जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा बलोद अंतर्गत 08 पीएमश्री शास.प्राथ.शालाओ में अंशकालीन योगा / खेल प्रशिक्षक की सेवाए सत्र 2024-25 हेतु दिनांक 31 मार्च 2025 तक लिया जाना है के संबंध मे विज्ञापन जारी किये जाने बावत ।
छत्तीसगढ़ राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छ०ग० रायपुर का पत्र क्रमांक / 2253 / समग्र शिक्षा/ पीएमश्री योजना / 2024 – 25 रायपुर दिनांक 27/08/2024 के अनुसार पीएम श्री योजना 2024-25 के अंतर्गत चयनित 08 पीएमश्री शालाओं में अंशकालीन योगा प्रशिक्षक / खेल शिक्षक / प्रशिक्षकों की सेवाएं लिया जाना है। सेवाएं इसी शैक्षणिक सत्र (31 मार्च 2025 तक) गठित जिला स्तरीय समिति के माध्यम से की जावेगी । भर्ती एवं पात्रता की शर्तें एवं आवश्यक शैक्षणिक आर्हताएं संबंधी विस्तृत जानकारी निम्नानुसार है :-
Balod Sports Teacher Bharti 2024
संस्था का नाम | जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा बलोद |
पद का नाम | योगा/खेल शिक्षक/ प्रशिक्षक |
पदों की संख्या | 08 |
नौकरी स्थान | छत्तीसगढ बालोद |
आवेदन की अंतिम तिथि | 28 सितम्बर 2024 |
ऑफिशियल वेबसाइट | balod.gov.in |
योगा/खेल शिक्षक/ प्रशिक्षक के चयन हेतु शर्ते एवं दिशा-निर्देश निम्नानुसार है :-
1. योग / खेल शिक्षक / प्रशिक्षक के चयन हेतु गठित चयन समिति का जिले के कलेक्टर द्वारा अनुमोदन अनिवार्य होगा ।
2. प्रशिक्षकों का चयन गठित चयन समिति के माध्यम से किया जाना है।
3. योग/खेल शिक्षक / प्रशिक्षक हेतु न्यूनतम योग्यता स्नातक शारीरिक शिक्षा डिग्री एवं योग शिक्षा संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री वाले शिक्षकों / प्रशिक्षकों की सेवाएं लिया जाना है। संबंधित क्षेत्र में कार्य करने के अनुभवी को प्राथमिकता दिया जायेगा ।
4. अंशकालिक योग / खेल शिक्षक / प्रशिक्षकों का चयन इसी शैक्षणिक सत्र (31 मार्च 2025 तक) ही रहेगा। इसके बाद सेवाएं स्वतः समाप्त माना जायेगा ।
5. प्रशिक्षकों को किसी भी प्रकार का नियुक्ति / संविदा नियुक्ति का आदेश जारी नहीं किया जायेगा। केवल कार्य करने हेतु कार्यादेश जारी किया जाना है।
6. विषय वस्तु विशेषज्ञ आमने-सामने साक्षात्कार पैनल के माध्यम से किया जायेगा । 7. प्रशिक्षकों के चयन पश्चात् शालावार जानकारी दिये गये निर्धारित प्रारूप अनुसार दिये जाने हैं।
8. सेवा प्रदत्त योग/ खेल शिक्षक / प्रशिक्षकों को एकमुश्त अधिकतम मानदेय प्रतिमाह 10000/- अक्षरी (रूपये दस हजार मात्र) देय होगा।
9. सेवा प्रदत्त द्वारा पीएम श्री विद्यालयों में बच्चों को योग / खेलों के प्रति जागरूकता एवं प्रशिक्षण प्रदान करेंगें ।
10. स्वीकृत सभी पीएम श्री विद्यालयों में प्रशिक्षण अनिवार्यतः कराया जावेगा ।
11. सेवा प्रदत्त योग / खेल शिक्षक / प्रशिक्षकों को अपने सेवाएं प्रदान करने हेतु शाला द्वारा आबंटित किया जाना है।
12. शाला के समय-सारिणी में संधारित रहेगा। प्रशिक्षण का समय संबंधित शाला के प्राचार्य / प्रधानपाठक तय करेंगें ।
13. योजना और किये गये कार्य का विवरण दैनिक डायरी बनाए रखेगें। जिसे स्कूल के प्रमुख द्वारा प्रति हस्ताक्षरित किया जाना आवश्यक होगा।
14. विद्यालय प्रमुख द्वारा समय-समय पर दिये गये निर्देशों का पालन करेंगे तथा सौंपे गये उत्तर दायित्वों का नियोजन करेंगें।
15. समग्र शिक्षा के ऑनलाईन पोर्टल में प्रशिक्षण कार्य जैसे – योग / स्मार्ट प्रशिक्षण दिया जाना है।
16. प्रशिक्षण अवधि पूर्ण समाप्ति पश्चात् एक सप्ताह के भीतर पालन प्रतिवेदन फोटोग्राफ्स / पेपर कटिंग सहित उपयोगिता प्रमाण पत्र इस कार्यालय को अनिवार्यतः प्रेषित करें।v
आवेदन कैसे करें
1. आवेदन निर्धारित प्रारूप में ए-4 साईज पेपर में किया जावे तथा पासपोर्ट कलर फोटो चस्पा कर निर्धारित शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र एवं अन्य सभी प्रमाण पत्रों की अभिप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है। समग्र शिक्षा जिला कार्यालय डाक में विलंब के लिए जिम्मेदार नहीं रहेगा, जिले द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त आवेदन को अस्वीकृत कर दिया जायेगा ।
2. आवेदक को लिफाफे के ऊपर स्पष्ट अक्षरों में आवेदित पद का नाम उल्लेख करना अनिवार्य होगा।
3. आवेदन पत्र जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा बालोद कलेक्ट्रेट कक्ष कं.-68 जिला— बालोद (छ0ग0) के नाम से पंजीकृत डाक के माध्यम से प्रेषित किया जावें । निर्धारित अंतिम तिथि पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।
सैलरी कितना है
- 10 से 20 हजार तक
आयु सीमा कितना है
- आयु सीमा 18-40 वर्ष तक
आवेदन की अंतिम तिथि
अंतिम तिथि | 28 सितम्बर 2024 |
अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है
विषय | सुचना |
सूचना | डाउनलोड |
विभागीय वेबसाइट | balod.gov.in |