Balod District Court Bharti 2025: जिला बालोद कोर्ट में क्लर्क ऑफिस और भृत्य के पदों पर भर्ती 2025

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Balod District Court Bharti 2025 हेलो दोस्तों यदि आप नौकरी की तलाश कर रहे है और जादा पढ़े लिखे नहीं है सरकारी नौकरी की तलाश में है तो आपको बता दे की जिला न्यायालय , बालोद में 1. डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल 02. असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस कौंसिल 03. कार्यालय सहायक/क्लर्क ऑफिस 04. प्यून (मुंशी/अटेन्डेंट) के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी हुआ है | नौकरी पाना चाहते है तो जितना जल्दी हो सके ऑफलाइन आवेदन करे |

Balod District Court Vacancy 2025 कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बालोद जिला बालोद छ०ग० के अंतर्गत संचालित लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम बालोद के स्थापना हेतु नालसा लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम, संशोधित स्कीम 2022 में जारी दिशा निर्देश एवं छ०ग० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर का पत्र कमांक 7490/ एल.ए.डी.सी.एस. -23/2024 दिनांक 11.11.2024 में दिये निर्देशानुसार निम्नलिखित पद में से निर्धारित मानदेय पर संविदा नियुक्ति किये जाने हेतु भारतीय नागरिकों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं :

पदों की संख्या – 1. डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल 02. असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस कौंसिल 03. कार्यालय सहायक/क्लर्क ऑफिस 04. प्यून (मुंशी/अटेन्डेंट) के 5 पद है

शैक्षणिक योग्यता –

(1) ) डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल पद के लिये

  • -Qualifications: Practice in Criminal law for at least 7 Years,
  • Excellent understanding of criminal law,
  • Excellent oral and written communication skills,
  • Skill in legal research,
  • Thorough understanding of ethical duties of defense counsel,
  • Ability to work effectively and efficiently with others,
  • Must have handled at least 20 criminal trials in sessions courts,
  • may be relaxed in exceptional circumstances by Hon’ble executive Chairman,
  • SLSA, IT knowledge with proficiency in work.

(2) असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस कौंसिल पद के लिये

  • Practice in Criminal law from 0 to 3 Years,
  • Good oral and written communication skills,
  • Thorough understanding of ethical duties of defense counsel,
  • Ability to work effectively and efficiently with others,
  • Excellent writing and research skills,
  • IT knowledge with high proficiency in work.

Note – Qualifications may be reasonably relaxed in case of exceptional candidate or circumstances after the approval of the Executive Chairman, SLSA.

(3) कार्यालय सहायक/क्लर्क ऑफिस पद के लिये

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण । (Educational qualification: Graduation)
  • बुनियादी वर्ड प्रोसेसिंग कौशल और कम्प्यूटर संचालित करने की क्षमता और डेटा फीड करने का कौशल होना चाहिये। (Basis word processing skills and the ability to operate computer and skills to feed data.)
  • पेपर की उचित सेटिंग के साथ अच्छी टाइपिंग गति की दक्षता होनी आवश्यक है। (Good typing speed with proper setting of petition.)
  • श्रुतलेख लेने और न्यायालयों में प्रस्तुति के लिए फाइलें तैयार करने की क्षमता होनी चाहिए। (Ability to take dictation and prepare files for presentation in the courts.)
  • फाईल रख-रखाव और प्रसंस्करण का ज्ञान होना चाहिए। (File maintenance and processing knowledge.)

(4) ऑफिस प्यून (मुंशी/अटेन्डेंट) पद के लिये

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा पाँचवी परीक्षा उत्तीर्ण हो। सेवा का कार्य करने हेतु तत्पर तथा आवेदित पद से संबंधित कार्य के अनुभव का प्रमाण-पत्र (यदि उपलब्ध हो तो) संलग्न करें।

सैलरी कितना है

पद का नाम सैलरी
डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल 40,000/- रू0
असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस कौंसिल 25,000/- रू0
कार्यालय सहायक/क्लर्क ऑफिस15,000/- रू0
प्यून (मुंशी/अटेन्डेंट)9,000/- रू०

