 8वीं बोर्ड उत्तीर्ण |
टीप :- उपरोक्तानुसार शहरी/ग्रामीण / आदिवासी परियोजना में कोई आवेदिका न मिलने पर कार्यकर्ता पद हेतु शैक्षणिक योग्यता शिथिल मानकर दसवीं बोर्ड रखी जावेगी । इस अनुसार भी कोई आवेदिका न मिलने पर शैक्षणिक योग्यता 8वीं उत्तीर्ण रखी जावेगी । इसके बाद भी कोई आवेदिका न मिलने पर शैक्षणिक योग्यता शिथिल मानकर 5वीं उत्तीर्ण रखी जावेगी । सहायिका पद में भी उपरोक्तानुसार 8वीं शैक्षणिक योग्यता वाली आवेदिका न मिलने पर शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रावधान शिथिल मानकर कम शैक्षणिक योग्यता के आवेदन पर विचार किया जावेगा। जिन अभ्यार्थियों के अंकसूची ग्रेडेशन पद्धति से तैयार किया गया है, वे कृपया संबंधित संस्था / शाला से अंक तालिका प्राप्त कर सील व हस्ताक्षर आवेदन के साथ अनिवार्य रुप से संलग्न करें। अन्यथा आपके अंकसूची का मूल्यांकन नहीं किया जायेगा, जिसके लिए आप स्वंय जिम्मेदार रहेंगे।
5. अनुभवी कार्यकर्ता / सहायिका / सह-सहायिका होने पर, गरीबी रेखा परिवार 2011 एवं अनुसूचित जाति, जनजाति परिवार की महिला होने पर तथा विधवा परित्यक्ता अथवा तलाकशुदा महिला होने पर अतिरिक्त अंक दिये जावेगें । विधवा होने के स्थिति में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र संलग्न करे। परित्यकता होने की स्थिति में ग्राम पंचायत के सरपंच तथा सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर द्वारा जारी प्रमाण पत्र अथवा न्यायालय द्वारा जारी तत्संबंधी आदेश मान्य किया जावेगा। परित्यकता के संबंध में दो वर्ष के अधिक अवधि ही मान्य होगी। तलाकशुदा होने की स्थिति में न्यायालय द्वारा जारी तत्संबंधी आदेश संलग्न किया जावे। यदि आवेदिका आदिम जातिम कल्याण विभाग द्वारा संचालित कन्या आश्रम में रह कर कक्षा 8वीं तक अध्ययन किये हो तो संबंधित आश्रम के अधीक्षिका से प्रमाण पत्र प्राप्त कर आवेदन के साथ संलग्न करें।
6. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र ही मान्य किये जायेंगे। अस्थाई जाति प्रमाण पत्र होने के स्थिति में जाति प्रमाण पत्र की वैधता अवधि समाप्त न हुई हो।
7. यदि आवेदिका 2011 के बीपीएल कार्ड एवं सर्वे सूची के अनुसार गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के अंतर्गत आते है तो वे बीपीएल सर्वे क्रं. संबंधित ग्राम पंचायत /जनपद पंचायत से सूची प्राप्त करें व बीपीएल श्रेणी तथा अनिवार्य रुप से सक्षम अधिकारी (मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत) द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्राप्त कर आवेदन के साथ संलग्न करें। 2002 का बीपीएल मान्य नहीं किया जायेगा ।
8. समस्त दस्तावेज अभिप्रमाणित / स्व प्रमाणित होने चाहिए। अप्रमाणित दस्तावेज मान्य नहीं किये जायेंगे।
9. जन्म तिथि के प्रमाण हेतु 8वीं अथवा 10वीं के अंकसूची संलग्न करे ।
10. आवेदन पत्र के ऊपर निर्धारित स्थान पर केन्द्र का नाम व कोड एवं पद का नाम (जिसके लिये आवेदन किया जा रहा है) स्पष्ट रूप से लिखा जाना होगा ।
विभागीय विज्ञापन देखें
Title | file |
recruitment | click here |