Samagra Shiksha Balod Vacancy 2024 छतीसगढ़ नारायणपुर स्पेशल एजुकेटर के पदों पर वैकेंसी Narayanpur Special Educator Vacancy 2024
राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छ०ग० रायपुर का वित्तीय स्वीकृति आदेश क्रमांक / 803/ एस.एस./24/ 58 (23) / माध्य. / 2024 रायपुर दिनांक 10/06/2024 के अनुसार विकासखंड डौण्डी एवं गुण्डरदेही में एवं राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छ०ग० रायपुर का पत्र क्रमांक / 1849/ एफ-24 / 193 समग्र शिक्षा / प्रारं – माध्य. / समावेशी शिक्षा / 2024-25 के अनुसार पीएमश्री स्कूल शासकीय प्राथमिक शाला डौण्डीलोहारा में स्पेशल एजुकेटर के के पद पर 31 मार्च 2025 तक 20000 रू. प्रतिमाह के एक निश्चित मानदेय पर अस्थायी नियुक्ति किया जाना है। भर्ती एवं पात्रता की शर्ते एवं आवश्यक शैक्षणिक आर्हताएं संबंधी विस्तृत जानकारी निम्नानुसार है, जिसे वेबसाइट www.balod.gov.in में प्राप्त की जा सकती हैं।
Balod Special Educator Bharti 2024 Notification
संस्था का नाम | कार्यालय समग्र शिक्षा छ०ग० |
पद का नाम | स्पेशल एजुकेटर ( माध्यमिक स्तर) स्पेशल एजुकेटर पीएमश्री (प्रारंभिक स्तर) 2, (शास. प्राथ. शाला डौण्डीलोहारा ) |
पदों की संख्या | 03 |
नौकरी स्थान | छत्तीसगढ सुकमा |
आवेदन की अंतिम तिथि | 14/10/2024 |
ऑफिशियल वेबसाइट | www.balod.gov.in |
शैक्षणिक योग्यता
स्पेशल एजुकेटर (माध्यमिक स्तर) :-
- स्नातकोत्तर के साथ बी.एड. (विशेष शिक्षा) में अथवा बी.एड (सामान्य) के साथ 02 साल का डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) में।
- स्पेशल एजुकेटर (प्रारंभिक स्तर) :- पीएमश्री शास. प्राथ. शाला डौण्डीलोहारा
- D.Ed. in Special Education form a RCI Approved institute and possess a valid RCI CRR number.
or
- D.El.Ed. with a recognized qualification (Certificate / Diploma) from a RCI approved institution equivalment to D.E.d in Special Education and possess a valid RCI CRR number.
- Six Month training of teaching in cross disability area in inclusive education (**).
नियम एवं शर्ते :-
1. उम्मीदवारों को भारत सरकार द्वारा स्वीकृत 31 मार्च 2025 तक के लिए ही अस्थायी रूप से रखा जायेगा एवं इस अवधि के पश्चात् भारत सरकार द्वारा आगामी माह के लिए स्वीकृति व मानदेय की राशि प्राप्त होने पर अविध बढ़ायी जा सकेगी। अतः आवेदक कलेक्टर एवं पदेन जिला मिशन संचालक को नियमित नियुक्ति हेतु कोई दावा नहीं कर सकेगा।
अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है
विषय | सुचना |
सूचना | डाउनलोड |
विभागीय वेबसाइट | www.Balod .gov.in |