CG Forest Driver Bharti Result 2025: छत्तीसगढ़ वनविभाग ड्राइवर परीक्षा रिजल्ट जारी

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

CG Forest Driver Result 2025:-निर्देश: छत्तीसगढ़ राज्य, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के विभिन्न कार्यालयों/वनमण्डलों में भारी वाहन चालक/ट्रक चालक / ट्रेक्टर चालक के 77 पद एवं हल्का वाहन चालक के 67 पदों पर सीधी भर्ती हेतु दिनांक 22.05.2023 से 11.06.2023 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था, जिसका समाचार पत्रों में दिनांक 20.05.2023 को (विज्ञापन क्रमांक जी-01487) प्रकाशन हुआ था। अभ्यर्थियों की सूची विभागीय वेबसाईट www.cgforest.com में उपलब्ध है, जिसमें से अभ्यर्थी अपना नाम एवं अन्य विवरण देख सकते हैं। जिन अभ्यर्थी आवेदन नहीं भर पाये थे या आवेदन में त्रुटि के कारण आवेदन अमान्य किया गया था | आपको बता दे की विभाग ने रिजल्ट जारी कर दिया है

छत्तीसगढ़ वन विभाग अंतर्गत विभिन्न वनमंडलों में भारी वाहन चालक तथा हल्का वाहन चालक के रिक्त 144 पदों पर भर्ती की गई थी। पात्र अभ्यर्थियों का दक्षता परीक्षा 01 से 09 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थी, जिसका परिणाम Result जारी किया गया है। CG Forest Driver Exam Result 2025

CG Van VIBHAG Forest Result 2025 pdf Download छ.ग. वन विभाग दक्षता परीक्षा रिजल्ट जारी

विभाग का नामकार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक छत्तीसगढ़
पद का नामवन विभाग वाहन चालक (हल्का/भारी)
पदों की संख्या थी?144
आवेदन प्रक्रिया थी?ऑनलाइन (12 जून से 01 जुलाई 2024)
कौशल/ प्रायोगिक परीक्षा दिनांक01 से 09 अप्रैल 2025 तक
एडमिट कार्ड जारी दिनांक18 मार्च 2025
दक्षता रिजल्ट जारी दिनांक22 अप्रैल 2025
दावा आपत्ति (25 अप्रैल तक)क्लिक करें

CG Forest Driver Result 2025

छत्तीसगढ़ वन विभाग ड्राइवर रिजल्ट लिंक: आज दिनांक 22 अप्रैल 2025 को फारेस्ट गार्ड वाहन चालक कौशल/ प्रायोगिक परीक्षा रिजल्ट वनमंडल (डिवीज़न) अनुसार दिया गया है, परीक्षा परिणाम दिए गए डिवीजन पर क्लिक करके डाउनलोड करें

राजनांदगांव डिवीजनडाउनलोड
मुंगेली डिवीजनडाउनलोड
नारायणपुर डिवीजनडाउनलोड
बस्तर डिवीजनडाउनलोड
कांकेर डिवीजनडाउनलोड
बिलासपुर डिवीजनडाउनलोड
बलरामपुर डिवीजनडाउनलोड
भानुप्रताप (West) डिवीजनडाउनलोड
अन्य डिवीजन

जॉब न्यूज़ पाने के लिए हमारे ग्रुप को ज्वाइन करे

1. भारी वाहन चालक/ट्रक चालक/ट्रेक्टर चालक पद हेतु शैक्षणिक अर्हता –

  • (i) किसी भी मान्यता प्राप्त मण्डल से माध्यमिक स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये।
  • (ii) भारी मोटर यान चलाने का वैध लायसेंस धारक होना चाहिये।
  • (iii) भारी वाहन जैसे ट्रक/ट्रेक्टर चलाने का कम से कम दो वर्ष का अनुभव।

2. हल्का वाहन चालक पद हेतु शैक्षणिक अर्हता –

  • (i) किसी भी मान्यता प्राप्त मण्डल से माध्यमिक स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये।
  • (ii) हल्के मोटर यान चलाने का वैध लायसेंस धारक होना चाहिये।
  • (iii) जीप/कार चलाने का कम से कम दो वर्ष का अनुभव।

आयु सीमा – (क) छ.ग. के मूल निवासियों हेतु आयु दिनांक 01.01.2023 की स्थिति में 18 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये।

Leave a Comment