Kondagaon District Courts Bharti 2025: छ.ग. कोंडागांव विधिक सेवा प्राधिकरण भर्ती 2025

Kondagaon District Recruitment 2025
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Kondagaon District Courts Bharti 2025: कोंडागांव में कार्यालय सहायक/भृत्य के पदों पर भर्ती आवेदन शुरू : Check important dates, salary, age limit, last date to apply

CG Kondagaon District Recruitment 2025 Notification, Apply Online Form for

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला-कोंडागांव छ०ग० के अंतर्गत कार्यालय स्थापित लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम के (LADCS) लिये कार्यालय सहायक एवं भृत्य के रिक्त पदों पर संविदात्मक भर्ती हेतु अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिकों और भारत सरकार द्वारा मान्य अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं:-

जिला-कोंडागांव छत्तीसगढ़ में कार्यालय सहायक/क्लर्क, एवं कार्यालय भृत्य (मुंशी/अटेन्डेंट)के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी हुआ है । सभी पात्र उम्मीदवार 31.01.2025 तक ऑफ़लाइन आवेदन कर सकते हैं । उसके बाद कोई विचार नहीं किया जायगा

रिक्त पदों की अधिक जानकरी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े व अवलोकन करे | जैसे आयु सीमा, वेतन/वेतनमान, रिक्ति और अन्य विवरण नीचे दिए गए हैं।

Kondagaon Courts Vacancy 2025 Notification Details

संस्था का नामजिला-कोंडागांव छत्तीसगढ़
पद का नामकार्यालय सहायक/एवं भृत्य
पदों की संख्या02
कैटेगरीनौकरी
आवेदन मोडऑफलाइन
नौकरी स्थानकोंडागांव में
अंतिम तिथि31-01-2025
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://Kondagaon.nic.in/

रिक्त पदों का विस्तृत विवरण

पद का नामपदों की संख्या
कार्यालय सहायक1
भृत्य2
कुल03 पद

शैक्षणिक योग्यता क्या है

(1) कार्यालय सहायक के लियेः- वेतनमान संविदा 17,000/- रू० मासिक – शैक्षणिक योग्यताः– 1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण

(2) भृत्य पद के लियेः-वेतनमान एकमुश्त 10,000/- रू० मासिक

शैक्षणिक योग्यताः- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा पांचवी उत्तीर्ण हो।

  1. छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी ही पात्र होंगे। (स्थानीय उम्मीदवारों को प्राथमिकता दिया जायेगा ।) 
  2. आवेदक की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष निर्धारित है। (शासन के नियमानुसार पात्र उम्मीदवारों के आयुसीमा में छुट प्रदान की जायेगी ।) 
  3. रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है ।

आयु सीमा

आयु सीमा18 – 40 वर्ष

आवेदन शुल्क

अनारक्षित वर्ग, आरक्षित वर्ग000
ST/SC/000
PWD000

सैलरी कितना है

पद का नामसैलरी
क्लर्क/भृत्य17,000

आवेदन की अंतिम  तिथि / Important date

प्रारंभिक तिथि1 जनवरी 2025
आवेदन की अंतिम तिथि31 जनवरी 2025

चयन प्रक्रिया क्या है

  1. रिक्त पदों एवं उचित पाये गये आवेदन पत्रों की संख्या को देखते हुये जारी पदों के 25 गुणा अभ्यर्थियों की सूची उनके स्नातक में प्राप्त अंकों की प्रावीण्यता (मेरीट) पर जारी की जायेगी। समान अंकों की दशा में जन्म तिथि आधार पर वरिष्ठ को अवसर प्रदान किया जायेगा। जन्म तिथि समान होने पर अंग्रजी वर्णमाला के अनुसार जिस अभ्यर्थी का नाम प्रथम आयेगा, उसे प्राथमिकता दी जायेगी।
  2. कार्यालय भृत्य (मुंशी/अटेंडेंट) के (संविदा) पद हेतु :– रिक्त पदों एवं उचित पाये गये आवेदन पत्रों की संख्या को देखते हुये रिक्त पदों के 25 गुणा अभ्यर्थियों की सूची उनके कक्षा पांचवीं के प्राप्तांक प्रतिशत के आधार पर वरीयता कम तैयार की जायेगी। तथा इस सूची में आने वाले अभ्यर्थी को ही साक्षात्कार के लिये बुलाया जायेगा। साक्षात्कार कुल 50 अंक का होगा। साक्षात्कार उपरांत अभ्यर्थी वरीयता सूची में समान अंक प्राप्त होने की स्थिति में जन्मतिथि समान होने पर अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार जिस अभ्यर्थी का नाम प्रथम आयेगा उसे प्राथमिकता दी जायेगी।
  3. टीप:- यदि किसी अभ्यर्थी को कक्षा पांचवीं में ग्रेड सिस्टम से ग्रेड प्रदान किया गया है तो यह अभ्यर्थी की जिम्मेदारी है कि संबंधित स्कूल से कक्षा पांचवीं में प्राप्त किये गये प्राप्तांकों एवं उनके प्रतिशत का प्रमाण पत्र प्राप्त कर स्वप्रमाणित दस्तावेज निरर्धारित आवेदन प्रारूप के साथ संलग्न करें। “परीक्षा एक दिवस में समाप्त नहीं होने पर आगामी तिथि को भी लिया जायेगा।”

आवेदन कैसे करें?

1. विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में आवेदन पत्र पूर्णतः साफ सुथरा भरें एवं बंद लिफाफे में जिसके उपर आवेदित पद का नाम मोटे अक्षरों में उल्लेखित हो, को कार्यालय जिला न्यायाधीश / अध्य क्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोंडागांव (छ०ग०) में दिनांक 17.01.2025 की संध्या 05.00 बजे तक कार्यालय में रखे ड्राप बाक्स में जमा करना होगा। डाकघर या अन्य माध्यम से प्रेषित आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

https://district.ecourts.gov.in/kondagaon

2. आवेदन पत्र के साथ जन्म तिथि के संबंध में प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का जीवित प्रमाण पत्र (शासकीय / अर्धशासकीय संस्थानों में कार्यरत् शासकीय सेवकों को छोड़कर), की अभिप्रमाणित अथवा स्वप्रमाणित छायाप्रतियां संलग्न करना अनिवार्य होगा।

3. अभ्यर्थी को एक से अधिक पदों के लिये पृथक-पृथक आवेदन पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य

पदों की अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है

विषयसुचना
विभागीय विज्ञापनक्लिक हियर

Join WhatsApp

Join Now

4 thoughts on “Kondagaon District Courts Bharti 2025: छ.ग. कोंडागांव विधिक सेवा प्राधिकरण भर्ती 2025”

Leave a Comment