sukma district recruitment जिला सुकमा में साक्षर दूत के पदों पर भर्ती 2025

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

कार्यक्रम का पहलु असाक्षर प्रौढ़ों को शिक्षण प्रदान करना जिसमें कोशिश यह होगी की वे अंक ज्ञान अक्षर ज्ञान और लिखने में आत्मनिर्भरता हासिल कर सकें पढ़ने-लिखने एवं अंक ज्ञान में इतनी दक्षता हासिल कर लें कि वें इस कार्यक्रम के अतिरिक्त साक्षरता कौशल के सशक्त होने के साथ व्यावहारिक उपयोग को भी बढ़ावा मिल सके।

जिला सुकमा अंतर्गत विकासखंड सुकमा, कोंटा, छिन्दगढ़ में 10-10 कुल 30 ग्राम पंचायतो में मॉडल लिटरेसी सेंटर का स्थापना किया जाना हैं

चयन की प्रक्रिया:-

1. प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी उपरान्त दावा-आपत्ति हेतु पात्र/अपात्र अभ्यर्थियों की सूची, सूचना एवं अन्य दिशा-निर्देश कार्यालय के सूचना पटल एवं जिले की वेबसाईट www.sukma.gov.in में प्रकाशित किया जावेगा। इसके अवलोकन की जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी। अभ्यर्थियों को अन्य किसी भी माध्यम से भर्ती संबंधी पृथक से कोई सूचना नहीं दी जावेगी।

2.अभ्यार्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जावेगा एवं साक्षर भारत के प्रेरक एवं उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम स्वयंसेवी शिक्षक के रूप में कार्य कर रहें शिक्षकों को प्राथमिकता दी जायेगी तथा उनके पास स्वमं का वाहन होना आवश्यक है।

3. प्राप्त आवेदनों में से मेरिट अनुसार रिक्तियों के आधार पर निम्न तालिका में दिये गये संख्या अनुसार अभ्यर्थियों को पद अनुरूप दस्तावेज सत्यापन / लिखित परीक्षा/ कौशल परीक्षा / साक्षात्कार हेतु आहूत किया जावेगा।

sukma Panchayat Vacancy 2025 रिक्त पदों का विवरण भर्ती हेतु विज्ञापन

संस्था का नामकार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला सुकमा
पद का नाममॉडल लिटरेसी सेंटर हेतु साक्षर दूत की भर्ती
पदों की संख्या30
कैटेगरीसंविदा नौकरी
आवेदन मोडofline
नौकरी स्थानसुकमा (छ.ग.)
अंतिम तिथि30/01/2025
ऑफिशियल वेबसाइटwww.sukma.gov.in

sukma Vacancy 2025

रिक्त पदों का विस्तृत विवरण

पद का नामपदों की संख्या
साक्षर दूत30
कुल13

आवेदन की अंतिम  तिथि

प्रारंभिक तिथि15-01-2025
आवेदन की अंतिम तिथि30/01/2025

sukma Bharti 2025

योग्यता

  • साक्षर दुत कम से कम दसवीं पास होना चाहिए। दसवी उत्तीर्ण नही होने के दशा में योग्यता में शिथिल किया जा सकता है।
  • साक्षर दुत स्थानीय समुदाय पंचायत के आश्रित ग्राम, पारा, मोहल्ला से हो।
  • •महिला स्वयंसेवी शिक्षक को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • अधिक जानकरी के लिए विभागीय विज्ञापन देखे |

आवेदन कैसे करे 

  • इस हेतु उक्त पंचायतो एवं उनकें आश्रित ग्राम तथा कलस्टर के प्रतिभागी जो उक्त पंचायतो के आश्रित ग्राम, पारा, मोहल्ला में कक्षा संचालन कर सकें इस हेतु संबंधित ग्राम पंचायत / कलस्टर के योग्य उम्मीदवारों दिनांक 31/01/2025 अपरान्ह 5:00 बजे तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला-सुकमा के पता पर पंजीकृत डाक एवं स्वयं उपस्थित होकर अपना आवेदन जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि उपरांत प्राप्त आवेदनो पर स्वीकार नही किया जायेगा। अन्य जानकारी जिला-सुकमा के वेबसाइट www.sukma.gov.in पर देखा जा सकता है। चिन्हांकित मॉडल लिटरेसी सेंटर निम्नानुसार है:-
  • अभ्यर्थी निरंतर जिले की वेबसाईट www.sukma.gov.in का अवलोकन करते रहें। अन्य किसी माध्यम से कोई जानकारी आवेदक को व्यक्तिगत प्रेषित नहीं की जावेगी। समयानुसार इसके अवलोकन की जिम्मेदारी अभ्यर्थियों की होगी।

sukma Vacancy 2025

सैलरी कितना है

सैलरी20,000/- रु. तक

पदों की अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है।

विषयसुचना
विभागीय विज्ञापनक्लिक हियर

जॉब न्यूज़ पाने के लिए हमारे ग्रुप को ज्वाइन करे

साक्षर दुत के गुण – कार्यक्रम की मूल जिम्मेदारी साक्षर दुत पर होगी, कार्यक्रम की सफलता में आपकी सक्रियता पर निर्भर करती है। साक्षर दुत एक महत्वपूर्ण भूमिका को निभाता है इस महती भूमिका को निभाने के लिए वह गुणसम्पन्न होना आवश्यक है और वह स्थानीय हो जो वहां के लोगो की समस्याओं को आसानी से समझ सके। वह सामाजीक कार्यों के प्रति समर्पित हो समाज के हर वर्ग के लोगो को एक साथ ला सकें जिससे कार्यक्रम को संचालित करने में उसें सफलता मिल सकें

साक्षर दुत की जिम्मेदारी :-

  • वह प्रशासनिक एवं अकादमिक जिम्मेदारी निभाना।
  • मॉडल साक्षरता केन्द्र में पढ़ाने कार्य करना।
  • गांव में संसाधन समुह का निर्माण करना।
  • शिक्षार्थियों को प्रेरित करना।
  • ग्राम पंचायत स्तर पर सूक्ष्म नियोजन और साक्षरता कक्षाओं का निरीक्षण करना।
  • पठन पाठन तथा अन्य सामग्रीयों का प्रबंधन करना शिक्षार्थियों के मूल्यांकन का आयोजन करना।

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “sukma district recruitment जिला सुकमा में साक्षर दूत के पदों पर भर्ती 2025”

Leave a Comment