शिक्षा के अधिकार आरटीई के तहत द्वितीय चरण लॉटरी के माध्यम से 2000 से अधिक सीटों के लिए 1 से 12 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
Chhattisgarh RTE Admission की आवेदन पात्रता
छत्तीसगढ़ आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलों में निःशुल्क एडमिशन द्वितीय चरण प्रक्रिया 01 जुलाई 2025 शुरू हो चुकी है। आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन फ्री में करा सकते हैं दूसरे चरण के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो चुकी है।
कार्यक्रम के अनुसार नवीन स्कूल पंजीयन, दर्ज संख्या प्रविष्टि एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापन व सीटों का वास्तविक प्रकटीकरण 18 जून से 30 जून तक किया जाएगा। छात्र पंजीयन (आवेदन) 01 जुलाई से 12 जुलाई तक तथा नोडल अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों की जांच एवं आवेदक को त्रुटि सुधार हेतु अवगत कराने के लिए 02 जुलाई से 19 जुलाई तक की तिथि निर्धारित की गई है। इसी प्रकार लॉटरी के माध्यम से स्कूलों का आबंटन 22 जुलाई से 23 जुलाई तक एवं स्कूल में दाखिला की प्रक्रिया हेतु 25 जुलाई से 31 जुलाई तक की तिथि निर्धारित की गई है।
CG RTE Admission 2025 :- छत्तीसगढ के कमजोर ऐसे बच्चे जो अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अच्छी शिक्षा नहीं प्राप्त कर पाते। ऐसे सभी बच्चों के लिए सरकार द्वारा आरटीआई के माध्यम से निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। जिससे कि समाज में कोई भी बच्चा शिक्षा प्राप्त करने से वंचित ना रहे। rte cg school list आज हम आपको CG RTE Admission 2025 से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। सत्र 2025 के लिए छत्तीसगढ़ आरटीई प्रवेश आरंभ हो गए हैं। cg rte portal जैसे कि उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि। तो यदि आप सीजी आरटीई एडमिशन का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपसे निवेदन है को आप हमारे इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
ऑनलाइन (द्वितीय चरण) आवेदन प्रारंभ तिथि | 01 से 12 जुलाई 2025 |
नोडल अधिकारी (द्वितीय चरण) द्वारा दस्तावेज जाँच दिनांक | 02 से 19 जुलाई 2025 |
नाम सूची (लॉटरी) जारी दिनांक | 22 से 23 जुलाई 2025 |
स्कूल में दाखिला दिनांक | 25 से 31 जुलाई 2025 |
आयु सीमा
न्यूनतम आयु सीमा | अधिकतम आयु सीमा |
03 वर्ष | साढ़े 6 वर्ष |
आयु की गणना 31.03.2025 के अनुसार की जाएगी।
(A) कक्षा नर्सरी के लिए – 3 वर्ष से 4 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है।
(B) कक्षा KG-I के लिए 4 वर्ष से 5 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है।
(C) कक्षा पहली के लिए 5 वर्ष से 6 वर्ष 6 माह के मध्य होना आवश्यक है।
छात्र छत्तीसगढ़ राज्य के स्थायी निवासी होने चाहिए। |
बच्चे का उम्र 03 वर्ष से साढ़े 6 वर्ष के मध्य हो। |
बच्चे का राशन कार्ड में नाम जुड़ा हो।। |
बच्चे के पास जन्म प्रमाण पत्र/आधार कार्ड हो। |
बच्चे के परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। |
बच्चे को गरीबी रेखा से नीचे का होना चाहिए यानी परिवार के पास बीपीएल राशन कार्ड या गरीबी रेखा दर्शाने वाला प्रमाण पत्र होना चाहिए।। |
