छत्तीसगढ़ नगर सेना, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा भर्ती 2025 Chhattisgarh Home Guard Recruitment 2025– Notification Released for 295 Vacancies
CG Nagar Sena Agnishaman Bharti 2025
CG Home Guard Vacancy 2025: सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए अब उनके सपने को पूरा करने का समय आ चुका है. छत्तीसगढ़ शासन ने अग्निशमन एवं आपातकालीन विभाग छत्तीसगढ़ में होनहार महिला पुरुष उम्मीदवारों के लिए विभाग ने (Chhattisgarh Home Guard Vacancy 2025) पद का नाम – स्टेशन ऑफिसर (उप निरीक्षक), वाहन चालक, वाहन चालक कम ऑपरेटर, फायर मेन, स्टोर कीपर, मैकेनिक, वाचरूम ऑपरेटर, वायरलैस ऑपरेटर (संविदा) पदों पर नौकरियां निकाली हैं. अधिसूचना में बतया गया है की नगर सेना, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा भर्ती के 295 पद है जो इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर अपना ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.
Cg Home Guard Recruitment 2025 सरकारी जॉब न्यूज़ ग्रुप – ज्वाइन
CG Nagar Sainik Bharti 2025 के लिए रिक्त विवरण, आवेदन फॉर्म, आयु सीमा दक्षता, वेतनमान आदि की गहन अध्ययन करके अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://cghged.gov.in या rojgarniyojan.in पर भर्ती से सम्बंधित pdf का अधयन करके नौकरी 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ नगर सेना की वेबसाईट https://cghged.gov.in पर दिनांक 01.07.2025 से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। छत्तीसगढ़ CG Nagar Sainik Vacancy 2025 भर्ती से जुड़े नौकरी विज्ञापन PDF नीचे में निर्देशित है. आवेदन फॉर्म भरने से पहले एक बार विज्ञापन PDF का अवलोकन जरूर कर लें ताकि में कोई दिक्कत ना हो.
पदों की जानकारी एवं शैक्षणिक / योग्यताएँ, निर्धारित मापदण्ड निम्नानुसार है:-
राज्य | छत्तीसगढ़ |
संस्था का नाम | अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएँ |
पद का नाम | स्टेशन ऑफिसर (उप निरीक्षक), वाहन चालक, वाहन चालक कम ऑपरेटर, फायर मेन, स्टोर कीपर, मैकेनिक, वाचरूम ऑपरेटर, वायरलैस ऑपरेटर |
पदों की संख्या | 295 पद |
कैटेगरी | नौकरी |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
नौकरी स्थान | छत्तीसगढ़ |
अंतिम तिथि | 31.07.2025 |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://cghged.gov.in/ |
छत्तीसगढ़ नगर सेना भर्ती आयु सीमा पात्रता मानदंड 2025
आयु सीमा | 19 – 40 वर्ष |
सरकारी जॉब न्यूज़ ग्रुप – ज्वाइन
सीजी नगर सेना तिथियां 2025 | CG Home Guard Vacancy Dates 2025
- ऑनलाईन आवेदन भरने की प्रारंभिक तिथि – 1 जुलाई 2025
- ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि –
- त्रुटि सुधार हेतु – 10 अगस्त 2025
छत्तीसगढ़ नगर सेना भर्ती योग्यता पात्रता मानदंड 2025
- सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जाति के लिये 12 प्रणाली के अंतर्गत 10वीं कक्षा अथवा हायर सेकेण्ड्री परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।.
