Balod Atmanand School Teacher bharti 2025 Apply Online for 55 Post: Check important dates, salary, age limit, last date to apply आत्मानंद स्कूल बालोद में विभिन्न पदों पर भर्ती | Balod atmanand school Teacher recruitment 2025
उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति जिला बालोद द्वारा जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय आमापारा बालोद / डौण्डी/डौण्डी लोहारा/अर्जुन्दा/गुरूर/नयाबाज़ार राजहरा / देवरीबंगला / गुण्डरदेही/निपानी / कन्नेवाड़ा/अरमरीकला / मोहंदीपाट/ सिकोसा / सुरेगांव/रानाखुज्जी / मंगचु वा/कुसुमकसा / आमाडुला/घोटिया में प्राचार्य, शैक्षिक एवं गैर-शैक्षिक रिक्त पदों की पूर्ति प्रतिनियुक्ति / संविदा के माध्यम से करने हेतु योग्यताधारी आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किये जाते है।
चयन प्रकिया के सरलीकरण, श्रम एवं संसाधन की बचत, अभ्यर्थियों की सुविधा तथा पात्र एवं उत्कृष्ट अभ्यर्थियों को अधिकाधिक अवसर प्रदान करने की दृष्टि से एकीकृत ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है। पात्र आवेदक जिले के वेबसाईट http://balod.gov.in में दर्शित ऑनलाईन गूगल फार्म के माध्यम से दिनांक 28.07.2025 को सायं 05:00 बजे तक आवेदन कर सकते है। संस्थावार रिक्त पद का विवरण, निर्धारित अर्हताए, नियम व शर्ते निम्नानुसार है :-
CG Balod Atmanand School Bharti 2025 रिक्त पदों का विवरण :-संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन
संस्था का नाम | स्वामी आत्मानन्द विद्यालय बालोद (छ.ग.) |
पद का नाम | व्याख्याता, सहायक शिक्ष, प्रधानपाठक एवं शिक्षक, कम्प्यूटर शिक्षक अन्य पद ग्रंथपाल, सहायकग्रेड़-02, चौकीदार |
पदों की संख्या | 22 |
कैटेगरी | संविदा नौकरी |
आवेदन मोड | ऑफलाइन |
नौकरी स्थान | बालोद (छ.ग.) |
अंतिम तिथि | 28.07.2025 |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://Balod.gov.in/ |
रिक्त पदों का विस्तृत विवरण
पद का नाम | पदों की संख्या |
शिक्षक, व्याख्याता, सहायक शिक्षक | 22 |
कुल | 22 पद |
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन की प्रारंभिक तिथि | 17 जुलाई 2025 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 28-07-2025 |
शिक्षक पद हेतु वांछनीय योग्ता ।
- 1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से 45 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी परीक्षा विज्ञान संकाय से उत्तीर्ण एवं डी.एड. / डी.एल.एड. परीक्षा उत्तीर्ण अनिवार्य ।
- 2. आवेदक को मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल / बोर्ड से अंग्रेजी माध्यम में हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है ।
- 3. T.E.T. / C.TET प्राथमिक स्तर उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
निम्नलिखित दस्तावेजों की प्रति आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा।
- 10वी की अंकसूची।
- 12वी की अंकसूची।
- स्नातक की अंकसूची।
- स्नाकोत्तर की अंकसूची।
- डी.एड./डी.एल.एड./बी.एड. की अंकसूची।
- टी.ई.टी.की अंकसूची/CTET
- मूल निवास प्रमाण पत्र।
- जाति प्रमाण पत्र। (सक्षम प्राधिकारी द्वारा)
- रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र।
व्याख्याता
- किसी भी विषय में स्नातकोतर एवं बी.एड उत्तीर्ण
शिक्षक
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि तथा बी.एड अनिवार्य
- 10 वी , 12 वी इंग्लिश माध्यम में उत्तीर्ण हो सम्पूर्ण शिक्षा अंग्रजी माध्यम में होना चाहिए
- प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण
सहायक शिक्षक
- मान्यता प्राप्त बोर्ड /मण्डल से 12 वी उत्तीर्णडी.एड. / बी. एड
- प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण
सहायक शिक्षक विज्ञान
- विज्ञान / गणित विषय के साथ 12 वी उत्तीर्ण
- बी.एड. डी एड उत्तीर्ण
प्रयोगशाल सहायक
- जीवविज्ञान विषय के साथ 12 वी उत्तीर्ण
- बी.एड. डी एड उत्तीर्ण
सहायकग्रेड़-03
- १. किसी मान्यता प्राप्त मण्डल से उच्चतर माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण
- 2. किसी मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एंट्री ऑपरेटर / प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा / प्रमाण पत्र, तथा
- 3. कम्प्यूटर में हिन्दी टायपिंग में 5000 की (Key) डिप्रेशन प्रति घंटे की गति होनी चाहिए.
