CG WCD Bharti 2024: छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग में 49 पदों पर भर्ती 2024

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

CG WCD Recruitment 2024 छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग भर्ती

किशोर न्याय (बालको की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 यथा संशोधित 2021 तथा किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) आदर्श नियम 2016 यथा संशोधित 2022 के प्रावधानों के अनुसार किशोर न्याय बोर्ड में सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा बालक कल्याण समितियों मे रिक्तियों की पूर्ती हेतु अध्यक्ष एवं सदस्यों का चयन कर समिति का गठन / पुर्नगठन किया जाना है। इस हेतु निर्धारित अर्हताओं / अनर्हताओं के प्रकाश में पात्र आवेदकों से दिनांक 15/07/2024 तक आवेदन आमंत्रित हैं।

cg mahila evam bal vikas vibhag vacancy 2024

पदों की संख्या – 49

1. बालक कल्याण समिति के अध्यक्ष तथा सदस्य की रिक्तियों का विवरण

जिले का नाम अध्यक्षसदस्य
गौरेला – पेण्ड्रा – मरवाही01
सारंगढ़01
बिलाईगढ़ 01
सक्ति 01
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई 01
मोहला – मानपुर अं. चौकी01
भरतपुर मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी
भरतपुर
रायपुर
सुकमा
07 पद 28 पद

जिले का नाम गौरेला-पेण्ड्रा – मरवाही सारंगढ़-बिलाईगढ़ सक्ति | खैरागढ़-छुईखदान-गंडई मोहला-मानपुर-अं.चौ भरतपुर मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी सुकमा दंतेवाड़ा कोण्डागांव महासमुंद कुल योग योग :-

किशोर न्याय बोर्ड के लिए सामाजिक कार्यकर्ता का रिक्त पदों का विवरण

जिले का नाम रिक्त पद
गौरेला – पेण्ड्रा – मरवाही01
सारंगढ़01
बिलाईगढ़ 01
सक्ति 01
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई 01
मोहला – मानपुर अं. चौकी01
भरतपुर मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी
रायपुर
सुकमा
14 पद

शैक्षणिक योग्यता – बाल मनोविज्ञान/मनोचिकित्सा/समाज विज्ञान/विधि क्षेत्र में से किसी एक पर डिग्री हो अथवा शिक्षा, स्वास्थ्य या कल्याण कार्यकलापों में बालकों के साथ कार्य करने का काम से काम 07 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

आयु सीमा – 18 से 60वर्ष

आवेदन की तिथि

  • 15-06-2024
  • 15-07-2024

चयन संबंधी समस्त जानकारी समय समय पर विभागीय वेबसाईट पर अपलोड की जायेगी। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि अद्यतन जानकारी के लिए www.cgstate.gov.in अथवा www.cgwcd.gov.in का अवलोकन करते रहें । उपरोक्त विज्ञापन में कोई लिपिकीय त्रुटि की स्थिति में सुधार संभव होगा।

आवेदन कैसे करे

आवेदन प्रेषित करने का पता – संचालनालय, महिला एवं बाल विकास विभाग, ब्लॉक 01, — 492002 | द्वितीय तल, इन्द्रावती भवन, अटल नगर, नवा रायपुर (छ.ग.) पिन कोड 8. आवेदन पत्र कार्यालय में सीधे स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक / स्पीडपोस्ट / कोरियर के माध्यम से ही स्वीकार होंगे। आवेदन के साथ स्वयं का पता लिखा हुआ 10 रूपये का डाक टिकट लगा हुआ एक कोरा लिफाफा भी संलग्न करें।

आवेदक का आवेदन दिनांक 15/07/ 2024 को सायं 5:30 बजे तक अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाना चाहिए । इसके पश्चात् प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जावेंगे। 10. प्राप्त आवेदनों के संबंध में गठित समिति का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा ।

विज्ञापन की विस्तृत जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के सूचना पटल पर एवं वेबसाइट www.cgstate.gov.in अथवा www.cgwcd.gov.in पर देखी जा सकती है। 1

अधिक जानकारी के लिए विभागीय पोर्टल cgwcd.in पर अवलोकन कर सकते है ।

Titlefile
recruitmentclick here
व्हाट्सएप ग्रुपज्वाइन here

12 thoughts on “CG WCD Bharti 2024: छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग में 49 पदों पर भर्ती 2024”

Leave a Comment