Dhamtari Court Vacancy 2025: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धमतरी (छ०ग०) अंतर्गत संविदात्मक नियुक्ति के रूप में कार्यालय सहायक / क्लर्क (Office Assistants/ Clerks) एवं कार्यालय भृत्य (मुंशी/अटेंडेंट) [Office peon (Munshi/Attendant)] कर्मचारियों के निम्नांकित रिक्त पदों पर संविदात्मक भर्ती हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धमतरी में दिनांक 30.01.2025 के संध्या 05:00 बजे तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं :-
Dhamtari District Vacancy 2025 क्लर्क & भृत्य के रिक्त पदों की अधिक जानकरी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े व अवलोकन करे | जैसे आयु सीमा, वेतन/वेतनमान, रिक्ति और अन्य विवरण नीचे दिए गए हैं।
Dhamtari Court Peon Vacancy 2025 & Dhamtari Court Vacancy 2025
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30/01/2025 संध्या 05:00 बजे तक
Dhamtari Court Vacancy 2025 Notification Details
संस्था का नाम | जिला एवं सत्र न्यायाधीश, धमतरी |
पद का नाम | कार्यालय सहायक/क्लर्क, एवं भृत्य |
पदों की संख्या | 04 |
कैटेगरी | नौकरी |
आवेदन मोड | ऑफलाइन |
नौकरी स्थान | धमतरी |
अंतिम तिथि | 30-01-2025 |
ऑफिशियल वेबसाइट | Dhamtari.dcourts.gov.in |
Dhamtari Court Bharti 2025
कार्यालय सहायक | 02 पद |
भृत्य | 02 पद |
total | 04 |
शैक्षणिक योग्यता क्या है
शैक्षणिक योग्यता क्या है
(1) कार्यालय सहायक / क्लर्क पद (Offi ce Assistants/ Clerks) के लियेः- अ- वेतनमान 20,000/- रू० मासिक
शैक्षणिक योग्यताः- 1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण
(2) कार्यालय भृत्य [Office peon (Munshi/Attendant)l पद के लियेः- – वेतनमान 12,000/- रू० मासिक
शैक्षणिक योग्यताः- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा पांचवी उत्तीर्ण हो।
- रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है ।
- छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी ही पात्र होंगे। (स्थानीय उम्मीदवारों को प्राथमिकता दिया जायेगा ।)
- आवेदक की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष निर्धारित है। (शासन के नियमानुसार पात्र उम्मीदवारों के आयुसीमा में छुट प्रदान की जायेगी ।)
आयु सीमा
आयु सीमा | 18 – 45 वर्ष |
आवेदन शुल्क
अनारक्षित वर्ग, आरक्षित वर्ग | 000 |
ST/SC/ | 000 |
PWD | 000 |
सैलरी कितना है
पद का नाम | सैलरी |
क्लर्क एवं भृत्य | 49,000 तक |
आवेदन की अंतिम तिथि / Important date
प्रारंभिक तिथि | 16 जनवरी 2025 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 30 जनवरी 2025 |
आवेदन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया
- विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में आवेदन पत्र पूर्णतः साफ सुथरा भरे हुए बंद लिफाफे में जिसके ऊपर आवेदित पद का नाम मोटे अक्षरों में उल्लेखित हो, को कार्यालय जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धमतरी, (छ०ग०), पिन-493773 में दिनांक 30.01.2025 की संध्या 05:00 बजे तक कार्यालय में रखे डॉप बॉक्स में प्राप्त किये जायेगें।
- विज्ञापन का विस्तृत अवलोकन जिला न्यायालय धमतरी के वेबसाईड Dhamtari.dcourts.gov.in में किया जा सकता है, तथा विज्ञापन में दिये आवेदन पत्र का प्रारूप का उपयोग डाउनलोड कर किया जा सकता है।
