राष्ट्रीय रोजगार सेवा जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र जिला बीजापुर (छत्तीसगढ़ ) // प्लेसमेंट कैंप दिनांक
निजी क्षेत्र के संस्थानों में रोजगार प्राप्त करने के इच्छुक समस्त 18 वर्ष से अधिक आवेदकों को सूचित किया जाता है, कि उक्त प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से अर्हताधारी आवेदकों का चयन कर कुल 3 पदों पर भर्ती किया जायेगा ।
अतः इच्छुक एवं अर्हताधारी अभ्यर्थी अपने आवश्यक शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता, निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड के मूल दस्तावेजों, छायाप्रति एवं पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित उक्त दिवस को आयोजित प्लेसमेंट कैम्प में नियत समयावधि एवं स्थल पर उपस्थित होकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
- आयोजक – :- जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बीजापुर (छ.ग.)
- दिनांक व दिन :- 01.10.2024 दिन मंगलवार
- समय :- प्रातः 11:00 बजे से शाम 03.30 बजे तक
- नियोजक संस्थान – :- SKY AUTOMOBILES JAGDALPUR (CG.)
- स्थान :- जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कलेक्ट्रेट परिसर जिला बीजापुर
आवेदन-पत्र :- आवेदक आवेदन-पत्र निःशुल्क प्लेसमेंट स्थल पर ही निर्धारित तिथि मे भरकर जमा कर सकते हैं।
भर्ती संबंधी जानकारी हेतु :- बीजापुर जिला के वेबसाईट www.bijapur.gov.in पर सर्च या जिला रोजगार कार्यालय बीजापु (छ.ग.) के टेलीग्राम ग्रुप ( लिंक https://t.me/employment_office_bijapur_cg) में जुड़ कर भी जानकारी प्राप्त कर सकत हैं।
अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है
विषय | सुचना |
सूचना | डाउनलोड |
विभागीय वेबसाइट | bijapur.gov.in |
1.कलेक्टर महोदय, जिला बीजापुर (छ.ग.) की ओर सादर सूचनार्थ सम्प्रेषित है।
2.मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बीजापुर जिला बीजापुर (छ.ग.) की ओर सादर सूचनार्थ सम्प्रेषित है।
3.जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी (NIC) जिला बीजापुर (छ.ग.) की ओर प्रेषित कर निवेदन है कि जिला बीजापुर (छ0ग0 ) के वेबसाईट में अपलोड करने का कष्ट करेंगें।
4. जिला जनसम्पर्क अधिकारी, जिला जनसम्पर्क कार्यालय बीजापुर (छ.ग.) की ओर प्रेषित कर निवेदन है, कि दैनिक समाचार पत्र-पत्रिकाओं में निरंतर तीन दिवस तक निःषुल्क प्रकाषित कर विज्ञापन की कतरन प्रति उपलब्ध कराने का कष्ट करेंगें।
5.नियोजक संस्थान- SKY AUTOMOBILES JAGDALPUR (CG) की ओर निर्धारित तिथि / समय / स्थान पर उपस्थिति हेतु सूचनार्थ सम्प्रेषित है।
6. सर्व संबंधित सम्प्रेषित है। जिला बीजापुर (छ.ग.) की ओर सूचनार्थ
Hhe