- आत्मसमर्पित अथवा नक्सल पीड़ित व्यक्तियों या उनके परिवार के सदस्यों को नगर सेना के पद पर नियुक्ति हेतु समस्त वर्ग के अभ्यर्थियों के लिये अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए ।
- किसी भी वर्ग के उम्मीदवार की आयु भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के दिनांक अर्थात् 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष से कम और28 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
छत्तीसगढ़ नगर सेना रिक्ति पद 2025
पद का नाम | शैक्षणिक योग्यता |
---|---|
स्टेशन ऑफिसर | मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अग्निशमन में बीएससी/ बीई की उपाधि या समकक्ष डिग्री। |
वाहन चालक | कक्षा 12वीं उत्तीर्ण तथा भारी मोटर वाहन चालन का लाइसेंस होना चाहिए । |
वाहन चालक कम ऑपरेटर | कक्षा 12वीं उत्तीर्ण तथा भारी मोटर वाहन चालन का लाइसेंस होना चाहिए । |
फायर मैन | आवेदक को कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। |
स्टोर कीपर | आवेदक को कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। |
मैकेनिक | कक्षा 12वीं तथा डीजल मैकेनिक ट्रेड में ITI डिप्लोमा। |
वाचरूम ऑपरेटर | कक्षा 12वीं पास तथा प्रशिक्षित नगर सैनिक हो। |
वायरलेस ऑपरेटर (संविदा) | कक्षा 12वीं तथा प्रशिक्षित वायरलेस ऑपरेटर सहित नगर सैनिक होना चाहिए। |
पद का नाम | पदों की संख्या |
नगर सेना | |
कुल | 295 |
सीजी नगर सेना आवेदन शुल्क 2025
कैटेगरी | शुल्क |
जनरल/ओबीसी | 300 |
SC/ ST कैंडिडेट | 200 |
छत्तीसगढ़ नगर सेनावेतन 2025
पद का नाम | सैलरी |
नगर सेना | 19000 से 35000 तक |
आवेदन कैसे करें
छत्तीसगढ़ नगर सेना की आधिकारिक वेबसाइट https://cghged.gov.in/ में जाकर भर्ती से जुड़ी नोटिफिकेशन अवलोकन करें. उसके बाद छत्तीसगढ़ नगर सेना ऑनलाइन फॉर्म लिंक को क्लिक करें. नया पेज ओपन होते ही उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी दर्ज करें. सभी डिटेल्स भरने के बाद सबमिट बटन को क्लिक करें.
अधिक जानकारी के लिए एनआईसी पोर्टल https://cghged.gov.in/ या rojgarniyojan.in पर अवलोकन कर सकते है ।
विषय | सुचना |
विभागीय विज्ञापन | क्लिक हियर |
आवेदन फॉर्म | क्लिक हियर |
विभागीय वेबसाइट | https://cghged.gov.in/ |
व्हाट्सएप ग्रुप | ज्वाइन |
टेलीग्राम | ज्वाइन |
नगर सेना भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा
चयन/भर्ती हेतु पात्रता: सीधी भर्ती / चयन हेतु पात्र होने के लिए, अभ्यर्थी को निम्नलिखित शर्तें पूरी करनी होगी, अर्थात्ः-
(i) शारीरिक अर्हता :- (क) पुरूष अभ्यर्थियों के लिए ऊँचाई -महिला अभ्यर्थियों के लिए ऊँचाई 168 से.मी. या अधिक। 153 से.मी. या अधिक ।
(ख) अभ्यर्थियों में किसी प्रकार की शारीरिक निःशक्तता नहीं होनी चाहिए।
(ग) सीना-बिना फुलाये 81 से.मी. फुलाने पर 86 से.मी. “अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों के लिये बिना फुलाये 76 से.मी. फुलाने पर 81 से.मी.” सीना फुलाने एवं बिना फुलाने में दोनों के बीच का अंतर न्यूनतम 5 से.मी. का होना चाहिए तथा इस संबंध में कोई छूट नही दी जायेगी। महिला अभ्यर्थी इस शारीरिक अर्हता / परीक्षा से मुक्त होगी ।
अभ्यर्थी के घुटनों को एक साथ जुड़ा हुआ नहीं होना चाहिये एवं पैर सपाट नही होना चाहिए। अभ्यर्थी को चिकित्सीय दृष्टि से योग्य होना चाहिए। अभ्यर्थी को दृष्टि से संबंधित कोई भी बीमारी / विकार नही होना चाहिये । चश्में के बिना एक आंख की दृष्टि 6/9 से कम नही होना चाहियें और दूसरी आंख की दृष्टि 6/12 से कम नही होनी चाहिए। अभ्यर्थी को सभी रंगों के लिये स्पष्ट दृष्यता होना चाहिये और वर्णाधता नही होनी चाहिये। अभ्यर्थी को किसी भी गंभीर बीमारी से ग्रस्त नही होना चाहिए। अभ्यर्थी को सुनने में समस्या नही होना चाहिये।
नगर सेना भर्ती लिखित परीक्षा
