Kanker Polytechnic Collage Bharti 2025: शासकीय पॉलीटेक्निक कांकेर (राष्ट्रीय राजमार्ग कमांक 30, नथिया नवागांव, पोस्ट लखनपुरी) के सिविल इंजीनियरिंग विभाग मे अंशकालीन व्याख्याता के लिए केवल पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।
आवेदन पत्र इस कार्यालय में प्राप्त होने की अंतिम तिथि 14-01-2025 है।
रिक्त पदों का विवरण :-संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन
संस्था का नाम | शासकीय पॉलीटेक्निक कांकेर |
पद का नाम | व्याख्याता |
पदों की संख्या | 02 |
कैटेगरी | संविदा नौकरी |
आवेदन मोड | Walk in Interview |
नौकरी स्थान | Kanker (छ.ग.) |
अंतिम तिथि | 14 जनवरी 2025 |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://www.polykanker.ac.in/ |
पद का नाम
पद | पदों की संख्या |
सिविल | 01 पद |
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलिकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग | 01 पद |
आवेदन की अंतिम तिथि
लास्ट डेट | 14 जनवरी 2025 |
अंशकालीन व्याख्याता (सिविल इंजी.) अभ्यार्थियो हेतु सामान्य जानकारी
01. आवेदन पत्र केवल रजिस्टर्ड पोस्ट/स्पीड पोस्ट से ही स्वीकार किये जावेंगे ।
02. संस्था में आवेदन पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि 14-01-2025 है। इसके पश्चात प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जावेगा। पोस्टल डिलिवरी में विलंब के लिए उम्मीदवार स्वयं जिम्मेदार होगा ।
03. आवेदन करने के लिए निर्धारित प्रारूप दिये गये है। वेबसाईट से प्रारूप का प्रिंट आउट निकालकर अभ्यर्थी पूरा स्वयं भरकर अपना हस्ताक्षर कर प्रेषित करेंगे, सांथ ही अर्हता संबंधी प्रमाण पत्र, (बी.ई./बी.टेक. सभी सेमेस्टर की अंकसूची, एवं हायर सेकेण्ड्री का प्रमाण पत्र, विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त बी.ई./बी.टेक. उपाधि) की स्वहस्ताक्षरित छाया प्रति आवेदन के सांथ संलग्न कर प्रेषित करना अनिवार्य होगा।
04. आवेदन पत्रों की संख्या अधिक होने की स्थिति में 1:10 के अनुपात मे उम्मीदवारों को साक्षात्कार हेतु बुलाया जावेगा। इस हेतु प्रवीणता सूची बी.ई./बी.टेक. उपाधि के प्राप्तांकों के आधार पर बनाई जायेगी, तथा यह सूची संस्था की वेबसाईट पर 17-01-2025 को अपलोड कर दी जावेगी। सूची मे साक्षात्कार का दिनांक, समय, स्थान का विवरण भी रहेगा ।
आवेदन कैसे करे
- इसके लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करे
पदों की अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है।
विषय | सुचना |
विभागीय विज्ञापन | क्लिक हियर |