CG Mahila Bal Vikas Vacancy 2024: महिला एवं बाल विकास विभाग में निकली बम्पर भर्ती

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

CG Mahila Bal Vikas bharti 2024 छ.ग. महिला एवं बाल विकास विभाग में निकली 65 पदों पर भर्ती। छ.ग. के 17 जिलों में निकली संविदा भर्ती।

CG WCD Recruitment 2024: Check important dates, salary, age limit, last date to apply

CG WCD भर्ती 2024 सूचना : संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन भारत शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्वीकृत मिशन वात्सल्य योजना के प्रावधानों एवं स्वीकृति अनुसार योजना के क्रियान्वयन हेतु जिला बाल संरक्षण इकाई के विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती के लिए पात्र आवेदकों से दिनांक 28/11/2024 तक आवेदन आमंत्रित है। उक्त पदों पर भर्ती के लिये आवेदन संबंधित जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी / जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग को प्रेषित करना होगा। पदों एवं आवेदन प्रक्रिया का विवरण निम्नानुसार है :-

महिला एवं बाल विकास (छ०ग०) में विभिन्न पदों पर भर्ती 2024

रिक्त पदों की अधिक जानकरी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े व अवलोकन करे | जैसे आयु सीमा, वेतन/वेतनमान, रिक्ति और अन्य विवरण नीचे दिए गए हैं।

CG WCD Recruitment 2024 Notification IN Hindi

CG Mahila Bal Vikas Vacancy 2024 Notification Details

संस्था का नाम(महिला एवं बाल विकास) (छ.ग.)
पद का नामविभिन्न
पदों की संख्या65
कैटेगरीसंविदा नौकरी
आवेदन मोडऑफलाइन
नौकरी स्थान(छ.ग.)
अंतिम तिथि 28 नवम्बर 2024
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://cgstate.gov.in/
CG WCD Recruitment 2024

रिक्त पदों का विस्तृत विवरण

पद नामजिला
जिला बाल संरक्षण अधिकारीबालोद, बिलासपुर , दंतेवाडा , कांकेर , रायगढ़ ,
संरक्षण अधिकारी संस्थागतबालोद , बलरामपुर, बेमेतरा , दंतेवाडा , कांकेर,
विधिक सह परिवीक्षाबालोद , दंतेवाडा ,
सामाजिक कार्यकर्ताबालोद, बलरामपुर,दंतेवाडा , कांकेर , कोरबा , कोरिया , महासमुंद , सुकमा , रायगढ़ , सूरजपुर ,
लेखापालबस्तर, दंतेवाडा , कांकेर, कोरबा , सुकमा ,
डाटा एंट्री ऑपरेटरबालोद , बीजापुर, दंतेवाडा , धमतरी, कोरबा,
आउट रिच वर्करबालोद, बस्तर, बेमेतरा , बिलासपुर, दंतेवाडा , धमतरी, जशपुर, कांकेर, कोंडागांव , कोरबा, कोरिया , महासमुंद , सुकमा , सूरजपुर
डाटा एनालिस्टबिलासपुर , जशपुर, कोंडागांव,
परामर्शदातासुकमा , कांकेर,
CG Mahila Bal Vikas bharti 2024

इन जिलो में हो रही है भर्तिया लिस्ट

जिलापद संख्या
बालोद08
बलरामपुर02
बस्तर02
बेमेतरा04
बीजापुर01
बिलासपुर05
दंतेवाडा09
धमतरी02
जशपुर02
कांकेर07
कोंडागांव03
कोरबा04
कोरिया02
महासमुंद02
सुकमा06
रायगढ़02
सूरजपुर03
कुल65
CG Mahila Bal Vikas bharti 2024

शैक्षणिक योग्यता क्या है

  • पदानुसार 12वीं से स्नातक तक योग्यता अनिवार्य है। इसके अलावा, कंप्यूटर ज्ञान और संबंधित अनुभव होना चाहिए।
  • सभी पदों की योग्यता आलग अलग है अधिक जानकरी के लिए Official Notification देखे

