Jagdalpur Medical College Vacancy 2025: जगदलपुर चिकित्सा महाविद्यालय में 83 पदों पर भर्ती 2025

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

स्व. श्री बलीराम कश्यप स्मृति, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, डिमरापाल, जगदलपुर जिला बस्तर (छ.ग.) हेतु स्वीकृत निम्नलिखित शैक्षणिक एवं चिकित्सकीय रिक्त पदों को संविदा के आधार पर भरने हेतु शासन द्वारा प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए संविदा भर्ती हेतु कार्यालय अधिष्ठाता, स्व. श्री वलीराम कश्यप स्मृति, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, डिमरापाल, जगदलपुर में प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह के गुरुवार को प्रातः 11:00 बजे “वाक इन इन्टरव्यू” आयोजित किया जाता है। अवकाश होने की स्थिति में अगले कार्य दिवस को “वाक इन इन्टरव्यू आयोजित होगा। पीएफ फॉर्म ऑनलाइन लिंक वैकेंसी कभी खोजना नहीं पड़ेगा

स्व. श्री बलीराम कश्यप स्मृति, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, डिमरापाल, जगदलपुर में प्रत्येक माह की 30 तारीख को प्रातः 11:00 बजे ‘वाक इन इन्टरव्यू आयोजित किया जाता है।

इस संस्था के विभिन्न विभागों में आरक्षित / अनारक्षित वर्ग के चिकित्सा शिक्षकों, चिकित्सकों, सीनियर रेसीडेंट, जूनियर रेसीडेंट, प्रदर्शक / ट्यूटर एवं अन्य चिकित्सक प्रथम, द्वितीय श्रेणी के रिक्त पदों पर आरक्षण रोस्टर अनुसार संविदा नियुक्ति हेतु मेडिकल इंडिया के मापदण्ड की अर्हता अधिकतम आयु 70 वर्ष तक नियुक्ति मान्य होगी) रखते हों। योग्य उम्मीद्वार (MBBS, PG, Certificate, Registration, Pan Card, Experience Certificate, Domicile Certificate, Caste Certificate and Relieving letter from previous institution, applicable etc.) एवं उनकी स्व-प्रमाणित छायाप्रतियों के साथ इस महाविद्यालय में कार्यालयीन समय में स्वयं के व्यय पर साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते है।

पद का नाम – प्राध्यापक, सह प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक सीनियर रेसिडेंट, प्रदर्शक, जूनियर रेसिडेंट

अधिक जानकरी के लिए विभागीय विज्ञापन देखे

Jagdalpur Medical College Vacancy Official Notification pdf Download Link

विभागीय विज्ञापन लिंक pdfDownload
विभागीय वेबसाइटhttps://www.gmcjagdalpur.ac.in/
टेलीग्राम ग्रुपCgnewVacancy

Leave a Comment