छात्रावास, आश्रमों में स्वास्थ्य परीक्षण हेतु निजी प्रैक्टिशनर चिकित्सक पद के लिए आवेदन 31 जुलाई 2024 तक आवेदन आमंत्रित
कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास) कोरिया, छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ शासन, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, मंत्रालय, रायपुर छत्तीसगढ़ के आदेश क्रमांक / एफ-15-4 / 2007 / 25-2 / आजाक / 6464 रायपुर, दिनांक 16.08.2007 द्वारा विभागीय छात्रावास / आश्रमों में निवासरत् अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए “स्वस्थ तन स्वस्थ मन” (स्वास्थ्य सुविधा) योजना वर्ष 2007 के प्रावधान अन्तर्गत शिक्षा सत्र 2024-25 में जिले में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं की अनुपलब्धता वाले छात्रावास / आश्रमों में चिकित्सीय परीक्षण स्थानीय स्तर पर अनुबंध के आधार पर किये जाने हेतु निजी प्रेक्टिशनर चिकित्सक (MBBS/BAMS) से निम्नांकित शर्तों के अधीन आवेदन दिनांक 31/7/2024 सायं 5:00 बजे तक आमंत्रित किया जाता है ।
cg निजी प्रेक्टिशनर भर्ती 2024
नियम एवं शर्ते :-
1. प्रत्येक संस्था हेतु चिकित्सक का अनुबंध शैक्षणिक सत्र 2024-25 (माह अप्रैल 2025 तक) के लिये होगा।
2. निजी प्रेक्टिशनर चिकित्सक अपने लेटर हेड में एक या एक से अधिक संस्था हेतु अर्जित डिग्री, छ०ग० मेडिकल कॉसिल बोर्ड से मान्यता, अनुभव प्रमाण-पत्र एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज के साथ सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कोरिया के नाम से आवेदन पत्र 51 / 1 / 2024 सायं 5:00 बजे तक पंजीकृत डाक से अथवा सीधे जमा कर सकते है। डाक विलंब या नियत तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जावेगा।
3. अनुबंध हेतु चिकित्सक चयन समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा। यह एक अनुबंध है इसका शासकीय सेवा से संबंध नहीं है ।
4. अनुबंधित निजी चिकित्सक 50 सीटर छात्रावास / आश्रम तथा बच्चों को चिकित्सीय परीक्षण हेतु रूपये 750/- प्रति भ्रमण एवं 100 सीटर छात्रावास / आश्रम के बच्चों के चिकित्सीय परीक्षण हेतु 1200 /- प्रति भ्रमण मानदेय दिया जावेगा। अनुबंधित चिकित्सक माह में कम से कम 02 बार अनुबंधित छात्रावास / आश्रम के निवासरत् छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे तथा स्वास्थ्य सलाह एवं स्वास्थ्य सुझाव देगें। बालिकाओं के लिए महिला चिकित्सक को प्राथमिकता दिया जावेगा ।
5. चिकित्सक को प्रत्येक छात्रावास / आश्रम का स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत स्वास्थ्य पंजी में विवरण दर्ज किया जाना होगा तथा सभी छात्र / छात्राओं का हेल्थ कार्ड भी तैयार किया जाना होगा। प्रत्येक भ्रमण के अंतराल में 15 दिवस का अंतर होना अनिवार्य होगा। विशेष परिस्थिति में विभाग अथवा छात्रावास / आश्रम अधीक्षक के द्वारा चिकित्सक को उपरोक्त अवधि के पूर्व भी स्वास्थ्य परीक्षण हेतु बुलाया जा सकता है।
CG कोरिया Bharti 2024
सरकारी जॉब न्यूज़ ग्रुप – ज्वाइन
महत्वपूर्ण तिथियाँ Important Dates क्या है :-
- आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 18/07/2024
- आवेदन की अंतिम तिथि : 31/07/2024
- माध्यम : स्पीड पोस्ट या स्वयं
- Merit List : वेबसाइट में जारी किया जायगा
- इंटरव्यू की तिथि : वेबसाइट में जारी किया जायेगा
वेतनमान Salary :-
- 20 हजार रूपये प्रतिमाह
आवेदन कैसे करे
- इसके लिए आफिशियल नोटिस देखे |
अधिक जानकारी के लिए एनआईसी पोर्टल https://korea.gov.in/ या rojgarniyojan.in पर अवलोकन कर सकते है ।
Title | file |
recruitment | click here |