Balod WCD Vacancy 2025: बालोद पैरा लीगल, पैरा मेडिकल और सुरक्षा गार्ड पदों पर भर्ती 2025

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Balod WCD Vacancy 2025: संचालनालय महिला व बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ के पत्र क्रमांक // 7246 / मबावि/24-25 नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 01.10.2024 एवं कमांक / 10478/ मबावि/मसमि/सखी-4/2024-25 नवा रायपुर दिनांक 27.11.2024 के परिपालन में सखी वन स्टॉप सेंटर बालोद में निम्नानुसार पदों हेतु उनके सम्मुख दर्शाये विवरण अनुसार पात्र आवेदकों से दिनांक 25.04.2025 तक कार्यालयीन अवधि में कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला-बालोद संयुक्त कलेक्टोरेट परिसर के कक्ष क्रमांक-79 में आवेदन पत्र पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट / कोरियर के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया जाता है:-

Chhattisgarh Balod WCD Recruitment 2025

आयु सीमा :-

  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष

Balod WCD Bharti 2025

चयन की प्रक्रिया:-

1. प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी उपरान्त दावा-आपत्ति हेतु पात्र/अपात्र अभ्यर्थियों की सूची, सूचना एवं अन्य दिशा-निर्देश कार्यालय के सूचना पटल एवं जिले की वेबसाईट https://balod.gov.in में प्रकाशित किया जावेगा। इसके अवलोकन की जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी। अभ्यर्थियों को अन्य किसी भी माध्यम से भर्ती संबंधी पृथक से कोई सूचना नहीं दी जावेगी।

2. प्राप्त आवेदनों में से मेरिट अनुसार रिक्तियों के आधार पर निम्न तालिका में दिये गये संख्या अनुसार अभ्यर्थियों को पद अनुरूप दस्तावेज सत्यापन / लिखित परीक्षा/ कौशल परीक्षा / साक्षात्कार हेतु आहूत किया जावेगा।

Balod WCD Vacancy 2025 रिक्त पदों का विवरण भर्ती हेतु विज्ञापन

संस्था का नामकार्यालय कलेक्टर (महिला एवं बाल विकास विभाग) संयुक्त कलेक्टोरेट परिसर, जिला-बालोद (छ.ग.)
पद का नामपैरा लीगल कार्मिक, पैरा मेडिकल कार्मिक, सुरक्षा गार्ड/नाईट गार्ड
पदों की संख्या05
कैटेगरीसंविदा नौकरी
आवेदन मोडofline
नौकरी स्थानबालोद (छ.ग.)
अंतिम तिथि25/04/2025
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://balod.gov.in/

Balod WCD Vacancy 2025

रिक्त पदों का विस्तृत विवरण

पद का नामपदों की संख्या
पैरा लीगल कार्मिक, ,01
पैरा मेडिकल कार्मिक01
सुरक्षा गार्ड/नाईट गार्ड03
कुल05 पद

आवेदन की अंतिम  तिथि

प्रारंभिक तिथि11-04-2025
आवेदन की अंतिम तिथि25/04/2025

बालोद सखी वन स्टॉप सेंटर भर्ती 2025

शैक्षणिक योग्यता

  • पदों के अनुसार सभी का योग्यता अलग अलग है अधिक जानकरी के लिए विभागीय विज्ञापन देखे |
पद का नामशैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव (Qualification)
पैरा लीगल कार्मिकआवश्यक योग्यता: कानून में डिग्री (Law Degree) या कानून का प्रशिक्षण/ज्ञान। 
अनुभव: किसी शासकीय या गैर-शासकीय महिला संबंधी प्रोजेक्ट/कार्यक्रम में जिला स्तर पर कम से कम 3 वर्ष कार्य करने का अनुभव।  या  किसी भी न्यायालय में कम से कम 2 वर्ष मुकदमेबाजी (Litigation) का अनुभव रखने वाली प्रैक्टिसिंग वकील।
पैरा मेडिकल कार्मिकआवश्यक योग्यता:पैरामेडिक्स में प्रोफेशनल डिग्री या डिप्लोमा। स्वास्थ्य क्षेत्र (Health Sector) की पृष्ठभूमि।अनुभव: किसी शासकीय या गैर-शासकीय स्वास्थ्य प्रोजेक्ट/कार्यक्रम में जिला स्तर पर कम से कम 3 वर्ष कार्य करने का अनुभव (वरीयता)।  
सुरक्षा गार्ड / नाईट गार्डआवश्यक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 8वीं उत्तीर्ण।  
अनुभव:  किसी शासकीय या प्रतिष्ठित संगठन में जिला/राज्य स्तर पर सुरक्षा कर्मी के रूप में कम से कम 2 वर्ष कार्य करने का अनुभव। 
वरीयता: 
सेवानिवृत्त सैन्य / अर्ध-सैन्य कर्मियों को वरीयता दी जाएगी।

आवेदन कैसे करे 

पात्र आवेदकों से दिनांक 25.04.2025 तक कार्यालयीन अवधि में कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला-बालोद संयुक्त कलेक्टोरेट परिसर के कक्ष क्रमांक-79 में आवेदन पत्र पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट / कोरियर के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया जाता है

सैलरी कितना है

पद का नामसैलरी
पैरा लीगल कार्मिक₹ 18,420/-
पैरा मेडिकल कार्मिक₹ 18,420/-
सुरक्षा गार्ड / नाईट गार्ड₹ 11,360/-

पदों की अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है।

विषयसुचना
विभागीय विज्ञापनक्लिक हियर

Leave a Comment