सीजी होम गार्ड एडमिट कार्ड 2024 जारी | CG Home Guard Admit Card 2024

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

सीजी नगर सेना (Home Guard) विभाग में नगर सैनिकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है डाउनलोड करें firenoc.cg.gov.in से

CG Home Guard Admit Card 2024 Download सीजी नगर सेना (होम गार्ड) फिजिकल हेतु एडमिट कार्ड जारी 2024

छत्तीसगढ़ शासन ने अग्निशमन एवं आपातकालीन विभाग ने नगर सेना (होम गार्ड) फिजिकल हेतु एडमिट कार्ड जारीकर दिया गया है, छत्तीसगढ़ में महिला पुरुष उम्मीदवारों के लिए विभाग ने नगर सेना (होम गार्ड) पदों पर नौकरियां निकाली थी. अधिसूचना में बतया गया है की CG नगर सैनिक भर्ती के 2215 पद है, जिसकी शारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक 16 सितंबर 2024 से छ.ग. राज्य के 04 संभागीय मुख्यालयों संपादित किया जाना है। Home Guard Admit Card जारी हो गया है, आप निचे दिए गये लिंक से डाउनलोड कर सकते है

CG Nagar Sena Admit Card Download

छत्तीसगढ़ नगर सेना अग्निशमन एवं आपातकालीन विभाग में महिला एवं पुरुष नगर सैनिकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए दिनांक जारी कर दिया गया है। नगर सेना 2215 पदों पर शारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक 16 सितंबर 2024 से छ.ग. राज्य के 04 संभागीय मुख्यालयों में आयोजित होगी। फिजिकल परीक्षा के लिए Admit Card जारी कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ CG Nagar Sainik Admit Card 2024 से जुड़े विज्ञापन PDF नीचे में निर्देशित है.

सीजी नगर सेना (Home Guard) शारीरिक दक्षता परीक्षा सूचना देखें 2024; यहां डाउनलोड लिंक है

सीजी नगर सेना सीजी होम गार्ड एडमिट कार्ड 2024 अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है

विषयसुचना
Admit Card डाउनलोड
शारीरिक परीक्षाडाउनलोड
विभागीय वेबसाइटfirenoc.cg.gov.in
व्हाट्सएप ग्रुपज्वाइन
टेलीग्रामज्वाइन
cg nagar sainik admit card download

cg nagar sainik admit card download 2024

बोनस अंक

  1. जिसने विद्यालय / महाविद्यालय का कम से कम संभाग स्तरीय / विश्वविद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सदस्य के रुप में पिछले तीन वर्षों में कभी भी प्रतिनिधित्व करते हुए टीम अथवा व्यक्तिगत स्पर्धा में कोई पदक प्राप्त किया हो । – 05 अंक
  2. नाविक, तैराक एवं गोताखोर चयन समिति द्वारा कौशल परीक्षा उपरांत संतुष्ट होने पर बोनस अंक दिए जावेंगे। – 10 अंक
  3. एन.सी.सी. “सी” प्रमाण पत्र धारी – 05 अंक
  4. ड्रायविंग लाइसेंस हैवीवाहन 05 अंक
  5. नाई, धोबी, कुक, मोची, दर्जी, राज मिस्त्री, प्लम्बर और माली (इनमें से किसी एक ट्रेड के लिये) चयन समिति द्वारा कौशल परीक्षा उपरांत संतुष्ट होने पर बोनस अंक दिए जायेंगे। 05 अंक

शारीरिक अर्हता

  1. ऊंचाई- 168 से.मी. या उससे अधिक (सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए) 153 से.मी. या उससे अधिक ( राजस्व जिले दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बीजापुर बस्तर, उत्तर बस्तर कांकेर, कोरिया, सरगुजा एवं जशपुर के अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों के लिए) 158 से.मी. या अधिक (शेष राजस्व जिलों के अनुसूचित जनजाति के पुरुष तथा सभी वर्ग की महिलाओं के लिए)
  2. सीना- बिना फुलाए 81 से.मी. (अ.ज.जा. अभ्यर्थियों के लिए 76 से.मी.) तथा फुलाने पर 86 से.मी. (अ.ज.जा. अभ्यर्थियों हेतु 81 से.मी.) अभ्यर्थी का सीना फुलाने एवं बिना फुलाने पर कम से कम 5 से.मी. का अंतर होना आवश्यक है। इस विषय पर किसी प्रकार का छूट नहीं दी जावेगी। (महिला अभ्यर्थी इस शारीरिक अर्हता से मुक्त रहेंगी)
  3. अभ्यर्थी में नाक नी, फ्लेट फुट ना हो एवं वह शारीरिक रूप से अपंग नही होना चाहिए। यह अर्हता सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगी। सभी अभ्यर्थियों को चिकित्सकीय दृष्टि से योग्य होना चाहिए।

शारीरिक दक्षता परीक्षा 100 अंको का होंगा

  • लम्बी कूद – 25 अंक
  • उंची कूद – 25 अंक
  • 100 मीटर दौड़ – 25 अंक
  • 800 मीटर दौड़ – 25 अंक

लिखित परीक्षा

शारीरिक प्रवीणता टेस्ट में निर्धारित न्यूनतम अंक या उससे अधिक अंक पाने वाले सभी अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण की परीक्षा अर्थात् लिखित परीक्षा में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जावेगा। लिखित परीक्षा 100 अंको की होगी तथा इसकी समयावधि 2 घंटे की होगी। इसमें सामान्य ज्ञान, बुद्धि क्षमता, विश्लेषण क्षमता तथा अंक गणित के प्रश्न पूछे जावेंगे, जो वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। इस परीक्षा में भी अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 50 प्रतिशत एवं अनु०जाति, अनु०जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा ।

चयन सूची :– शारीरिक प्रवीणता टेस्ट 100 अंक एवं लिखित परीक्षा 100 अंक तथा बोनस 20 अंक (केवल पात्रतानुसार) कुल पूर्णांक 220 अंक के आधार पर चयन सूची तैयार की जावेगी। सर्वप्रथम सभी वर्गों के अभ्यर्थियों में से अनारक्षित पदो के लिए योग्य अभ्यर्थियों की वरीयता सूची बनाई जावेगी। इस सूची में आरक्षित वर्ग (अजा/अजजा / अपिव) के वे अभ्यर्थी भी शामिल होंगे जो मेरिट के आधार पर स्थान पाने के हकदार है एवं अनारक्षित वर्ग के लिए विज्ञापित आरक्षित पदो के लिए पृथक सूचियां बनाई जावेगी ।

अभ्यर्थियों के लिए निर्देश क्या है – click here

विज्ञापन – click here

CG Nagar Sena Admit Card Download 2024 यदि आपका कोई सवाल है तो निचे कमेन्ट करे


7 thoughts on “सीजी होम गार्ड एडमिट कार्ड 2024 जारी | CG Home Guard Admit Card 2024”

Leave a Comment