नारायणपुर में अतिथि शिक्षक भर्ती 2024

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

विज्ञापन / संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण, ( प्रशिक्षण पक्ष ) इन्द्रावती भवन, ब्लॉक नं. 04 प्रथम तल, अटल नगर नवा रायपुर द्वारा मेहमान प्रवक्ताओं हेतु जारी विभिन्न आदेशों व निर्देशों तथा संयुक्त संचालक (प्रशिक्षण), औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाऐं क्षेत्रीय कार्यालय जगदलपुर के आदेशानुसार जिला – नारायणपुर में संचालित विभिन्न शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारियों के रिक्त पदों के विरूध्द व्यवसायों/विषयों के लिये प्रशिक्षण सत्र 2024-25 के लिए मेहमान प्रवक्ता हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता है। आवेदन निर्धारित प्रारूप में स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक अथवा स्वयं उपस्थित होकर कार्यालय प्राचार्य शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नारायणपुर, जिला- नारायणपुर छ. ग. – 494661 में आवेदन कर सकते है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20.07.2024 को सांय 5:00 बजे तक है।

पदों की जानकारी एवं शैक्षणिक / तकनीकि योग्यताएँ, निर्धारित मापदण्ड निम्नानुसार है:-

1. पदों की जानकारी:-

पद का नामपद की संख्या
हिंदी स्टेनोग्राफी01
फिटर01
वर्कशॉप कैलकुलेशन01
कु पद 03

आवेदन की तिथि

  • 01.07.2024 से दिनांक 20.07.2024 तक

आवेदन फ़ीस

  • निशुल्क है

आयु सीमा

  • 18 से 40 वर्ष तक

सैलरी

  • 15000

योग्यता

  • मानता प्राप्त विद्यालय से 11वी पास और समकक्ष योग्यता होनी चाहिये जैसे हिंदी स्टेनोग्राफी के लिए कम्प्यूटर

अंको का निर्धारण एवं चयन प्रक्रियाः-

क. जिन पदों के लिए सी. टी. आई. / ए. टी. आई. आवश्यक है, उन पदों के लिए एक वर्षीय सी.टी. आई./ए.टी.आई. उत्तीर्ण प्रमाण पत्रधारी के एटीआई / सीटीआई (परीक्षा) की अंकसूची के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

ख. सी.टी.अई./ए.टी.आई. उत्तीर्ण प्रमाण पत्रधारी उपलब्ध न होने की स्थिति में निर्धारित तकनीकि योग्यताधारी अभ्यार्थी के चयन की कार्यवाही उनके तकनीकि योग्यता के आधार पर की जाएगी।

ग. हिन्दी स्टेनोग्राफी व्यवसाय के लिए कौशल परीक्षा के 30 अंक एवं वांछित अर्हता का 70 प्रतिशत अंक निर्धारित है।

नियम एवं शर्ते

1. प्रचलित सेवा भर्ती नियम में उल्लेखित तकनीकि योग्यता के प्राप्तांकों के आधार पर चयन सूची तैयार की जावेगी ।

2. प्रचलित सेवा भर्ती नियम में जिन पदों के लिये सी. टी.अई./ए. टी. आई. आवश्यक है उन पदों के लिए एक वर्षीय सी. टी. आई. / ए.टी.आई. उत्तीर्ण प्रमाण पत्रधारी उपलब्ध न होने की स्थिति में निर्धारित तकनीकि योग्यताधारी आवेदकों के चयन की कार्यवाही उनके तकनीकि योग्यता के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

3. मेहमान प्रवक्ताओं को आवश्यकतानुसार या एक प्रशिक्षण सत्र हेतु आमंत्रित किया जायेगा । मेहमान प्रवक्ता द्वारा दिया जा रहा प्रशिक्षण कार्य संतोषप्रद नहीं होने अथवा आचरण संतोष जनक नहीं के स्थिति में उसे सुनवाई का अवसर दिया जाकर स्पष्ट कारण दर्शाते हुए प्रशिक्षण कार्य जारी रखने अथवा पृथक करने का निर्णय संबंधित प्राचार्य / संस्था प्रमुख द्वारा लिया जा सकेगा ।

4. शासन द्वारा नियमित/स्थानांतरित/संविदा / पदस्थापना किये जाने की स्थिति में उन पदों पर आमंत्रित मेहमान प्रवक्ताओं की सेवाऐं स्वतः समाप्त हो जायेगी ।