शारीरिक प्रवीणता टेस्ट में निर्धारित न्यूनतम अंक या उससे अधिक अंक पाने वाले सभी अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण की परीक्षा अर्थात् लिखित परीक्षा में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जावेगा । लिखित परीक्षा 100 अंको की होगी तथा इसकी समयावधि 2 घंटे की होगी। इसमें सामान्य ज्ञान, बुद्धि क्षमता, विश्लेषण क्षमता तथा अंक गणित के प्रश्न पूछे जावेंगे, जो वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। इस परीक्षा में भी अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 50 प्रतिशत एवं अनु० जाति, अनु०जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा ।
नगर सेना भर्ती के लिये पात्रता एवं शर्ते
- उम्मीदवार को संबंधित जिले का मूलनिवासी होना चाहिए।
- इसके लिए सक्षम अधिकारी का मूल निवासी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना उम्मीद्वार के लिए आवश्यक होगा ।
- उम्मीदवार का छत्तीसगढ़ राज्य के किसी भी जिला रोजगार कार्यालय मे जीवित पंजीयन होना आवश्यक है।
- उम्मीदवार का आचरण पूर्ववत् अच्छा होना चाहिए ।
नगर सेना भर्ती वेतनमान
- यह नियमित शासकीय सेवक नहीं होंगे।
- नियमित शासकीय सेवक की परिधि में नहीं आने से इन्हें नियमित वेतनमान की पात्रता नहीं होगी ।
- इन्हें छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समय-समय पर स्वीकृत मानदेय व अन्य भत्ते ही प्राप्त होंगे।
नगर सेना भर्ती बोनस अंक –
- जिसने विद्यालय / महाविद्यालय का कम से कम संभाग स्तरीय / विश्वविद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सदस्य के रुप में पिछले तीन वर्षों में कभी भी प्रतिनिधित्व करते हुए टीम अथवा व्यक्तिगत स्पर्धा में कोई पदक प्राप्त किया हो । – 05 अंक
- नाविक, तैराक एवं गोताखोर चयन समिति द्वारा कौशल परीक्षा उपरांत संतुष्ट होने पर बोनस अंक दिए जावेंगे। – 10 अंक
- एन.सी.सी. “सी” प्रमाण पत्र धारी – 05 अंक
- ड्रायविंग लाइसेंस हैवीवाहन 05 अंक
- नाई, धोबी, कुक, मोची, दर्जी, राज मिस्त्री, प्लम्बर और माली (इनमें से किसी एक ट्रेड के लिये) चयन समिति द्वारा कौशल परीक्षा उपरांत संतुष्ट होने पर बोनस अंक दिए जायेंगे। 05 अंक
छत्तीसगढ़ नगर सेना परीक्षा कट ऑफ 2025
हर साल छत्तीसगढ़ शासन अग्निशमन एवं आपातकालीन विभाग ने एक कट ऑफ जारी करता है जिसे उम्मीदवारों द्वारा साफ़ करने की आवश्यकता होती है। नोटिफिकेशन प्रदर्शित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर कट ऑफ चेक करते रहें। यहां कुछ कारक दिए गए हैं जो बोर्ड द्वारा जारी कट ऑफ को प्रभावित करते हैं :
- जितने आवेदन आ रहे हैं।
- परीक्षा का कठिनाई स्तर।
- सीजी नगर सैनिकपद के लिए जारी रिक्तियों की संख्या।
छत्तीसगढ़ नगर सेना भर्ती परीक्षा 2025 की तैयारी कैसे करें?
निर्धारित निलेबस के हिसाब से तैयारी करे उम्मीदवारों को सीजी नगर सेना परीक्षा (Chhattisgarh Home Guard Exam in Hindi) को सुचारू रूप से पास करने में मदद करेगी।
- चयन होने के लिए 100 अंक एवं लिखित परीक्षा 100 अंक तथा बोनस 20 अंक (केवल पात्रतानुसार) कुल पूर्णांक 220 अंक के आधार पर चयन सूची तैयार की जावेगी
- अपना शरीर स्वस्थ रखें
- लम्बी कूद, उंची कूद,100 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़ का अभ्यास करे
छत्तीसगढ़ नगर सैनिक भर्ती – FAQs
Q1. छत्तीसगढ़ नगर सेना भर्ती 2025 के लिए आवेदन कब चालु है?
जवाब – 1 जुलाई से
Q2.छत्तीसगढ़ नगर सेना भर्ती 2025 भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि कब है?
जवाब – 31-07-2025
Q3. छत्तीसगढ़ नगर सेना भर्ती 2025 का वेतन कितना है?
जवाब – 20,000
Q4. छत्तीसगढ़ नगर सेना भर्ती 2025 के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?
जवाब – अभियार्थी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
छत्तीसगढ़ नगर सेना भर्ती 2025 के लिए योग्यता क्या है ?
12वी पास
Mai store keeper banna chahti hu ……..