Bilaspur SECR Railway Teacher Vacancy 2025: दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर में शिक्षक के 84 पदों पर भर्ती, NO EXAM देखें डिटेल्स

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Bilaspur SECR Railway Teacher Vacancy 2025 बिलासपुर मंडल के एस.ई.सी. रेल्वे/एच.एस.एस. नंबर-। एवं नंबर-2 बिलासपुर के स्कूलों हेतु कुल 69 पदों के लिए यॉक-इन-इंटरव्यू (साक्षात्कार) एस. ई. सी. रेलवे एच.एस.एस. नंबर-। विलासपुर (पंजाब नेशनल बैंक के पास) में 05-03-2025 को पी.जी.टी. पद के लिए, 06-03-2025 को टी.जी.टी. के लिए तथा 07-03-2025 को पी.एस.टी. के लिए आयोजित किया जाएगा तथा एम.एच.एस. शहडोल स्कूल के टी.जी.टी. एवं पी.एस.टी के कुल 15 पदों हेतु चयन दिनांक 10-03-2025 को Virtual Mode (VC) पर एस.ई.सी. रेलवे/एम.एच.एस./शहडोल स्कूल में किया जाना है। अतः इच्छुक उम्मीदवार 09:00 बजे से 10:00 बजे के बीच निर्धारित स्थान पर रिपोर्ट कर अपना पंजीकरण सुनिश्चित कर सकते हैं। बिलासपुर और शहडोल रेलवे स्कूलों में सत्र 2025-26 के लिए किया जाने वाला चयन प्रक्रिया पूरी तरह से संविदात्मक/अंशकालिक आधार पर होगा। उम्मीदवारों की आयु अधिसूचना जारी होने की तिथि को 18 से 65 वर्ष के बीच होना चाहिए ।

Bilaspur SECR Railway भर्ती से सम्बंधित सामान्य जानकारी

संस्था का नामदक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे
पद का नामशिक्षक
पदों की संख्या84 पद
कैटेगरीसंविदा नौकरी
आवेदन मोडऑफलाइन
नौकरी स्थानबिलासपुर में
अंतिम तिथि07 मार्च 2025
ऑफिशियल वेबसाइटsecr.indianrailways.gov.in
चयन का तरीकाचयन का तरीका वॉक-इन-इंटरव्यू होगा

Bilaspur SECR Recruitment 2025 Age Limit

आयु सीमा18 – 65 वर्ष

योग्यता पात्रता मानदंड

  • शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी यहां दिए जा रहे भर्ती नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

Bilaspur SECR Vacancy 2025 Dates

  1. ऑनलाईन आवेदन भरने की प्रारंभिक तिथि – 19 फरवरी 2025
  2. ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि – 07 मार्च 2025

Bilaspur SECR Vacancy आवेदन शुल्क 2025

जनरल, ईड्ब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 0 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है.

कैटेगरीशुल्क
जनरल/ओबीसी00
SC/ ST कैंडिडेट0

Bilaspur SECR Railway Teacher Vacancy 2025 shayari

पद का नामसैलरी
शिक्षक27,500 तक
शासन द्वारा समय-समय पर स्वीकृत मानदेय व अन्य भत्ते ही प्राप्त होंगे।

आवेदन कैसे करें

स्पीड पोस्ट के मध्यम से

अधिक जानकारी के लिए एनआईसी पोर्टल sbi.co.in या rojgarniyojan.in पर अवलोकन कर सकते है ।

विषयसुचना
विभागीय विज्ञापनक्लिक हियर

Leave a Comment