5. मेहमान प्रवक्ता आमंत्रित करने प्रक्रिया के शासन दौरान द्वारा की नियमित/स्थानांतरित / संविदा / पदस्थापना किये जाने की स्थिति में उस पद के विरूध्द मेहमान प्रवक्ता आमंत्रित करने की प्रक्रिया स्वतः समाप्त हो जायेगी ।

6. यदि किसी आवेदक को मेहमान प्रवक्ता के रूप में एक से अधिक संस्थाओं / व्यवसायों / विषय के लिए आमंत्रित किया जाता है, तो किसी एक स्थान पर उपस्थित होने में उक्त आवेदक का शेष अन्य संस्थाओं/व्यवसायों/ विषय पर चयन स्वयं निरस्त माना जायेगा ।

7. पृथक-पृथक संस्थाओं / व्यवसायों / विषय के लिए पृथक-पृथक आवेदन जमा करना होगा ।

8. मेहमान प्रवक्ताओं को प्रशिक्षण कार्य के लिए प्रतिघण्टा 140 / – ( एक सौ चालीस रूपये) की दर से प्रति कार्य दिवस अधिकतम 5 घण्टें का मानदेय का प्रावधान है। प्रतिमाह अधिकतम 15000/- ( पन्द्रह हजार रूपये) मानदेय देय होगा । जो कि समय-समय पर शासन द्वारा जारी दर के अनुसार परिवर्तनीय होगा। मेहमान प्रवक्ता को माह के कार्य दिवस में अनुपस्थित होने पर निर्धारित मानदेय में कलौनी की जायेगी।

अधिक जानकारी के लिए जिला नारायणपुर के एनआईसी पोर्टल rojgarniyojan.in पर अवलोकन कर सकते है ।

Titlefile
recruitmentclick here

आवेदन कैसे करे

आवेदन निर्धारित संलग्न प्रपत्र में दिनांक 20.07.2024 को सांय 5:00 बजे तक अथवा इसके पूर्व स्वयं उपस्थित होकर अथवा स्पीड पोस्ट द्वारा शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नारायणपुर, जिला-नारायणपुर छ. ग. – 494661 में जमा किया जा सकता है। अंतिम तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जायेगा। लिफाफे के ऊपर / आवेदन प्रपत्र में संस्था एवं व्यवसाय का नाम उल्लेख करना आवश्यक है।

आवेदक की न्यूनतम आयु दिनांक 01.01.2024 की स्थिति में 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए। वांछित प्रमाण पत्रों जैसे- शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, तकनीकि योग्यता एटीआई / सीटीआई एवं निवास प्रमाण पत्र तथा अन्य योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र जिनके आधार पर आवेदन प्रस्तुत किया जा रहा कि स्व-सत्यापित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है। आवेदन पत्र के साथ संलग्न शपथ पत्र सादे कागज में प्रस्तुत किया जाना है।

अपूर्ण, अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र अमान्य कर दिये जायेंगे तथा इस संबंध में उम्मीदवारों को सूचना नहीं दी जायेगी।

मेहमान प्रवक्ताओं के चयन अनुमोदन सूची प्रदर्शित हो जाने के दिनांक से निर्धारित की गई अवधि तक मुख्य सूची के उम्मीदवार को कार्य पर उपस्थित होने का अवसर रहेगा। उसके बाद चयन अनुमोदन सूची के अगले सरल क्रमांक को अवसर दिया जायेगा तथा इसी क्रम से अन्य आवेदकों को अवसर दिया जावेगा।

चयन सूची संस्था के सूचना पटल पर प्रदर्शित की जावेगी । दूरभाष द्वारा सूचना के आधार पर आमंत्रण स्वीकारते हुए प्रशिक्षण कार्य सम्पन्न कराना होगा। आवेदन पत्र में आवेदक अपना मोबाईल नम्बर सही एवं स्पष्ट लिखे । दिये गए मोबाईल नम्बर पर संपर्क न होने की स्थिति में स्वयं जिम्मेदार होगा ।

आवेदक के पास किसी व्यवसाय / विषय के पद के लिए एक से अधिक निर्धारित तकनीकि योग्यता प्रमाण पत्र जैसे- राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र / राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र / इंजीनियरिंग में उपाधि/इंजीनियरिंग में पत्रोपाधि आदि उत्तीर्ण होने की स्थिति में जिस प्रमाण पत्र / अंकसूची में अंक सर्वाधिक होंगे उसके आधार पर सूची तैयार की जायेगी ।

Leave a Comment