CG IFC Anker Recruitment 2024: ई. एफ. सी. एंकर भर्ती 2024

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

एकीकृत फार्मिंग कलस्टर अंतर्गत आई.एफ.सी. (IFC) एंकर ग्रामीण क्षेत्रों के आजीविका सवंर्धन हेतु फॉर्म, ऑफ फॉर्म, एवं नॉन फॉर्म आजीविका विभिन्न कार्य जैसे एग्रो इकोलॉजिकल पद्धति, मिट्टी के स्वास्थ्य और जल स्तर में सुधार, फसल विविधीकरण और उत्पादकता में सुधार एवं एग्रीन्यूट्री गार्डन के माध्यम से पोषण में सुधारख पशुधन प्रबंधन, नस्ल में सुधार, समय पर पशु चिकित्सा देखभाल और टीकाकरण को अपना कर महिला स्व सहायता समूह सदस्यों मुख्यतः महिला किसानों एवं पशुपालकों के आजीविका स्तर में बढ़ाने हेतु राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत आश्रय महिला संकुल स्तरीय संगठन देमार, विकासखंड एवं जिला धमतरी, छत्तीसगढ़ को क्रियान्वयन एजेंसी के रूप में चयनित किया गया है । इस कार्य के संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु आई.एफ.सी. (IFC) एंकर की की जानी है। उक्त आई.एफ.सी. (IFC) एंकर की भर्ती पूर्णकालिक के लिए ही होगी। यह भर्ती पूर्ण रूप से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत गठित आश्रय महिला संकुल स्तरीय संगठन देमार के स्वामित्व के अधीन होगी । इसका किसी भी शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी संस्था से कोई संबंध नहीं है

IFC anker Recruitment 2024 Notification Details

संस्था का नामराष्ट्रीय आजीविका मिशन बिहान
पद का नामआई एफ सी एंकर
नौकरी का स्थानसूरजपुर जिला
आवेदन की प्रक्रियाऑफलाइन

पदों की जानकरी

पद का नामपद संख्या
आई एफ सी एंकर01

आवेदन की तिथि क्या है ?

आवेदन की तिथि26/10/2024
आवेदन की अंतिम तिथि05/11/2024

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 26.10.2024 व अंतिम तिथि 05.11.2024 तक शाम 5:00 बजे तक केवल पंजीकृत डॉक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से पता कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धमतरी जिला धमतरी छत्तीसगढ़ पिन कोड – 493773 के पते पर आमंत्रित किया जावेगा। ई-मेल अथवा अन्य इलेक्ट्रानिक माध्यम से स्वीकार नहीं किये जावेंगे। अंतिम तिथि के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन को स्वयंमेव निरस्त माना जावेगा ।

अधिक जानकरी के लिए Official Notification विभागीय विज्ञापन को पूरा पढ़े व अवलोकन करे

pdf linkclick here

Leave a Comment