CG MGNREGA Lokpal Bharti 2024 छग पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 17 जिलों में लोकपाल पदों की भर्ती, वेतन 45000 प्रति माह
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत् जिला- गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही, राजनांदगाँव, दंतेवाड़ा, सरगुजा, जांजगीर-चाँपा, कबीरधाम, बलरामपुर- रामानुजगंज, जशपुर, महासमुंद, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कांकेर, रायगढ़, बस्तर एवं कोरबा हेतु लोकपाल पद के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाना है, इस हेतु विज्ञापन सूचना एवं आवेदन पत्र प्रारूप संलग्न कर प्रेषित है।
CG MGNREGA Lokpal Recruitment 2024
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत् राज्य के 16 जिलों में लोकपाल की नियुक्ति हेतु राज्य स्तर पर आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।
- पद का नाम:- लोकपाल
- रिक्त पदों की संख्या :- 16
जिले का विवरण:- गौरेला – पेन्ड्रा – मरवाही, राजनांदगाँव, दंतेवाड़ा, सरगुजा, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम, बलरामपुर-रामानुजगंज, जशपुर, महासमुंद, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कांकेर, रायगढ़, बस्तर एवं कोरबा ।
संस्था का नाम | छत्तीसगढ़ महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी |
पद का नाम | लोकपाल |
पदों की संख्या | 16 |
कैटेगरी | संविदा नौकरी |
आवेदन मोड | वॉक इन इंटरव्यू |
नौकरी स्थान | (छ.ग.) |
अंतिम तिथि | 14-11-2024 |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://cgstate.gov.in/ |
शैक्षणिक योग्यता क्या है
- आवेदक की आयु 66 वर्ष से कम होनी चाहिए |
- लोक प्रशासन , विधि, अकादमिक , समाजकार्य या प्रबंधक में से किसी एक में न्यूनतम 10 वर्षो का अनुभव |
1) किसी भी विधि के अंतर्गत दोषी सिद्ध हुआ हो ।
2) किसी अन्य ऐसे व्यवसाय / आजीविका से जुड़ा / जुड़ी हो, जिससे आवेदित पद के कार्यों के लिए आवश्यक समय व ध्यान न दे सके ।
3) महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम एवं भारत सरकार, ग्रामीण विकास मंत्रालय/विभाग, कृषि भवन, नई दिल्ली, के परिपत्र क्रमांक M- 11015/112022-RE-III (380157), दिनांक 20 मार्च, 2023 द्वारा जारी Revised guidelines on Ombudspersons and Appellate authority – reg. में उल्लेखित निर्धारित पात्रता एवं अनुभव शर्तों को पूरा नहीं करता/करती हो ।
सैलरी कितना है
- रु.45,000 प्रति माह
आयु सीमा
- 65 वर्ष से अधिक नहीं
अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है।
विषय | सुचना |
विभागीय विज्ञापन | Download |
विभागीय वेबसाइट | https://cgstate.gov.in/ |
आवेदन कैसे करे
अर्हताकारी एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन दिनांक 14.11.2024 अपरान्ह 5:30 बजे तक आमंत्रित किये जाते है। अधिक जानकारी के लिए https://cgstate.gov.in/ इस वेबसाइट पर जाए या विभागीय विज्ञापन देखे
I love the Lokpal job