पदों की अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है
विषय | सुचना |
विभागीय विज्ञापन | क्लिक हियर |
हमारे ग्रुप को ज्वाइन करे
द्वितीय चरण: कौशल परीक्षा
कार्यालय सहायक / क्लर्क (Office Assistants/Clerks) पद हेतु :- उक्त पद हेतु कौशल परीक्षा 250 अंकों की होगी। उम्मदीवारों को 25 शब्द प्रति मिनट की गति से 10 मिनट का हिन्दी श्रुतलेख दिया जावेग। जिसे शुद्धता से कम्प्यूटर पर उबन्टू ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम के लिने ऑफिस में टाईप करना होगा। प्रत्येक त्रुटि के लिये 1/5 अंक काटा जावेगा, जो हेडिंग, बोल्ड, पैराग्राफ सेटिंग तथा टाईपिंग की प्रत्येक अशुद्धियों के लिये होगा। प्रत्येक अशुद्ध शब्द एवं छोड़े गये शब्द, प्रत्येक अशुद्ध शब्द माना जाएगा।
कुल 250 शब्द में से 100 शब्द या उससे अधिक शब्द छोड़े जाने पर अभ्यर्थी के उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा।
मेरिट सूची कौशल परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही तैयार की जावेगी। चयन हेतु अभ्यर्थी वरीयता सूची में समान अंक प्राप्त होने की स्थिति में जन्मतिथि के आधार पर वरीयता तय की जावेगी, जिस अभ्यर्थी की जन्मतिथि पहले होगी, उसे प्राथमिकता दी जावेगी। यदि अभ्यर्थियों की जन्मतिथि समान होगी तो स्नातक में अधिक अंक प्राप्त करने वाले को प्राथमिकता दी जावेगी। और यदि स्नातक में भी समान अंक हो तो स्नातकोत्तर में प्राप्त अंक, तथा स्नातकोत्तर नहीं होने पर कार्य अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर प्राथमिकता दी जावेगी।
(ब) चयन प्रक्रियाः- उक्त कौशल परीक्षा में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की वरीयता सूची रिक्त पदों के 3 गुना तैयार की जाएगी। चयन हेतु अभ्यर्थी वरीयता सूची में समान अंक प्राप्त होने की स्थिति में जन्मतिथि के आधार पर वरीयता तय की जावेगी, जिस अभ्यर्थी की जन्मतिथि पहले होगी, उसे प्राथमिकता दी जावेगी। यदि दोनों अभ्यर्थी की जन्मतिथि समान होगी तो कार्य अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर प्राथमिकता दी जावेगी।
कौशल परीक्षा/साक्षात्कार
रिक्त पदों के बीस गुना अभ्यर्थियों की सूची उनके कक्षा आठवीं के प्राप्तांक प्रतिशत के आधार पर वरीयता क्रम में तैयार की जावेगी तथा इस सूची में आने वाले अभ्यर्थी को ही कौशल परीक्षा / साक्षात्कार के लिए बुलाया जावेगा। साक्षात्कार कुल 50 अंक का होगा। अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने पर लिखित परीक्षा आयोजित कराने का अधिकार सुरक्षित होगा। साक्षात्कार उपरांत अभ्यर्थी वरीयता सूची में समान अंक प्राप्त होने की स्थिति में जन्मतिथि के आधार पर वरीयता तय की जावेगी, जिस अभ्यर्थी की जन्मतिथि पहले होगी, उसे प्राथमिकता दी जावेगी। टीपः- यदि अभ्यर्थी को कक्षा 8वीं में ग्रेड सिस्टम से ग्रेड प्रदान किया गया है तो यह अभ्यर्थी की जिम्मेदारी है कि संबंधित स्कूल से कक्षा 8वीं में प्राप्त किये गये प्राप्तांकों एवं उनके प्रतिशत का प्रमाणपत्र प्राप्त कर, स्वप्रमाणित दस्तावेज निर्धारित आवेदन प्रारूप के साथ संलग्न करें। “परीक्षा एक दिवस में समाप्त नहीं होने पर आगामी तिथि को भी लिया जावेगा।”
8th mo 6268166209