Janjgir Champa Atmanand School Teacher Vacancy 2024: जांजगीर चाम्पा स्वामी आत्मानंद स्कूल शिक्षक भर्ती 2024

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Janjgir Champa atmanand school Teacher recruitment 2024 संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन स्वामी आत्मानंद विद्यालय जांजगीर चाम्पा में विभिन्न पदों पर भर्ती

जांजगीर-चांपा में स्वामी आत्मानंद विद्यालय में 51 पदों पर सीधी भर्ती 2024

छ०ग० शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, द्वारा स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय योजनान्तर्गत सत्र 2024-25 में जांजगीर चाम्पा जिले के 08 विद्यालयों की स्वीकृति प्रदान करते हुए विद्यालयों का संचालन प्रत्येक विद्यालय के लिए पृथक-पृथक गठित, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रबंधन समिति को सौपा गया है । अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में स्वीकृत पद संरचना क्रम के अनुसार स्वीकृत एवं पूर्व से संचालित विद्यालयों में रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति किया जाना है ।

रिक्त पदों की अधिक जानकरी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े व अवलोकन करे | जैसे आयु सीमा, वेतन/वेतनमान, रिक्ति और अन्य विवरण नीचे दिए गए हैं

विद्यालयवार रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु निर्धारित आर्हता (योग्यता) रखने वाले इच्छुक एवं पात्र आवेदकों से दिनांक 23/10/2024 से 06/11/2024 की रात्रि 11:59 बजे तक ऑनलाईन आवेदन जिले के वेबसाईट https://janjgir-champa.gov.in/ पर आमंत्रित किये जाते है। निर्धारित तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा। आवेदन केवल ऑनलाईन स्वीकार किये जायेंगे अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नही किये जायेंगे ।

CG Janjgir Champa Atmanand School Teacher bharti 2024 Notification Details IN Hindi

रिक्त पदों का विवरण :-संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन

संस्था का नामस्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जांजगीर चाम्पा (छ.ग.)
पद का नामव्याख्याता , शिक्षक, सहायक शिक्षक
पदों की संख्या 51
कैटेगरीसंविदा नौकरी
आवेदन मोडजांजगीर चाम्पा
नौकरी स्थानजांजगीर चाम्पा (छ.ग.)
अंतिम तिथि06 सितम्बर 2024
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://Janjgir-Champa.gov.in/
Janjgir Champa Atmanand School Teacher Vacancy 2024

रिक्त पदों का विस्तृत विवरण

पद का नामपदों की संख्या
व्याख्याता
शिक्षक
सहायक शिक्षक
प्रयोगशाला सहायक
कंप्यूटर शिक्षक
शिक्षक हिंदी माध्यम
कुल 51 पद
Janjgir Champa atmanand school Teacher recruitment 2024

आवेदन की अंतिम  तिथि / Important date

आवेदन की प्रारंभिक तिथि 24 अक्टूबर 2024
आवेदन की अंतिम तिथि 06 नवम्बर 2024
CG Janjgir Champa atmanand school bharti 2024

योग्यता

शिक्षक पद हेतु वांछनीय योग्यता

  • 1. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / मण्डल से अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक परीक्षा उतीर्ण ।
  • 2. डी. पी. एड. अथवा बी.पी. एड. सहित स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए ।

सहायक शिक्षक पद हेतु वांछनीय योग्यता

  • 1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से 45 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी परीक्षा विज्ञान संकाय से उत्तीर्ण एवं डी.एड. / डी.एल.एड. परीक्षा उत्तीर्ण अनिवार्य ।
  • 2. आवेदक को मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल / बोर्ड से अंग्रेजी माध्यम में हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है ।
  • 3. T.E.T. / C. TET प्राथमिक स्तर उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला ) पद हेतु वांछनीय योग्यता

  • 1. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / मण्डल से अंग्रेजी माध्यम में जीव विज्ञान / गणित समूह के साथ उच्चतर माध्यमिक परीक्षा उतीर्ण ।
  • 2. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / मण्डल से अंग्रेजी माध्यम में हाई स्कूल / हायर सेकेण्डरी परीक्षा उतीर्ण होना अनिवार्य है।

