Govt Jobs: छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी तखतपुर बिलासपुर मे सहायक ग्रेड 03 के पदों पर भर्ती 2024

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Chhattisgarh Krishi Upaj Mandi Bilaspur sahayak grade 3 Bharti 2024 (विभाग : मंडी बोर्ड) – कृषि उपज मंडी तखतपुर मे सहायक ग्रेड 03 के भर्ती हेतु विज्ञापन

Takhatpur Krishi Mandi Vacancy 2024 कृषि उपज मण्डी समिति तखतपुर जिला – बिलासपुर (छ.ग.) के लिए सहायक ग्रेड 03 के नियमित पद हेतु छ.ग. राज्य के स्थानीय निवासी, अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र, सचिव कृषि उपज मण्डी समिति तखतपुर जिला बिलासपुर (छ.ग.) के पते पर दिनांक 06/12/2024 को समय शाम 5.30 बजे तक पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। निर्धारित तिथि के पश्चात् एवं डाक द्वारा विलंब से प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा ।

CG Takhatpur Assistant Grade 3 Vacancy 2024 Details

संस्था का नामकृषि उपज मण्डी समिति तखतपुर जिला – बिलासपुर (छ.ग.)
पद का नाम सहायक ग्रेड 03
पदों की संख्या 02
वेतन 19,500 प्रतिमाह
नौकरी स्थानछत्तीसगढ बिलासपुर
आवश्यक अर्हता10+2 परीक्षा उत्तीर्ण
आवेदन की अंतिम तिथि06/12/2024
ऑफिशियल वेबसाइटwww.agriportal.cg.nic.in/samb

रिक्त पदों का विस्तृत विवरण cg Takhatpur Assistant Grade 3urt Recruitment 2024

पदसंख्या
सहायक ग्रेड 0302
कुल02

आवेदन की तिथियां

  • आवेदन प्रारंभ : 14-11-2024
  • अंतिम तिथि : 06-12-2024

आयु सीमा

  • 18 से 40 वर्ष

सैलरी

  • 19,500 से 62,200 तक

1. भर्ती हेतु शर्तें एवं पात्रता :-

01. सहायक ग्रेड 03 के पद हेतु :

  • 01. मान्यता प्राप्त शिक्षा मण्डल से (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण अथवा
  • पुरानी हायर सेकण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय के स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण ।
  • 02. मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एण्ट्री ऑपरेटर / प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा / प्रमाण-पत्र तथा कम्प्यूटर में हिन्दी टायपिंग का 5000 की (Key) डिप्रेशन प्रति घण्टा की गति (गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जावेगी)

भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया :-

01. सहायक ग्रेड 03

  • 1. सहायक ग्रेड 03 के लिए आवश्यक अर्हता पूर्ण करने वाले अभ्यर्थियों की लिखित एवं कौशल परीक्षा ली जावेगी जिसकी सूचना पृथक से मण्डी कार्यालय द्वारा आवेदक को प्रेषित किया जावेगा ।
  • 2. सहायक ग्रेड 03 के लिखित परीक्षा कुल 60 अंक का होगा जिसमें कम्प्यूटर संबंधी ज्ञान 20 अंक, गणित 10 अंक, सामान्य ज्ञान 20 अंक, हिन्दी 10 अंक कौशल परीक्षा 40 अंक (एम.एस. एक्सेल एवं एम. एस. वर्ड) का होगा।
  • 3. लिखित परीक्षा में 40 प्रतिशत अर्थात् 24 या अधिक अंक पाने वाले को कौशल परीक्षा में बैठने की पात्रता होगी। कौशल परीक्षा आई.टी.आई के माध्यम से लिया जावेगा ।

भर्ती के संबंध में सामान्य शर्तें:-

  • 01. दिनांक 01.07.2024 को अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक ना हो शासन द्वारा सीधी भर्ती के लिए समय-समय पर किसी भी वर्ग के लिए जो वित्त नियम के आदेशानुसार है। न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा निर्धारित की जावेगी वह मान्य होगी। छ.ग. शासन द्वारा निर्धारित आयु प्रमाण हेतु आंठवीं / हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा का अंकसूची प्रस्तुत करना अनिवार्य है ।
  • 02. अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा में छ.ग. शासन के नियमानुसार छूट दी जावेगी आयुसीमा में छूट के संबंध में प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति आवेदन के साथ संलग्न करना आवश्यक है।
  • 03. आवेदन पत्र में नियत स्थान पर स्वयं द्वारा सत्यापित हाल का पासपोर्ट साईज फोटा अनिवार्यतः चिपकायें। फोटो के अभाव में आवेदन पत्र स्वतः निरस्त मानी जावेगी ।
  • 04. आवेदक को आवेदन के साथ निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी निवास एवं जाति प्रमाण पत्र की स्वयं द्वारा सत्यापित प्रति संलग्न करना आवश्यक है।
  • 05. आवेदक छ.ग. राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है तथा छ.ग. के रोजगार कार्यालय में विज्ञप्ति जारी होने के पूर्व जीवित पंजीयन होना आवश्यक है ।
  • 06. परीक्षा हेतु यात्रा ब्यय इस कार्यालय द्वारा किसी भी वर्ग के आवेदक को भुगतान नहीं किया जावेगा ।
  • 07. अपूर्ण एवं अस्पष्ट आवेदन पत्र को बिना किसी सूचना के निरस्त कर दिया जावेगा । 08. मण्डी समिति में कार्यरत् दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी 05 वर्ष तक मण्डी समिति की
  • सेवा में होने तथा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अर्हताएं पूरी करता हो तथा नियुक्ति के समय उसकी आयु निर्धारित आयु सीमा के अंतर्गत रही हो तो 05 अंक बोनस के रूप में प्रदाय किया जाकर प्राथमिकता दी जावेंगी।
  • 09. अभ्यर्थी द्वारा सचिव कृषि उपज मण्डी समिति तखतपुर जिला बिलासपुर को स्पीड पोस्ट एवं रजिस्टर्ड डाक द्वारा आवेदन प्रेषित किया जावेगा। सीधे कार्यालय में प्रस्तुत आवेदन पर विचार नहीं किया जावेगा एवं आवेदन निरस्त मानी जावेगी ।
  • 10. अभ्यर्थी को आवेदन में मूल निवास का स्थायी पता व वर्तमान निवास का पूर्ण विवरण सहित पता उल्लेखित करना आवश्यक है। अभ्यर्थी द्वारा आवेदन में उल्लेखित पते ही इस कार्यालय द्वारा पत्राचार की कार्यवाही की जावेगी ।
  • 11. छ.ग. शासन के नियमानुसार सीधी भर्ती द्वारा नियुक्त व्यक्ति को 03 वर्ष की परीविक्षा अवधि पर रखा जावेगा। I
  • 12. किसी भी समय प्रक्रिया निरस्त करने का पूर्ण अधिकार मण्डी समिति के पास सुरक्षित रहेगी।
  • 14. मॉडल उत्तर (आन्सर) परीक्षा उपरांत मण्डी बोर्ड के वेबसाईट पर प्रकाशन कर दावा आपत्ति आंमत्रित किया जावेगा।
  • 15. परीक्षा परिणाम छ.ग. राज्य कृषि विपणन (मण्डी) बोर्ड रायपुर के वेबसाईट www.agriportal.cg.nic.in/samb में प्रकाशित किया जावेगा ।

पदों की अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है।

विषयसुचना
विभागीय विज्ञापन क्लिक हियर


Leave a Comment