खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ( KISCE ) बिलासपुर में विभिन्न पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी

खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ( KISCE ) बहतराई, बिलासपुर हेतु विभिन्न पदों पर भर्ती के विज्ञापन

खेलो इण्डिया स्टेट सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस बहतराई, बिलासपुर हेतु 1. High Performance Manager 2. Strength & Conditioning Expert (Grade II) 3.Young Professional 4. Masseur-Grade-I (Female) पद पर अर्हताधारियों से दिनांक 02.07.2024 समय पूर्वान्ह 10:00 बजे से दिनांक 16.07.2024 तक समय अपरान्ह 05:30 बजे निर्धारित प्रारूप में केवल स्पीड / रजिस्टर पोस्ट से आवेदन आमंत्रित की जाती है। विज्ञापित पद हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप विभाग के वेबसाईट:- sportsyw.cg.gov.in से डाउनलोड की जा सकती है तथा आवेदन पूर्ण रूप से भरकर संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम जी. ई. रोड रायपुर पिन कोड – 492010 को दिनांक 16.07.2024 समय अपरान्ह 05:30 बजे तक प्रेषित किया जा सकता है। निर्धारित समयावधि के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।

आवेदन फ़ीस

GEN / OBC Category0 रूपये
SC / ST Category0 रूपये

आयु सीमा

  • 18 से 40 वर्ष तक

सैलरी

  • 22500 हजार महिना

आवेदन की तिथि

  • प्रारंभिक तिथि 02.07.2024
  • अंतिम तिथि 16.07.2024

अधिक जानकारी के लिए एनआईसी पोर्टल bastar.gov.in या rojgarniyojan.in पर अवलोकन कर सकते है ।

Titlefile
देखें / डाउनलोडविज्ञापन   –   pdf File size:   377.04 KB

विज्ञापन एवं आवेदन प्रारूप  – pdf   File size:   986.64 KB
व्हाट्सएप ग्रुपज्वाइन here

मै कवर्धा की निवासी हु Rojgarniyojan.in में सभी नवीनतम न्यूज़ और जॉब्स, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, ऑफलाइन जॉब्स, ऑनलाइन फॉर्म, कॉलेज और यूनिवर्सिटी अपडेट को कवर करती हु।

Leave a Comment