Janjgir Champa atmanand school Teacher bharti 2024

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन का अवलोकन करे

सत्यापन हेतु आवश्यक दस्तावेज :-

सत्यापन के समय आवश्यक प्रमाण पत्रों के मूल एवं छायाप्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य है :-

  • 1. समस्त शैक्षणिक एवं व्यावसायिक प्रमाण पत्र ।
  • 2. निवास प्रमाण पत्र ।
  • 3. आधार कार्ड
  • 4. आयु प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण पत्र या हाई स्कूल अंक सूची) ।
  • 5. पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड / ईपिक कार्ड / ड्रायविंग लायसेंस शासन द्वारा जारी अन्य दस्तावेज)
  • 6. T.E,T./C.TET का प्रमाण पत्र ( आवश्यकतानुसार)
  • 7. दो नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो |

संविदा भर्ती चयन प्रक्रिया :-

(01) अतः जिले के समस्त विद्यालयों हेतु प्रवर्गवार एवं विषयवार एकीकृत मेरिट सूची तैयार कर स्वीकृत कुल पदों का योग करते हुए अधिकतम 10 गुना अभ्यर्थियों को मूल प्रमाण पत्रों के जॉच / सत्यापन हेतु आहूत किया जावेगा, एवं सत्यापन में उपस्थित अभ्यर्थियों का ही मेरिट सूची तैयार किया जायेगा। शिक्षक कम्प्यूटर के लिए दस्तावेज सत्यापन में उपस्थित अभ्यर्थियों को मेरीट क्रम में कौशल परीक्षा में सम्मिलित किया जायेगा ।

(02) चयनित अभ्यर्थियो की पदस्थापना मेरीट क्रम में काउन्सिलिंग के द्वारा की जाएगी।

(03) अंतिम चयन, निम्नांकित तालिका के अनुसार भारांश की गणना कर कुल प्राप्तांक के मेरिट के आधार पर की जायेगी :-

आवेदन कैसे करें?

  • इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाईन आवेदन करना है

ऑनलाईन आवेदन करने के संबंध में आवश्यक निर्देश :-

  • 1. ऑनलाईन आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी का Gmail आई.डी. (उदा. – abc@gmail.com) होना अनिवार्य है ।
  • 2. Gmail आई.डी. न होने की स्थिति में अभ्यर्थी google में जाकर Gmail आई.डी. बना लेंवे ।
  • 3. अभ्यर्थी बेहतर सुविधा के साथ ऑनलाईन फॉर्म भरने के लिए लैपटॉप / डेस्कटॉप में Google Chrome का – उपयोग करें।
  • 4. ऑनलाईन आवेदन करते समय अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक एवं अन्य दस्तावेज अपने साथ रखें ।
  • 5. ऑनलाईन आवेदन भरने हेतु अभ्यर्थी सर्वप्रथम जिले के वेबसाईट https://JanjgirChampa.gov.in पर जावें ।
  • 6. जिले के वेबसाईट में आवेदन फॉर्म भरने के लिए निम्नानुसार 04 लिंक उपलब्ध हैं:-
ऑनलाइन APPLY
CG Janjgir Champa atmanand school bharti 2024

8. अभ्यर्थी वेबसाईट में दिये गये Google Form लिंक पर क्लिक कर अपना आवेदन फॉर्म ऑनलाईन भर सकते है ।

9. अंतिम तिथि तक प्राप्त समस्त आवेदनों का प्रकाशन कर दावा आपत्तियाँ आमंत्रित की जायेगी, जिसमे त्रुटियाँ यदि कोई हो तो संशोधन किया जायेगा ।.

10. चयन प्रक्रिया संबंधित समस्त निर्देश एवं कार्यवाहियों की सूचना जिला जांजगीर चाम्पा के वेबसाईट https://JanjgirChampa.gov.in पर अद्यतन की जावेगी । अतः अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन पश्चात् नियमित रुप से वेबसाईट का अवलोकन करते रहें । (कलेक्टर एवं अध्यक्ष स्वा. आ. उ. वि. सं. जांजगीर चाम्पा द्वारा अनुमोदित )

पदों की अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है।

विषयसुचना
विभागीय विज्ञापन क्लिक हियर
CG Janjgir Champa atmanand school bharti 2024

Leave a Comment