आयु सीमा

  • आयु सीमा 21 से 35 वर्ष

छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी को आयु सीमा में छूट के संबंध में छूट की पात्रता होगी किन्तु सभी छूटों को मिलाकर अधिकतक आयु सीमा 40 वर्ष से अधिक नहीं होगी ।

सैलरी कितना है

पदों के नामसैलरी
वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ18900/-44,000
CG WCD Vacancy 2024

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग 00/-
SC/ST/PwBD/Women00/-
CG WCD Vacancy 2024

आवेदन की अंतिम  तिथि / Important date

उम्मीदवारों से दिनांक 28 नवंबर 2024  तक ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किया जा रहा हैं |

आवेदन की प्रारंभिक तिथि28/10/2024
आवेदन की अंतिम तिथि28 नवंबर 2024 
CG WCD Vacancy 2024

चयन प्रक्रिया क्या है

  • मेरिट सूचि, दस्तावेज सत्यापन, साक्षात्कार

आवेदन कैसे करें?

  • आवेदन के संबंध में निर्देश निम्नानुसार है।
  • 1 आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में जमा किया जावे। अपूर्ण / अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र अमान्य कर दिये जायेंगे एवं इस संबंध में अभ्यर्थियों को कोई सूचना नहीं दी जायेगी ।
  • 2 प्रत्येक पद के लिए पृथक-पृथक आवेदन देना होगा । लिफाफे के ऊपर एवं आवेदन पत्र में पद का नाम, जिसके लिये आवेदन किया जा रहा है, लिफाफे के ऊपर प्रेषक का नाम एवं पत्र व्यवहार का पता स्पष्ट रूप से अंकित होना चाहिए, अन्यथा आवेदन निरस्त किया जा सकता है।
  • .3 आवेदन पत्र कार्यालयों में सीधे स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक/ स्पीडपोस्ट/ कोरियर के माध्यम से ही स्वीकार होंगे ।
  • 4 आवेदन पत्र के साथ वांछित प्रमाण-पत्र एवं अन्य दस्तावेज़ स्वयं द्वारा अभिप्रमाणित होना चाहिए।
  • 5 निर्धारित अर्हता एवं शर्तों को पूरा न करने पर चयन के किसी भी स्तर पर आवेदक का आवेदन पत्र निरस्त कर उनकी उम्मीदवारी समाप्त की जा सकेगी ।
  • 6 आवेदक द्वारा प्रस्तुत किये गये समस्त अभिलेख सत्यापन में जाली / गलत पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जावेगी | चयन संबंधी विवाद की दशा में नियोक्ता का निर्णय अंतिम होगा ।
  • 7. विज्ञापन की विस्तृत जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के सूचना पटल पर एवं वेबसाईट www.cgwcd.gov.in एवं www.cgstate.gov.in पर देखी जा सकती है।
  • 8. आवेदक द्वारा आवेदन पत्र में सही पता, ई-मेल आईडी व मोबाईल नं. का उल्लेख किया जावे, ताकि चयनित अभ्यर्थियों को सूचना दी जा सके ।

इच्छुक उम्मीदवारों को https://cgstate.gov.in/ वेबसाइट को जरुर चेक करें। ऑफलाइन माध्यम से आवेदन भरने के लिए विस्तृत निर्देश उपर्युक्त वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आवेदन जमा करने का कोई अन्य तरीका/तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा।

पदों की अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है।

विषयसुचना
विभागीय विज्ञापन क्लिक हियर
विभागीय वेबसाइट https://cgstate.gov.in/

नौकरी से सम्बंधित जानकारी के लिए नीचे कमेन्ट करें

17 thoughts on “CG Mahila Bal Vikas Vacancy 2024: महिला एवं बाल विकास विभाग में निकली बम्पर भर्ती”

  1. mai 12 th pass hu or computer ka besic pata h or mai banglore ke RAYMON COMPNY me job kar chuki hu aagnbadi me 6month tak sahaika ka kam ki hu mere liye koi job ho to please mujhe bataiye full

    Reply

Leave a Comment