CG Health Department Recruitment 2024: छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग बंपर भर्ती 2024 🔥 | cghealth2024 | cg government job vaccancy 2024
CG NHM Recruitment 2025
CMHO Bharti 2024: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ अंतर्गत आर.ओ.पी. वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत पदों के आधार पर राज्य स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए निम्नांकित रिक्त संविदा पदों की पूर्ति हेतु योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र विभागीय वेबसाईट www.cghealth.nic.in के माध्यम से दिनांक 18.11.2024 से 02.12.2024 सायं 05:00 बजे तक आमंत्रित किये जाते हैं।
CG Health Vibhag bharti 2024 रिक्त पदों का विवरण
संस्था का नाम | राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ |
पद का नाम | विभिन्न |
पदों की संख्या | 226 |
कैटेगरी | संविदा नौकरी |
आवेदन मोड | ऑनलाईन |
नौकरी स्थान | कोरबा (छ.ग.) |
अंतिम तिथि | 26 नवम्बर 2024 |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://Korba.gov.in/ |
रिक्त पदों का विस्तृत विवरण
पद का नाम – 01) state Programme Manager – NHM, 02) State Epidemiologist – NTEP, 03) State Epidemiologist – IDSP, 04) State Manager-Account, 05) State Consultant- RI, 06J State Consultant- Procurement & Logistics (NTEPJ, 07J State Consultant- Bridge Course, 0B) State Consultant- IEC/BCC, 09J State Consultant-AMB, 10) State Consultant-NUHM, 11J Zonal Entomologist, 12) Manager-Data flDSP), 13) Programme Associate – Vaccine & Logistics Management, 14) Programme Associate – NVHCP, 15J Programme Assistant-QA, 16) Accountant, 17) Sr. Secretarial Assistant, 1B) Laboratory Supervisor, 19) SDS Pharmacist, 20) Laboratory Technician & 2l) Insect Collector qa fudr Kl{ A 01) Microbiologist – C&DST fRaigarh), 02) District Programme Manager, 03) District Manager – Urban, 041 Divisional Consultant (QA),05) District Manager Account,06) District Manager – Data,07) District Manager – Training / HR, 0B) District Manager – Hospital, 09) District Consultant- PCPNDT, 10) District Consultant – NTCP, 11) District Microbiologist – IDSP, 12) District Consultant – RMNCH+A, 13) District Epidemiologist – IDSP, 14) Consultant – NVBDCP, 15) Consultant – NLEP, 16] Consultant – NPPCF, 17) Consultant – NCD, 18) Consultant – Finance and Logistics, 19J District Consultant – Ayushman Bharat (HWC) cum NCD Consultant & 20) Programme Associate – Biomedical Engineer
पद का नाम | पदों की संख्या |
helth job | 226 |
कुल | 226 पद |
आयु सीमा :-
- संविदा भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 70 वर्ष चिकित्सकीय पद हेतु तथा 64 वर्ष प्रबंधकीय पद हेतु होगी ।
- आयु की गणना दिनांक 01 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जायेगी ।
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन की प्रारंभिक तिथि | 18 नवम्बर 2024 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 2 दिसम्बर 2024 |
आवेदन कैसे करें?
- इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाईन आवेदन करना है
01. आवेदन पत्र के संबंध में :-
1.1 दिनांक_18/11/2024 से 02/12/2024 सायं 05:00 बजे तक विभागीय वेबसाईट www.cghealth.nic.in के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया जाता है। इसके अलावा अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन-पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे ।
1.2 विज्ञापन तिथि तक समस्त शैक्षणिक एवं अन्य अर्हताएं पूर्ण होना अनिवार्य है अन्यथा आवेदन पत्र तत्काल अस्वीकृत कर दिया जायेगा तथा इस संबंध में कोई पत्र व्यवहार मान्य नहीं किया जायेगा। किसी भी परिस्थिति में आवेदन हेतु अंतिम तिथि के पश्चात् कोई भी प्रमाण पत्र स्वीकर नहीं किये जायेंगे । अतः अर्हता को सिद्ध करने वाले समस्त प्रमाण पत्र ऑनलाईन आवेदन में संलग्न करना सुनिश्चित करें अन्यथा आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा ।
आवेदन शुल्क
परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क के संबंध में राज्य शासन के सचिव छ.ग. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय द्वारा परीक्षा शुल्क माफ किये जाने के संबंध में जारी पत्र क्रमांक एफ 10-2/2022 / एक (1) दिनांक 08 अप्रैल 2022 के अनुसार छ.ग. राज्य के स्थानीय निवासी प्रतिभागियों से किसी भी प्रकार का परीक्षा शुल्क नहीं लिया जायेगा ।
अन्य राज्य के अभ्यर्थियों हेतु आवेदन शुल्क
- महिला को 100-200
- आरक्षित वर्ग – 300-400
भर्ती प्रक्रिया
- प्राप्त आवेदन पत्रों एवं संलग्न दस्तावेजों की स्क्रूटनी उपरांत दावा-आपत्ति हेतु पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची, सूचना एवं अन्य निर्देशों का प्रकाशन विभागीय वेबसाईट www.cghealth.nic.in में पृथक से किया जायेगा । समयानुसार इसके अवलोकन की जिम्मेदारी अभ्यर्थियों की होगी। अन्य किसी भी माध्यम से पृथक से कोई सूचना अभ्यर्थी को नहीं दी जायेगी ।
- अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र भरते समय जिन दस्तावेजों का उल्लेख किया गया है केवल उन्ही दस्तावेज के संबंध में दावा आपत्ति मान्य किया जायेगा। अन्य कोई नवीन दस्तावेज दावा आपत्ति में मान्य नहीं किये जायेंगें।
लिखित परीक्षा / कौशल परीक्षा / साक्षात्कार के समय निम्न दस्तावेजों की मूल प्रति एवं एक स्वप्रमाणित प्रतिलिपि के साथ अभ्यर्थियों को उपस्थित होना अनिवार्य है :-
- 10वीं अंकसूची / जन्म प्रमाण पत्र |
- स्नातक / स्नातकोत्तर / अन्य निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के समस्त वर्षों की अंकसूची ।
- संबंधित डिग्री।
- संबंधित काउंसिल का पंजीयन प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो ) ।
- रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो तो ) ।
- छत्तीसगढ़ के निवासियों हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास
- प्रमाण-पत्र |
- सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो तो) ।
- पहचान पत्र । (आधार कार्ड / वोटर आई.डी./ पेन कार्ड / ड्राईविंग लाईसेंस आदि जिसमें अभ्यर्थी का नाम, पता एवं फोटो हो)
- अनुभव प्रमाण-पत्र |
- अनापत्ति प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो तो) ।
- अन्य संबंधित दस्तावेज (यदि लागू हो तो) ।
पदों की अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है।
विषय | सुचना |
विभागीय विज्ञापन | क्लिक हियर |
Driver
yha dekhe https://rojgarniyojan.in/balod-district-court-driver-recruitment-2024/
I read this post in which some posts are vacant in the health department in Korba district, so I am commenting for that. I want to join.