भृत्य चौकीदार – मान्यता प्राप्त बोर्ड / मण्डल से 5 वीं परीक्षा उत्तीर्ण
अन्य पदों की जानकरी के लिए विज्ञापन का अवलोकन करे
सत्यापन के समय आवश्यक प्रमाण पत्रों के मूल एवं छायाप्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य है :-
- 1. समस्त शैक्षणिक एवं व्यावसायिक प्रमाण पत्र ।
- 2. निवास प्रमाण पत्र ।
- 3. आधार कार्ड
- 4. आयु प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण पत्र या हाई स्कूल अंक सूची) ।
- 5. पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड / ईपिक कार्ड / ड्रायविंग लायसेंस शासन द्वारा जारी अन्य दस्तावेज)
- 6. T.E,T./C.TET का प्रमाण पत्र ( आवश्यकतानुसार)
- 7. दो नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो |
आवेदन कैसे करें?
- इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाईन आवेदन करना है
ऑनलाईन आवेदन करने हेतु महत्वपूर्ण दिशा निर्देश :-
- ऑनलाईन आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी का Gmail आई.डी. होना अनिवार्य है।
- ऑनलाईन आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी जिले की वेबसाईट http://balod.gov.in पर लॉगईन करें।
- जिले के वेबसाईट में आवेदन फार्म भरने के लिए आपने योग्यता अनुसार लिंक का उपयोग कर फार्म भरें।
- गूगल फार्म भरने हेतु निम्नानुसार विकल्प दिया गया है:-
A- व्याख्याता के लिए
B- शिक्षक के लिए
C- सहायक शिक्षक के लिए
D- प्रधान पाठक, पूर्व माध्यमिक शाला
E- प्रधान पाठक, प्राथमिक शाला
F- कम्प्यूटर शिक्षक के लिए
G- व्यायाम शिक्षक के लिए
H- सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोग शाला सहायक के लिए
1- ग्रंथपाल के लिए
J- सहायक ग्रेड़-02
K- सहायक ग्रेड़-03
L- भृत्य
M- चौकीदार
शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों हेतु पृथक-पृथक गूगल लिंक के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है, किन्तु एक विषय हेतु एक ही बार आवेदन करे। अनावश्यक एक पद हेतु पृथक-पृथक विद्यालाय हेतु आवेदन न करें।
गूगल फार्म भरने की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की तकनीकि समस्या हेतु आवेदन 6. [email protected] में मेल के माध्यम से किया जा सकता है।
चयन प्रक्रिया संबंधित समस्त निर्देश एवं कार्यवाहियों की सूचना जिला बालोद के वेबसाईट https://Balod.gov.in पर अद्यतन की जावेगी । अतः अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन पश्चात् नियमित रुप से वेबसाईट का अवलोकन करते रहें ।
पदों की अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है।
विषय | सुचना |
विभागीय विज्ञापन | क्लिक हियर |
1. प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी उपरान्त दावा-आपत्ति हेतु पात्र/अपात्र अभ्यर्थियों की सूची, सूचना एवं अन्य दिशा-निर्देश कार्यालय के सूचना पटल एवं जिले की वेबसाईट www.Balod.gov.in में प्रकाशित किया जावेगा। इसके अवलोकन की जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी। अभ्यर्थियों को अन्य किसी भी माध्यम से भर्ती संबंधी पृथक से कोई सूचना नहीं दी जावेगी।
2. प्राप्त आवेदनों में से मेरिट अनुसार रिक्तियों के आधार पर निम्न तालिका में दिये गये संख्या अनुसार अभ्यर्थियों को पद अनुरूप दस्तावेज सत्यापन / लिखित परीक्षा/ कौशल परीक्षा / साक्षात्कार हेतु आहूत किया जावेगा।
आपका कोई सवाल है तो निचे कमेन्ट करे