“जिला फुटबॉल प्रशिक्षण केन्द्र कसडोल जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में पास्ट चैम्पियन एथलिट के चयन हेतु ( Walk in interview ) आवेदन आमंत्रित
भारत सरकार की खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में जिला फुटबॉल प्रशिक्षण केन्द्र कसडोल में संचालित है। खेलो इंडिया लघु केन्द्र की गाईडलाईन अनुसार प्रशिक्षण केन्द्र के लिए 01 पास्ट चम्पियन एथलिट (महिला या पुरूष) नियुक्त किया जाना है । पास्ट चैम्पियन एथलिट के लिए खेलो इंडिया लघु केन्द्र गाईडलाईन अनुसार योग्यता निर्धारित की गई है, जो कि निम्नानुसार है :-
- पहली प्राथमिकता – संबंधित खेल के मान्यता प्राप्त एनएसएफ / एसोसिएशन के तहत मान्यता प्राप्त | अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया
- दूसरी प्राथमिकता – मान्यता प्राप्त एनएसएफ द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल पास्ट चौंपियनशिप में पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा या खेलो इंडिया गेम्स में पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा
- तीसरी प्राथमिकता राष्ट्रीय एआईयू पिछली चौंपियनशिप में पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा
- चौथी प्राथमिकता मान्यता प्राप्त एनएसएफ द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल विगत चौंपियनशिप में राज्य का प्रतिनिधित्व या खेलो इंडिया गेम्स में भागीदारी
इसके अतिरिक्त NIS को भी मान्य किया जावेगा। अभ्यर्थी अपने बायोडाटा (Resume ) के साथ दिनांक 13.09.2024 को कार्यालयीन दिवस में संध्या 05:30 बजे तक कार्यालय वरिष्ठ खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, आर.टी.ओ. परिसर बलौदाबाजार-भाटापारा में आवेदन जमा कर सकते है । अभ्यर्थीयों का साक्षात्कार हेतु पृथक से जानकारी दी जावेगी । तिथि समय के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदनों को शामिल नहीं किया जायेगा ।
खेलो इंडिया के गाईडलाईन अनुसार निर्धारित योग्यता रखने वाले पास्ट चैम्पियन एथलिट को (Walk in interview ) के लिए आमंत्रित किया जावेगा । आवेदन फाम जिला कार्यालय से प्राप्त एवं वेबसाईट https://balodabazar.gov.in से डाउनलोड कर सकते है । (कलेक्टर महोदय द्वारा अनुमोदित )
पदों की अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है।
विषय | सुचना |
विभागीय विज्ञापन | Download |
विभागीय वेबसाइट | www.sportsyw.cg.gov.in |
व्हाट्सएप ग्रुप | ज्वाइन |
टेलीग्राम | ज्वाइन |
job न्यूज़ पाने के लिए हमारे ग्रुप को ज्वाइन करे
महत्वपूर्ण तिथियाँ क्या है
- आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 22 अगस्त 2024
- आवेदन की अंतिम तिथि : 13.09.2024
- माध्यम : Speed Post / Dak / Self
- Merit List : वेबसाइट में जारी किया जायगा
- इंटरव्यू की तिथि : वेबसाइट में जारी किया जायेगा