Dantewada Medical officer Vacancy 2025: कलेक्टर महोदय, जिला दन्तेवाड़ा से प्राप्त अनुमोदन उपरान्त जिला खनिज संस्थान न्यास निधि (डीएमएफ) मद से स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित स्वास्थ्य संस्थाओं में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप संचालन हेतु 05 पद चिकित्सा अधिकारी के पदो की संविदा अंतर्गत पात्रता रखने वाले अभ्यार्थियों के लिए संक्षिप्त विज्ञपित वर्चुवल इन्टरव्यू के माध्यम से चयन किया जाना है।
अतः निम्न तालिकानुसार रिक्त संविदा पदों पर नियुक्ति हेतु समस्त अर्हताधारी इच्छुक छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा (छ.ग.) में दिनांक 08.03.2025 शनिवार प्रातः 11.00 बजे से वर्चुअल इन्टरव्यु में शामिल हो सकते है।
प्राप्त आवेदनों में से मेरिट अनुसार रिक्तियों के आधार पर निम्न तालिका में दिये गये संख्या अनुसार अभ्यर्थियों को पद अनुरूप साक्षात्कार वर्चुअल इन्टव्यु के माध्यम से किया जावेगा।
(उपरोक्त पद की भर्ती पूर्ण होने तक प्रत्येक शनिवार को प्रातः 11:00 बजे वर्चुवल इन्टव्यू जारी रहेगा)
अभ्यार्थी इस लिंक के माध्यम से अपनी योग्यता संबंधित विवरण अपलोडकर सकेगें। https://forms.gle/BFd8XaSw7b9L4Fj29 (नोटः- आवदेन द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर ऑनलाइन साक्षात्कार हेतु निर्धारित समय एवं वर्यूवल लिंक आवदेन को उपलब्ध कराया जायेगा, अभ्यर्थी आवेदन भरते समय व्हाट्सप मोबाईल नम्बर देवें।)
आवश्यक नियम एवं शर्तेः-
संविदा नियुक्ति शासन द्वारा जारी छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 12 में निहित शर्तों के अनुसार की जावेगी।
परिस्थिति वंश आवश्यकतानुसार विज्ञापित पदों की संख्या में कमी या वृद्धी अथवा विज्ञापन का पूर्णतः /आंशिक निरस्त किया जा सकता है। 3. शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होना अनिवार्य है।
अभ्यर्थियों को चयन उपस्थिति के बाद तीन माह के अन्दर छत्तीसगढ मेडिकल कांउसिल पंजीयन करना अनवार्य है।
यह नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी है। किसी भी समय एक माह पूर्व नोटिस नियुक्तिकर्ता अधिकारी को देकर या नियुक्तिकर्ता अधिकारी के द्वारा उम्मीदवार को देकर छत्तीसगढ़ (शासकीय एवं अर्ध स्थाई) नियम 60 के नियम 12 के अन्तर्गत सेवा समाप्त की जा सकती है। तथा एक माह सूचना दिये बगैर यदि वे अपनी अस्थाई सेवा छोड़ना चाहते हो तो एक माह का वेतन तथा भत्ता या ऐसी अवधी का वेतन जो एक माह नोटिस की अवधि से कम नही होने देना होगा।
संविदा नियुक्ति हेतु नेगोशिएबल मानदेय प्रतिमाह एकमुक्त वेतन 1,20,000/- (शब्दों में एक लाख बीस हजार रूपये मात्र) की पात्रता होगी। मानदेय के अतिरिक्त कोई अन्य भत्ता देय नही होगा।
संविदा नियुक्ति के पश्चात छः माह का अनुबंध भरना होगा। अन्यथा 5,00,000/- (शब्दों में पाच लाख रूपये) वसूली की जावेगी।
सेवा समाप्ति के बाद कर्मियों को किसी भी प्रकार की पेशन भत्ता व अन्य राशि नही दी जावेगी।
किसी भी शासकीय / अर्द्धशासकीय सेवा में कदाचरण के आरोप में हटाये गये ब्लेक लिस्ट अथवा कार्य क्षमता पूर्वक नही करने के कारण सेवा वृद्धि नही किये गये व्यक्ति / अभ्यर्थी चयन के पात्र नही होगें।
शासकीय / अर्द्धशासकीय संस्था में कार्यरत उम्मीदवारों को अपना नियोक्ता संस्था से अनापत्ति प्रमाण पत्र की छायाप्रति आवेदन में संलग्न करना अनिवार्य है।
कार्य असंतोषजनक व कदाचार में लिप्त पाये जाने पर तत्काल सेवा समाप्त की जा सकेगी।
संविदा नियुक्ति के पश्चात राज्य शासन के नियमित पदो पर कोई दावेदारी मान्य नहीं की जावेगी।
सेवा अवधि के दौरान सेवा अवधि की समाप्ति पश्चात किसी प्रकार से दावा आपत्ति कि पात्रता नहीं होगी।
कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात नियुक्ति कर्मचारी को पदसथापना स्थल पर ही मुख्यालय बनाकर निवास करना होगा। किसी भी परिस्थिति में मुख्यालय के अतिरिक्ति अन्यत्र स्थानों से आना-जाना अनुमत्य नही होगा तथा ऐसा पाये जाने पर सेवाएं समाप्त की जा सकेगी। 15. इन नियमों के अधीन नियुक्ति व्यक्ति को किसी प्रकार के स्थानांतरण के हकदार नही होगें।
नेगीशिएबल मानदेय के अतिरिक्त किसी भी प्रकार की प्रोत्साहन राशि / सी.आर.एम.सी. की राशि देय नही होगी। शासकीय एवं अर्द्धशासकीय संस्थान में संबंधित कार्यक्षेत्र का अनुभव को ही मान्य किया जायेगा।
चयन समिति के अध्यक्ष एवं समिति के सदस्यों का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा।
उपरोक्त रिक्त पदो पर चयन कलेक्टर महोदय जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा द्वारा अनुमोदन उपरान्त गठित चयन समिति द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अधीन किया जावेगा।
अभ्यार्थियों द्वारा कार्यभार ग्रहण करते समय जिला मेडिकल बोर्ड से स्वास्थ्य उपयुक्तत प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा। प्रमाण पत्र अनफिट होने की स्थिति में नियुक्ति निरस्त की जा सकेगी।
अवकाश एवं अन्य सुविधायें संविदा नियम वर्ष 2012 के नियमों के अनुरूप दी जावेगी।
पदों की अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है।