आयु एवं पात्रता

कार्यालय सहायक / क्लर्क एवं ऑफिस प्यून (मुंशी / अटेन्डेंट) के पद हेतु-

  • उपरोक्त पदों के लिये ऐसे अभ्यर्थी पात्र होंगे, जिनकी आयु 01 जनवरी, 2025 को 18 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक न हों, परन्तु छ.ग. के स्थानीय/मूल निवासी अभ्यर्थी के लिये उच्चतर आयु सीमा 40 वर्ष होगी।
  • छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमीलेयर), महिला इत्यादि के लिये अधिकतम आयु सीमा में राज्य शासन द्वारा जो छूट दी गई है, वे छूट यथावत् लागू रहेगी तथा सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आयु के संबंध में समय-समय पर जारी निर्देशों के आधार पर अभ्यर्थियों को आयु सीमा में दी जाने वाली सभी प्रकार की छूट को सम्मिलित करने के बाद अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।
  • छ०ग० राज्य के बाहर अन्य राज्य के आवेदकों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होगी।
  • आयु संबंधी प्रमाण पत्र के लिये प्राथमिक / माध्यमिक परीक्षा के प्रमाण पत्र / अंकसूची जिनमें जन्म तिथि का उल्लेख हो, मान्य होंगे। जो अभ्यर्थी उच्चतर आयु सीमा में छूट चाहते हैं, उन्हें संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

अन्य शर्तें :-

  • रोजगार कार्यालय में उनका जीवित पंजीयन होना चाहिए। कार्यरत शासकीय सेवकों के लिये लागू नहीं है)
  • चयनित उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवास प्रमाण पत्र फर्जी पाये जाने की दशा में चयनित उम्मीदवार को सूचना दिये बिना उसकी सेवा समाप्त की जाकर दाण्डिक कार्यवाही संस्थित की जा सकेगी।
  • उपरोक्त पदों पर नियुक्ति आदेश उपरांत पदभार ग्रहण करने के पूर्व, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को सक्षम प्राधिकारी के द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण की मूल प्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
  • आवेदन करने की तिथि में समस्त आवश्यक प्रमाण पत्र जीवित (वैध) होना अनिवार्य है।
  • जो अभ्यर्थी शासकीय सेवा/ निगम / मण्डल / उपक्रम में कार्यरत है, उन्हें नियुक्ति प्राधिकारी / कार्यालय प्रमुख द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र आवेदन के साथ प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
  • कोई पुरूप अभ्यर्थी जिसकी एक से अधिक पत्नि जीवित हो और कोई महिला अभ्यर्थी जिसने ऐसे व्यक्ति से विवाह किया हो, जिसकी पहले से ही एक पत्नि जीवित है वह नियुक्ति का पात्र नहीं होगा, परन्तु यदि शासन का यह समाधान हो जाये कि ऐसा करने का विशेष कारण है, तो ऐसे अभ्यर्थी को इस नियम के प्रवर्तन से छूट दिया जा सकेगा।
  • कोई भी अभ्यर्थी जिसे किसी अपराध का सिद्धदोप ठहराया गया हो वह नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा।
  • अभ्यर्थी को किसी उच्च न्यायालय, शासकीय या वैधानिक संस्था अथवा स्थानीय प्राधिकारी द्वारा सेवा से पृथक अथवा पदच्युत किया गया हो तो वह अपात्र माना जायेगा।

आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया

  • आवेदन पत्र, विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। पूर्णतः भरे हुये आवेदन पत्र बंद लिफाफे में जिस पर, वह आवेदित पद, जिसके लिये आवेदन किया गया हो, स्पष्ट रूप से उल्लेखित कर प्रेषित किया जावे। जैसे कि- “ऑफिस असिस्टेंट / क्लर्क के पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र” लिखा हो। प्रेपित किया जाने वाला आवेदन पत्र, कार्यालय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय परिसर बालोद, जिला-बालोद (छ.ग.) पिन कोड-491226 के पता पर प्रेपित किया जावे। केवल वह आवेदन पत्र ही स्वीकार किये जाएंगे, जो कि स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक के माध्यम से प्रेपित किये गये हों और इस कार्यालय को दिनांक 19.03.2025 की संध्या 05:00 बजे तक प्राप्त हो गये हों। इसके अलावा अन्य किसी भी माध्यम से तथा दिनांक 19.03.2025 की संध्या 05:00 बजे उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जावेगा।
  • आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र एवं अन्य समस्त आवश्यक प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रतियां संलग्न करना अनिवार्य होगा।
  • ऐसे अभ्यर्थी जो एक से अधिक पद हेतु आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें पृथक-पृथक आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा तथा लिफाफे के ऊपर आवेदित पद एवं आरक्षित वर्ग का नाम लिखना अनिवार्य है।
  • जन्मतिथि की सत्यता हेतु सक्षम अधिकारी के द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र अथवा प्राथमिक, हाईस्कूल या हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण करने की अंकसूची की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करें।
  • ऐसे अभ्यर्थी जो शासकीय अथवा अर्द्धशासकीय संस्था में सेवारत् हैं, उन्हें अपने वर्तमान नियोक्ता / विभाग प्रमुख से उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति/अनापत्ति प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक होगा।
  • आवेदन पत्र में स्वतः का नाम लिखा हुआ एवं दिनांक सहित रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो स्वप्रमाणित किया हुआ चस्पा होना चाहिये तथा पहचान के रूप में आधार कार्ड या वोटर कार्ड या ड्रायविंग लायसेंस या पेन कार्ड की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करें।
  • पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के द्वारा भेजे गये आवेदन पत्रों के विलंब से प्राप्त होने या प्राप्त नहीं होने की जवाबदारी इस कार्यालय की नहीं होगी।
  • ई-मेल, फैक्स, कोरियर एवं अन्य किसी भी माध्यम से प्रेपित आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जाएंगे।
  • आवेदन पत्र में निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर करना अनिवार्य है। बिना टस्ताक्षर के प्राप्त आवेदन पत्र निरस्त माना जावेगा।
  • आवेदक को चाहिए कि वह विज्ञापन में दिये गये निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ते हुए आवेदन पत्र में वांछित सभी जानकारी सटी एवं पूर्ण रूप से भरें। आवेदन पत्र में त्रुटि तथा अपूर्णता के आधार पर आवेदक को बिना सूचना दिये चयन के किसी भी स्तर पर निरस्त किया जा सकेगा।

डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल / असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस कौंसिल के पद हेतु कौशल

  • डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल / असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस कौंसिल के पद देतु अभ्यर्थियों की संख्या अधिक टोने पर साक्षात्कार में सीमित करने के प्रयोजन से उनके स्नातक में प्राप्तांक के प्रतिशत (मेरिट) के आधार पर रिक्त पदों के 10 गुणा के सीमा के लगभग आवेदकों की छंटनी कर दी जाएगी।
  • डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल / असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस कौंसिल के पद टेतु अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जावेगा।

ऑफिस असिस्टेंट/क्लर्क :- नियुक्ति हेतु चयन विधि

(अ) ऑफिस असिस्टेंट/क्लर्क के पद हेतु अभ्यर्थियों की संख्या, कौशल परीक्षा में सीमित करने के प्रयोजन से उनके स्नातक में प्राप्तांक के प्रतिशत (मेरिट) के आधार पर रिक्त पदों के 10 गुणा के सीमा के लगभग आवेदकों की छंटनी कर दी जाएगी।

(ब) कौशल परीक्षा उम्मीदवारों को लगभग 250 (दो सौ पचास) शब्द के गत्तांश को निर्धारित समय 10 (दस) मिनट की सीमा में शुद्धता से कम्प्यूटर में टाइप करना होगा। प्रत्येक त्रुटि के लिये आधा अंक (1/2) काटा जावेगा, जो हेडिंग, बोल्ड, अंडरलाईन, पैराग्राफ, सेटिंग तथा टाईप की प्रत्येक अशुद्धि के लिए भी होगा। कौशल परीक्षा 125 (एक सौ पच्चीस) अंक का होगा। कौशल परीक्षा उबन्टू ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम के लिब्रे ऑफिस में टाईप करना होगा।

ऑफिस प्यून (मुंशी/अटेन्डेंट) नियुक्ति हेतु चयन विधि

(अ) ऑफिस प्यून (मुंशी / अटेन्डेंट) के पद हेतु अभ्यर्थियों की संख्या, चयन परीक्षा में सीमित करने के प्रयोजन से उनके कक्षा पांचवी में प्राप्तांक के प्रतिशत (मेरिट) के आधार पर रिक्त पदों के 10 गुणा के सीमा के लगभग आवेदकों की छंटनी कर दक्षता/कौशल परीक्षा आयोजित की जायेगी। (जिन अभ्यर्थियों को कक्षा पांचवी में प्राप्तांक ग्रेड के आधार पर दिया गया है वे संबंधित संस्था/विद्यालय से प्राप्तांक के संबंध में अंकों के आधार पर जारी अंकसूची प्राप्त कर संलग्न करें।)

आवेदन की अंतिम  तिथि

आवेदन की प्रारंभिक तिथि05 मार्च 2025
आवेदन की अंतिम तिथि19 मार्च 2025

Official Notification विज्ञापन देख सकते है |

विषयसुचना
विभागीय विज्ञापनक्लिक हियर

Leave a Comment