CG Mahila Bal Vikas bharti 2024 छ.ग. महिला एवं बाल विकास विभाग में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती। छ.ग. के जिलों में निकली संविदा भर्ती
CG WCD Recruitment 2024: Check important dates, salary, age limit, last date to apply
CG Mahila Bal Vikas Vacancy 2024 महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत संचालित मिशन वात्सल्य योजना के तहत एवं चाईल्ड हेल्पलाईन संचालन हेतु जारी मानक संचालन प्रक्रिया अनुसार राज्य स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष एवं जिला स्तर पर चाईल्ड हेल्पलाईन युनिट एवं रेलवे स्टेशन पर चाईल्ड हेल्पलाईन डेस्क में विभिन्न पदों पर एकमुश्त संविदा वेतन पर भर्ती के लिये पात्र आवेदकों से आवेदन पंजीकृत डाक/स्पीडपोस्ट / कोरियर के माध्यम से दिनांक 27/12/24 सायं 05:00 बजे तक आमंत्रित हैं। राज्य स्तरीय पदों हेतु आवेदन संचालनालय महिला एवं बाल विकास, इंद्रावती भवन, ब्लाक – 01 द्वितीय तल, नवा रायपुर, अटल नगर एवं जिला स्तरीय चाईल्ड हेल्पलाईन युनिट तथा रेल्वे स्टेशन चाईल्ड हेल्पलाईन डेस्क के पदों हेतु आवेदन संबंधित जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी / जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग को प्रेषित करना होगा। पदों की नियुक्ति एवं आवेदन प्रक्रिया का विवरण निम्नानुसार है :-
CG Mahila Bal Vikas Bharti 2024: रिक्त पदों का विवरण
संस्था का नाम
महिला एवं बाल विकास विभाग
पद का नाम
विभिन्न
पदों की संख्या
270
कैटेगरी
नौकरी
आवेदन मोड
ऑफलाइन
नौकरी स्थान
छत्तीसगढ़ में
अंतिम तिथि
30 दिसम्बर 2024
ऑफिशियल वेबसाइट
https://www.ggu.ac.in/
CG WCD Vacancy 2024
महत्वपूर्ण तारीख:-
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 27 नवम्बर 2024
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 27 दिसंबर 2024
योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से संबंधित विषय में डिग्री होनी चाहिए. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी
चयन प्रक्रिया क्या है
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सिलेक्शन साक्षात्कार के आधार पर होगा। इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों का चयन उनके आवेदनों के आधार पर किया जाएगा।
आयु सीमा
आयु सीमा
21 – 40 वर्ष
आयु में छुट दी जायगी उसके लिए आपके पास प्रमाण पत्र होना चाहिए एससी-एसटी को उम्र सीमा में 5 वर्ष, दिव्यांगों को 5 साल, की छूट मिलेगी.
Https//www.ggu.ac.in ये कौन सी wabesite है भाई जिसमें cg WCD की VACANCY निकली है
एक तो PDF DOWNLOAD नहीं होता ऊपर से WABESITE भी GURU GHASIDAS UNIVERSITY के लिए OPEN होता है
Mai baal vikash ke pado me kaam krna chahti hun
Main mahila baal vikash me kaam krna chahti hu maine Bsc science se kiya h and ab main Tilhar chahti hu
APLLY KARO
Mai himandari se kam karna chahti hun
Https//www.ggu.ac.in ये कौन सी wabesite है भाई जिसमें cg WCD की VACANCY निकली है
एक तो PDF DOWNLOAD नहीं होता ऊपर से WABESITE भी GURU GHASIDAS UNIVERSITY के लिए OPEN होता है
HMARE GRUP ME PDF DALA HAI CHEK KARE
Mai village nawgai post office biharpur tahasil biharpur district surajpur cg me work karna chahti huu