Bilaspur Assistant Teacher Vacancy 2024 : बिलासपुर साइंस कॉलेज में शिक्षक के पदों में भर्ती

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Bilaspur Assistant Teacher JOB 2024: Gov. E. Raghavendra Rao Post Graduate Science College, Bilaspur (C.G) Recruitment 2024: Check important dates, salary, age limit, last date to apply

एम.एस-सी.. नेट/सेट/ पी.एच-डी. के लिए शासकीय ई. राघवेन्द्र राव स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय, बिलासपुर में निकली नौकरी देखें पूरी डिटेल्स

बिलासपुर राघवेन्द्र राव साइंस कॉलेज में शिक्षक के पदों पर भर्ती 2024

शासकीय ई. राघवेन्द्र राव स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय, बिलासपुर द्वारा सूचना प्रकाशित किया जाता है कि महाविद्यालय में स्ववित्तीय योजनान्तर्गत संचालित निम्न विषयों में अध्यापन कार्य एवं प्रयोगशाला संबंधित अन्य कार्यों के संचालन हेतु विषयवार सहयोगी शिक्षक की आवश्यकता निम्नानुसार है-

CG Bilaspur Assistant Teacher Recruitment 2024 Notification IN Hindi

संस्था का नामशासकीय ई. राघवेन्द्र राव स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय, बिलासपुर
पद का नामसहयोगी शिक्षक
पदों की संख्या08
कैटेगरीसंविदा नौकरी
आवेदन मोडसाक्षात्कार
नौकरी स्थानबिलासपुर (छ.ग.)
साक्षात्कार तिथि30 अगस्त 2024
ऑफिशियल वेबसाइटwww.sciencecollegebilaspur.ac.in
CG Bilaspur Assistant Teacher Recruitment 2024

रिक्त पदों का विस्तृत विवरण

पद पाठ्यक्रम का नामपदों की संख्या
सूक्ष्मजीवशास्त्र03
जैव प्रौद्योगिकी02
कम्प्यूटर विज्ञान01
कम्प्यूटर एप्लिकेशन02
कुल 08 पद
CG Bilaspur Assistant Teacher Recruitment 2024

पात्रता एवं चयन प्रक्रिया क्या है

  • संबंधित विषय में एम.एस-सी. के अतिरिक्त डिग्री/उपाधि (नेट/सेट / पी-एच.डी) को प्राथमिकता
  • शासन द्वारा समय-समय पर मेरिट अंक हेतु दिये गये दिशा निर्देश के अनुरूप अधिकतम मेरिट अंक के आधार पर सहयोगी शिक्षक का चयन समिति द्वारा किया जायेगा।
  • अधिकतम मेरिट अंक स्नातकोत्तर 50 नेट/सेट (20)+एम.फिल. (15)+पी.एच.डी. 30)+अनुभव+ (30)+साक्षात्कार (25) कुल 170 अंक

आयु सीमा

  • अधिकतम 45 वर्ष तक

आवेदन शुल्क

  • कोई शुल्क नहीं है

आवेदन की अंतिम  तिथि / Important date

उम्मीदवारों से डाक अथवा स्वयं उपस्थित होकर दिनांक 24.08.2024 तक कार्यालयीन अवधि में महाविद्यालय कार्यालय में जमा कर हैं |

आवेदन कैसे करें?

  • उपरोक्तानुसार कार्य हेतु पात्रता रखने वाले योग्य उम्मीदवार स्वयं का पूर्ण विवरण टाईप कर हस्ताक्षर सहित संबंधित प्रमाण-पत्र / दस्तावेजों की छायाप्रति संलग्न करते हुए पंजीकृत डाक अथवा स्वयं उपस्थित होकर दिनांक 24.08.2024 तक कार्यालयीन अवधि में महाविद्यालय कार्यालय में जमा करें।
  • निर्धारित शैक्षणिक योग्यता धारण करने वाले योग्य उम्मीदवार दिनांक 30.08.2024 को 11:00 बजे तक कम्प्यूटर एप्लिकेशन विभाग में समस्त दस्तावेजो (मूल अंकसूची / उपाधि/अनुभव एवं अन्य प्रमाण पत्र सहित) उपस्थित होवे।

इच्छुक उम्मीदवारों को www.sciencecollegebilaspur.ac.in वेबसाइट को जरुर चेक करें। वॉक-इन इंटरव्यू माध्यम से आवेदन भरने के लिए विस्तृत निर्देश उपर्युक्त वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आवेदन जमा करने का कोई अन्य तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा।

पदों की अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है।

विषयसुचना
विभागीय विज्ञापन क्लिक हियर
विभागीय वेबसाइट www.sciencecollegebilaspur.ac.in
व्हाट्सएप ग्रुपज्वाइन
टेलीग्रामज्वाइन

नौकरी से सम्बंधित जानकारी के लिए नीचे कमेन्ट करें

Leave a Comment