CG ITI Guest Lecturer (Technician) Recruitment 2024 Notification Apply Form
अतिथि व्याख्याता हेतु संक्षिप्त विज्ञापन कार्यालय औ.प्र. सं बस्तर, औ.प्र.सं. भानपुरी, औ. प्र. सं बकावण्ड जिला – बस्तर (छ.ग.) के स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पदों के विरूद्ध व्यवसायों / विषयों के लिये प्रशिक्षण सत्र 2024-2025 के लिये अध्यापन एवं प्रशिक्षण हेतु योग्य एवं निर्धारित अर्हताधारी आवेदको से मेहमान प्रवक्ता (Guest Lecturer) हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदक अपने समस्त प्रमाण पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज के साथ दिनांक 31/07/2024 को सायं 5:00 बजे तक केवल रजिस्टर्ड डाक अथवा वाहक के हस्ते (कार्यालय से पावती प्राप्त करें ) प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा ।
CG Bastar ITI Teacher Baharti 2024
रिक्त पदों का विवरण
- विषय एवं पदो का विवरण:-विद्युतकार, फिटर, वर्कशाप कैलकुलेशन एंड साइंस / इंजीनियरिंग ड्राइंग, प्लम्बर, मेकेनिक डीजल, बूर्क (बांस शिल्प ), वायरमेन, ड्राइवर कम मेकेनिक योग
आयु सीमा
- 18 से 40 वर्ष
शैक्षणिक योग्यताएँ
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल या पुराना ग्यारहवीं या उसके समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण हो । 2. अभ्यार्थी ड्राफ्ट्मेन मेकेनिकल में राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र / राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र / राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र / मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मेकेनिकल इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि / पत्रोपाधि उत्तीर्ण. 3. अभ्यर्थी जो डीजीटी के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से ए. टी.आई. /सी.टी.आई. / एन.व्ही.टी.आई. / आर. व्ही.टी.आई. / टी.ओ. टी. उत्तीर्ण है उन्हे प्राथमीकता दी जावेगी ।
- बाकी अन्य पदों के लिए – 11 वी पास और अनुभव वालो को मान्यता दी जायगी
आवेदन की तिथिया
- आरंभ तिथि – 18/07/2024
- अंतिम तिथि – 31/07/2024
अधिक जानकारी के लिए एनआईसी पोर्टल baster.gov.in & rojgarniyojan.in पर अवलोकन कर सकते है ।
भर्ती नोटिस | फ़ाइल |
टेलीग्राम ग्रुप | क्लिक हियर |