रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में विभिन्न पदों पर भर्ती 2024

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Pt Ravishankar Shukla University Guest Lecturer Requirements 2024

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में विभिन्न अध्ययनशालाओं में विभिन्न विषयों में अध्यापन व्यवस्था हेतु योग्य एवं निर्धारित अर्हताधारी आवेदकों से अतिथि व्याख्याता / अतिथि शिक्षण सहायक / अतिथि ग्रंथपाल / अतिथि ग्रंथपाल सहायक हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। आवेदक अपने समस्त प्रमाण पत्र एवं आवश्यक दस्तावेजों की फोटो प्रति संलग्न करते हुए पूरित आवेदन पत्र के साथ अंतिम तिथि दिनांक 22.07. 2024 को सायं 5.30 बजे तक केवल रजिस्टर्ड डाक / कूरियर के माध्यम से अथवा वाहक के हस्ते (कार्यालय से पावती प्राप्त करें ) कुलसचिव, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर छ.ग. को प्रेषित करेंगे। निर्धारित अंतिम तिथि को समय सायं 5.30 के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा ।

Pt Ravishankar Shukla University Lecturer Vacancy 2024

सरकारी जॉब न्यूज़ ग्रुप – ज्वाइन

पदों की जानकारी एवं शैक्षणिक / योग्यताएँ, निर्धारित मापदण्ड निम्नानुसार है:-

संस्था का नामPt. Ravishankar Shukla University
पद का नामप्राध्यापक / सहायक प्राध्यापक /प्राध्यापक /ग्रंथपाल
पदों की संख्या194
कैटेगरीसंविदा नौकरी
आवेदन मोडऑफलाइन
नौकरी स्थानछत्तीसगढ़
अंतिम तिथि25.07.2024
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.prsu.ac.in/universityrecruitment

शैक्षणिक योग्यताएँ

  • अतिथि व्याख्याता / अतिथि ग्रंथपाल को कार्य करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में शिक्षकों और अन्य शैक्षिक कर्मचारी की नियुक्ति हेतु न्यूनतम अर्हताएं तथा उच्चतर शिक्षा में मानकों के रख-रखाव हेतु अन्य उपाय) संबंधी विनियम 2018 के प्रावधानों के अनुरूप होगी। इस व्यवस्था के अंतर्गत अतिथि शिक्षण सहायक / अतिथि ग्रंथपाल सहायक के लिए स्नातकोत्तर स्तर पर न्यूनतम 55% अंक होने चाहिये परंतु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिये स्नातकोत्तर स्तर पर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होना आवश्यक होगा ।

आयु सीमा

  • आयु सीमा :- अतिथि व्याख्याता / अतिथि शिक्षण सहायक अधिकतम 65 वर्ष तक । अतिथि ग्रंथपाल / अतिथि ग्रंथपाल सहायक अधिकतम 62 वर्ष तक ।
  • छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी ।

महत्वपूर्ण तिथियाँ Important Dates क्या है :-

  1. आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 15/07/2024
  2. आवेदन की अंतिम तिथि : 22/07/2024
  3. माध्यम : स्पीड पोस्ट या स्वयं
  4. Merit List : वेबसाइट में जारी किया जायगा
  5. इंटरव्यू की तिथि : वेबसाइट में जारी किया जायेगा 

वेतनमान Salary :-

  • 35 हजार रूपये प्रतिमाह

आवेदन शुल्क

  • शुल्क नहीं लगेगा।

आवेदन कैसे करे

  • इसके लिए आफिशियल नोटिस देखे | – दिनांक 22.07.2024 तक कार्यालयीन समय में डाक के माध्यम से अथवा स्वयं उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं, प्राप्त आवेदनों को ही गुणानुक्रम सूची में शामिल किया जावेगा। ई-मेल से भेजे गये आवेदन को मान्य नहीं किया जावेगा। वर्तमान में आफलाईन अथवा डाक के माध्यम से आवेदन स्वीकार किये जा रहे है। भविष्य में आवेदन स्वीकार करने की इस प्रक्रिया में आनलाईन पोर्टल तैयार होने पर आवश्यकतानुसार परिवर्तन संभावित होगा ।

अधिक जानकारी के लिए एनआईसी पोर्टल .prsu.ac.in या rojgarniyojan.in पर अवलोकन कर सकते है ।

Titlefile
recruitmentclick here
Application formClick here
व्हाट्सएप ग्रुपज्वाइन here
टेलीग्रामज्वाइन here

शर्ते :-

  • अंतिम तिथि तक महाविद्यालय में प्राप्त आवेदनो पर नियमानुसार मेंरिट सूची तैयार की जावेगी ।
  • आमंत्रित अभ्यर्थी को कार्यभार ग्रहण करने के समय इस आशय का शपथ पत्र देना होगा कि संबंधित के विरुद्ध पुलिस / न्यायलय में कोई अपराधिक प्रकरण विचारधीन नहीं है साथ ही अभ्यर्थी किसी अन्य शासकीय / अर्द्धशासकीय सेवा में नही है एवं पूर्व में किसी महाविद्यालय में शिकायत / कार्य संतोषजनक नही पाये जाने के आधार पर अभ्यर्थी की सेवाये समाप्त नही की गई है।
  • आवेदन उपरांत संबंधित आमंत्रित चयनित अभ्यर्थी यदि समय सीमा में कर्तव्य स्थल पर उपस्थित नही होता है तो उसे उस दशा में अगले चरणो में सम्मिलित नही किया जायेगा ।
  • अतिथि व्याख्याताओ एवं अन्य की सेवाये भविष्य में नियमितीकरण का आधार नही होगा ।
  • आवेदक बंद लिफाफे के उपर पत्राचार का पत कार्यालय ………. एवं आवेदित विषय / पद आवश्यक रूप से लिखे ।
  • इन्हे सर्वत्र अनुशासन बनाए रखना होगा तथा रग प्रमुख के निर्देशो का पालन करना अनिवार्य होगा ।

5 thoughts on “रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में विभिन्न पदों पर भर्ती 2024”

  1. Hello….
    My name is Nisha, I have B.ed, M.a. And now I am working in private schools, I am interested for recruitment to the post of teacher, please give me further information…

    Reply
    • आधिक जानकारी के लिए विभागीय पीडीऍफ़ देखे सम्पूर्ण जानकरी दिया गया है

      Reply
  2. Hello
    My name is Nisha, I have B.ed, M.a. And now I am working in private schools, I am interested for recruitment to the post of teacher, please give me further information…

    Reply
  3. Hello 👋
    My name is sakshi diwan
    I have Msc in botny .
    Now m working in private school as a science teacher
    I’m interested in teaching so please give me information about any post of teacher 🙏

    Reply

Leave a Comment