संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग नवा रायपुर अटल नगर, के पत्र क्रमांक 10478/मबावि/सखी/2024-25 नवा रायपुर दिनांक 27.11.2024 के द्वारा नवीन वित्तीय मापदंड एवं मानव संसाधान के प्रावधानों के अनुसार किये जाने हेतु प्रदत्त स्वीकृति के परिपालन में जिले में सखी वन स्टॉप सेंटर कार्यालय के दैनिक कार्यों का संचालन एवं सभी सुसंगत कार्यवाही के लिए विभिन्न पदों हेतु सेवा प्रदाताओं की नियुक्ति किया जाना है, रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है :-
सुरक्षा गार्ड / नाइट गार्ड – 11,360 रु /- प्रतिमाह
पदों की संख्या – 07
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि – 20 जनवरी 2025 को प्रातः 09:00 बजे से आरम्भ किया जायगा
समय
अनुमानित कार्यो का विवरण
प्रातः 09:00 बजे से 12:00 बजे तक
आवेदन संकलन एवं पंजीयन तथा सूचीकरण
दोपहर 12:00 बजे
प्रारंभिक दावा आपत्ति सूचि प्रकाशन
दोपहर 12:30 बजे से 01:30 बजे तक
दावा आपत्ति प्राप्त करना
दोपहर 01:30 बजे से 02:00 बजे तक
प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण
दोपहर 02:30 बजे तक
अंतिम पात्रता सूचि का प्रकाशन
दोपहर 03:00 बजे से 04:00 बजे तक
वरीयता में अधिकतम 10 प्रतिभागियों की कौशल परीक्षा
संध्या 04:00 बजे से 05:00 बजे तक
साक्षात्कार
आवेदन की अंतिम तिथि
लास्ट डेट
20 जनवरी 2025
योग्यता
अधिक जानकरी के लिए विभागीय विज्ञापन देखे |
आवेदन कैसे करे
उपरोक्तानुसार रिक्त 11360.00 मासिक सेवा शुल्क 18420.00 11720.00 18420.00 18420.00 11360.00 11360.00 सेवा प्रदाताओं के पदों पर भर्ती हेतु केवल पात्र महिला आवेदकों के लिए दिनांक को 20.01.2025 को वॉक इन इंटरव्यू प्रातः 09 बजे से आयोजित है। विज्ञापन की विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट Www.Balodabazar.gov.in एवं कार्यालय के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।
इसके लिए Official Notification देखे
पदों की अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है।