विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग द्वारा संचालित होटल मैनेजमेंट एण्ड हास्पिटेलिटी विभाग के स्वीकृत रिक्त 02 पदों के विरूद्ध अध्यापन व्यवस्था के लिये योग्य एवं निर्धारित अर्हताधारी आवेदकों से अतिथि व्याख्याता / अतिथि शिक्षण सहायक हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।
आवेदक अपने समस्त प्रमाण-पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन दिनांक 11.11.2024 को सायं 05.30 बजे तक केवल रजिस्टर्ड / स्पीड पोस्ट अथवा वाहक के हस्ते ( कार्यालय से पावती प्राप्त करें ) प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा ।
आवश्यक शैक्षणिक एवं अन्य अर्हता :-
1. अतिथि व्याख्याता को कार्य करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
(विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में शिक्षको और अन्य शैक्षिक कर्मचारी की नियुक्ति हेतु न्यूनतम अर्हताएँ तथा उच्चतर शिक्षा में मानकों के रख-रखाव हेतु अन्य उपाय ) संबंधी विनियम, 2018 के प्रावधानों के अनुरूप होगी । इस व्यवस्था के अंतर्गत अतिथि शिक्षण सहायक के लिये स्नातकोत्तर स्तर पर न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए परन्तु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिये स्नातकोत्तर स्तर पर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
2. ऐसे अभ्यर्थी जो संबंधित विषय में केवल स्नातकोत्तर की उपाधि धारित किये है, वे अतिथि व्याख्याता नीति – 2024 के अनुसार केवल अतिथि शिक्षण सहायक के लिये पात्र होंगे।
3.आयु सीमा :- अधिकतम 65 वर्ष तक ।
4. छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को प्राथमिकता दी जायेगी ।
विषय / पदों का विवरण:-
- विभाग / विषय का नाम – होटल मैनेजमेंट एण्ड हास्पिटेलिटी
- पदों की संख्या 02
विस्तृत विवरण विश्वविद्यालय के सूचना पटल (Notice Board) एवं वेबसाईट (www.bilaspuruniversity.ac.in) और rojgarniyojan.in में अपलोड किया गया है, जिसका अवलोकन कर सकते है।
पदों की अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है।
Atal Bihari Vajpayee University Bilaspur Vacancy 2024
विषय | सुचना |
विभागीय विज्ञापन | Download |
विभागीय वेबसाइट | https://www.bilaspuruniversity.ac.in/recruitment.php |
So nice helping to candidate my daughter passed BE Information Technology for the year 2023 any job opportunity let you known my mail ID raovasu10@gmail.com