Agniveer Vayu Vacancy 2025: अग्निवीरवायु भर्ती 2025 Apply Online Form

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Agniveer Vayu Vacancy 2025 सेना भर्ती कार्यालय भोपाल से प्राप्त जानकारी अनुसार भारतीय सैन्य अग्निवीर (वायु) Intake 01/2026 भर्ती घोषित कर दिया गया है। जिसका ऑनलाईन पंजीयन तिथि दिनांक 07 जनवरी 2025 से 27 जनवरी 2025 तक रात्रि 11:00 बजे तक खुली रहेगी। उक्त भर्ती हेतु दिनांक 01 जनवरी 2005 से 01 जुलाई 2008 के मध्य जन्म लिये हुए, पुरूष एवं महिला अविवाहित अभ्यर्थी ही पात्र होंगे। ऑनलाईन पंजीयन हेतु वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर अभ्यर्थी स्वंय (कम्प्यूटर के माध्यम से) अथवा लोकसेवा केन्द्र, या स्थानीय जिला रोजगार कार्यालय में सम्पर्क कर पंजीयन करवा सकते है।

Agniveer Vayu Bharti 2025

रिक्त पदों का विवरण भर्ती हेतु विज्ञापन

संस्था का नामकार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला रायपुर (छ.ग.)
पद का नामअग्निवीर वायु
पदों की संख्या 
कैटेगरीनौकरी
आवेदन मोडonline
नौकरी स्थानINDIA
अंतिम तिथि27/01/2025
ऑफिशियल वेबसाइटagnipathvayu.cdac.in

रिक्त पदों का विस्तृत विवरण

पद का नामपदों की संख्या
अग्निवीर (वायु)
कुल  पद

योग्यता

(क) विज्ञान विषय (गणित समूह) मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से गणित, भौतिकी और अंग्रेजी सहित इंटरमीडिएट 12वीं में कुल 50 प्रतिशत अंक, साथ ही अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य।

अथवा

केन्द्र, राज्य एंव केन्द्र शासित प्रदेश के 03 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा (मैकेनिकल / इलेक्ट्रीकल/इलेक्ट्रानिक्स/ऑटोमोबाइल / कम्प्यूटर सांइस/इन्सट्रूमेंशन टेक्नोलॉजी / इनफोमेशन टेक्नोलॉजी) कुल अंकों में 50 प्रतिशत साथ ही अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। (या इंटरमीडिएट / मैट्रिकुलेशन में, यदि अंग्रेजी डिप्लोमा कोर्स में एक विषय नहीं है)

अथवा

केन्द्र, राज्य एवं केन्द्र शासित प्रदेश में लागू, गैर व्यावसायिक विषय के साथ दो वर्षीय व्यावसायिक पाठ्यक्रम में भौतिक, विज्ञान एवं गणित में 50 प्रतिशत एवं अंग्रेजी में 50 प्रतिशत होना अनिवार्य है। (या इंटरमीडिएट/मैट्रिकुलेशन में, यदि अंग्रेजी वोकेशनल कोर्स में एक विषय नहीं है)(ख) विज्ञान विषय को छोडकर मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 12वीं में कुल 50 प्रतिशत अंक, साथ ही अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य।

अथवा

केन्द्र, राज्य एवं केन्द्र शासित प्रदेश में लागू, दो वर्षीय व्यावसायिक पाठ्यक्रम में कुल 50 प्रतिशत एवं अंग्रेजी में 50 प्रतिशत होना अनिवार्य है। (या इंटरमीडिएट/मैट्रिकुलेशन में, यदि अंग्रेजी वोकेशनल कोर्स में एक विषय नहीं है)

फीस

आवेदन शुल्क

अनारक्षित वर्ग, आरक्षित वर्ग649/-
ST/SC/

ऊंचाईपुरूष एवं महिला- 152 cms (उत्तर पूर्वी या पहाड़ी क्षेत्र की महिला आवेदकों के लिए ऊंचाई 147 सेमी., लक्ष्यदीप की महिला आवेदकों के लिए 150 सेमी. एवं अन्य क्षेत्रों की महिलाओं के लिए 152 सेमी. ऊंचाई)

सीनापुरूष कम से कम 77 cms (महिला एवं पुरूष को 05 cms सीना फुलाना आवश्यक है)

सैलरी कितना है

सैलरी30,000– 40,000/- रु.

आयु सीमा

दिनांक 01 जनवरी 2005 से 01 जुलाई 2008 तक के मध्य (दोनों तिथि शामिल है।)

आवेदन की अंतिम  तिथि

प्रारंभिक तिथि07-01-2025
आवेदन की अंतिम तिथि27/01/2025

ऑनलाईन पंजीयन

तिथि दिनांक 07 जनवरी 2025 से 27 जनवरी 2025 तक रात्रि 11:00 बजे तक खुली रहेगी।

परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी ।

  • (1) ऑनलाईन परीक्षा, विषय अनुसार (विज्ञान विषय-60 मिनट, विज्ञान विषय को छोड़कर 45 मिनट, विज्ञान एवं विज्ञान विषय को छोडकर 85 मिनट समय दिये जावेंगे) (गलत उत्तर पर 0.25 मार्क कट)
  • (2) शारीरिक दक्षता 1.6 कि.मी. दौड़ , पु.म. के पृथक-पृथक समय एवं अंक निर्धारित है)ऑनलाईन परीक्षा तिथियां 22 मार्च 2025 से आगे तक।

पदों की अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है।

विषयसुचना
विभागीय विज्ञापन क्लिक हियर
APPLY ONLINECLCIK HERE
GOVT WEBSITEagnipathvayu.cdac.in

Join WhatsApp

Join Now

3 thoughts on “Agniveer Vayu Vacancy 2025: अग्निवीरवायु भर्ती 2025 Apply Online Form”

Leave a Comment